Airtel New Recharge Plan : नमस्कार दोस्तों एयरटेल एवं जिओ टेलीकॉम कंपनी के द्वारा रिचार्ज प्राइस को बढ़ा दिया गया है। इसी के साथ एयरटेल ने अपने न्यू रिचार्ज प्लांस को लांच किया है। इन प्लांस के बारे जानकारी प्राप्त करके एयरटेल प्लांस का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि इसमें आपको एयरटेल 5G टेक्नोलॉजी मिलती है।
जिससे की आप बेहतरीन नेटवर्क के साथ इंटरनेट की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको एयरटेल न्यू रिचार्ज प्लांस के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। जिससे कि आप एयरटेल प्लांस के अनुसार रिचार्ज करके कॉलिंग एवं इंटरनेट का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
Airtel New Recharge Plan
एयरटेल टेलीकॉम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है, जो कि एशिया एवं अफ्रीका के 20 देशों में उपलब्ध है। इस कंपनी के कस्टमर करोड़ों की संख्या में उपलब्ध है, जिससे कि यह कंपनी टेलीकॉम फील्ड की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक है। इसी के साथ आपको बता दें की हाल ही में कंपनी के द्वारा रिचार्ज प्राइस को बढ़ाया गया है, जिसके कारण इसके न्यू रिचार्ज मार्केट में लांच किए गए हैं।
भारत में एयरटेल की 5G टेक्नोलॉजी उपलब्ध है, इसीलिए कंपनी के द्वारा 5G के वास्ते अलग से रिचार्ज प्लांस लॉन्च किए गए हैं। इसमें हम आपको एयरटेल कंपनी के सभी न्यू Plans के बारे में जानकारी देंगे, जिससे कि आप एयरटेल के New Recharge Plans को समझ पाएंगे।
एयरटेल Data रिचार्ज प्लान
एयरटेल के द्वारा हाल ही में बहुत से नए डाटा प्लांस को लांच किया गया है, जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है –
- 361 रूपए का प्लान – इस प्लान में आपको 361 रुपए के रिचार्ज पर 50 GB डाटा मिलता है। जिसकी कोई भी समय सीमा नहीं होती है, इसको आप अपनी सुविधा के अनुसार खर्च कर सकते हैं।
• 211 रूपए का प्लान – इस रिचार्ज प्लान पर 211 रूपए के रिचार्ज पर 30 दिनों के लिए 1 GB Data प्रतिदिन मिलता है।
• 181 रूपए का प्लान – इस रिचार्ज प्लान पर 181 रुपए का रिचार्ज कराने पर 15 GB Data मिलता है। इस डाटा को खत्म करने की समयावधि निश्चित नहीं है। इसको अपनी सुविधा अनुसार उपयोग कर सकते हैं।
• 161 रुपए का प्लान – इस रिचार्ज प्लान पर 161 रुपए में 12 GB Data मिलता है। इसकी समाप्ति की समय-सीमा निश्चित नहीं है
जन सेवा केंद्र खोलकर 50000 रूपये महीना कमाए, यहाँ देखें पूरी जानकारी
28 दिन के लिए रिचार्ज प्लान
- 549 रुपए का प्लान – इस रिचार्ज प्लान पर 549 रुपए में 3GB डाटा प्रतिदिन 28 दिनों तक मिलता है। इसी के साथ इस प्लान से STD & Roaming Calls कर सकते हैं। इसके अलावा Disney Plus का सब्सक्रिप्शन प्लान मिल जाता है।
- 449 रुपए का प्लान – इस प्लान पर एयरटेल प्रतिदिन 3GB Data एवं एसटीडी/रोमिंग काल सुविधा 28 दिनों के लिए देता है। इस प्लान पर अनलिमिटेड 5GB Data की सुविधा मिलती है।
- 349 रुपए का प्लान – इस प्लान पर 28 दिनों के लिए 1.5GB Data & STD/Roaming Call की सुविधा मिलती है। इसके अलावा Free Hello Tunes On Wynk का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।
- 299 रुपए का प्लान – इस प्लान पर 28 दिनों के लिए 1GB Data प्रतिदिन मिलता है। इसी के साथ कालिग सुविधा भी उपलब्ध है।
- 199 रुपए का प्लान – इस रिचार्ज प्लान पर 2GB Data एवं 28 दिनों के लिए कालिंग सुविधा मिल जाती है।
₹10000 की लागत से शुरू करें मोमोज का बिजनेस, होगी लाखों की कमाई
1 महीने के लिए रिचार्ज प्लान
- 429 रुपए का प्लान – इस प्लान पर 429 रुपए के रिचार्ज के माध्यम से 2.5 GB Data/Day & STD/Roaming Calling 1 महीने के लिए मिलती है। इसी के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है।
- 379 रुपए का प्लान – इस प्लान पर एयरटेल 379 रुपए के रिचार्ज पर 2GB Data/Day एवं एसटीडी/रोमिंग कालिंग की सुविधा 1 महीने के लिए देता है। इस पर भी 5G अनलिमिटेड डेटा मिलता है।
- 355 रुपए का प्लान – इस प्लान पर 25 डेटा के साथ कालिंग सुविधा उपलब्ध है। इस प्लान की अवधि 30 दिनों की है।
- 219 रुपए का प्लान – इस रिचार्ज प्लान पर 3GB डेटा के साथ 30 दिनों के लिए कालिंग सुविधा दी जाती है।
56 एवं 77 दिन के लिए रिचार्ज प्लान
- 838 रुपए का प्लान – Airtel कंपनी इस रिचार्ज प्लान पर 3GB Data Per Day & STD/Roaming Calling फीचर्स को 56 दिन की समयावधि के लिए देती है। इसमें आपको 5G अनलिमिटेड डेटा मिलता है।
- 649 रुपए का प्लान – इस रिचार्ज प्लान पर 2GB Data प्रतिदिन एवं कालिंग सुविधा 56 दिनों के लिए उपलब्ध होती है।
- 579 रुपए का प्लान – इस न्यू रिचार्ज पर 1.5 GB डाटा प्रतिदिन एवं 56 दिनों तक कालिंग सुविधा मिल जाती है।
- 799 रुपए का प्लान – कंपनी का यह प्लान 77 दिनों के लिए 1.5 GB प्रतिदिन डाटा और STD/Roaming काल सुविधा के साथ उपलब्ध हो जाता है।
84 एवं 90 दिन के लिए रिचार्ज प्लान
- 1199 रुपए का प्लान – यह प्लान 84 दिनों के लिए 2.5 GB Data/Day एवं कालिंग सुविधा देता है। इसमें आपको 5G अनलिमिटेड डेटा के साथ अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन प्लान मिल जाता है।
- 979 रुपए का प्लान – इस प्लान पर 2GB प्रतिदिन डाटा एवं कालिंग की सुविधा 84 दिनों तक मिलती है। इसी के साथ इसमें एयरटेल एक्सट्रीम प्ले एवं 5G डेटा अनलिमिटेड का आफर मिलता है।
- 859 रुपए का प्लान – इस रिचार्ज प्लान पर 1.5 GB/Data एवं कालिंग सुविधा 84 दिनों तक मिलती है। इसी के साथ Apollo 24/7 Circle की सुविधा भी उपलब्ध है।
- 929 रुपए का प्लान – इस प्लान पर 90 दिनों के लिए 1.5 GB प्रतिदिन डाटा एवं STD/Roaming Calling का लाभ मिलता है। इसके अलावा Wynk म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान भी उपलब्ध है।
365 दिन के लिए रिचार्ज प्लान
- 3999 रुपए का प्लान – इस रिचार्ज प्लान पर 2.5 GB Data/Day एवं अनलिमिटेड कालिंग सुविधा 365 दिनों के लिए उपलब्ध है। इसी के साथ 5G अनलिमिटेड डेटा सुविधा मिलती है।
- 3599 रुपए का प्लान – इस रिचार्ज प्लान के द्वारा 365 दिनों के लिए 2GB/Data एवं कालिंग सुविधा के साथ 5G अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलता है।
1999 रुपए का प्लान – इसमें आपको 365 दिनों के लिए 24 GB Data मिल जाता है। इसी के साथ अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।