Bank of Baroda Home Loan 2025 : यदि आप भी अपने और अपने परिवार के लिए नया घर बनवाने की सोच रहे है लेकिन आपके पास घर निर्माण हेतु उपयुक्त पैसे (राशि) नही है तो आपको इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि बैंक ऑफ बड़ोदा अपने ग्राहको को बहुत ही कम ब्याज दरों पर होम लोन की सुविधा दे रहा है।
आप चाहे तो इस बैंक से होम लोन लेकर घर निर्माण करवा सकते है। यह बैंक आवेदक की प्रोफ़ाइल के आधार पर महिलाओ, वरिष्ठ नागरिकों और NRI के लिए विशेष ब्याज दरें प्रदान करता है। होम लोन प्राप्त करने के पात्र होने के लिए बैंक ऑफ बड़ोडा की नीतियों के अधीन एक क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता हो सकती है।

अगर आप इस बैंक से होम लोन लेना चाहते है तो आपको इस बैंक मे होम लोन पर दी जाने वाली सुविधाओ, लोन की ब्याज दर, लोन लेने हेतु पात्रता आदि के बारे मे जानकारी होनी जरूरी है तभी आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है। Bank of baroda home loan 2025 से संबधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Bank of baroda home loan 2025 के प्रकार
बैंक ऑफ बड़ोदा अपने ग्राहको को विभिन्न योजनाओ के माध्यम से भी होम लोन उपलब्ध कराता है जिसमे हर योजना की अलग-अलग ब्याज दरें होती है जिनका पूरा विवरण आप नीचे दी गई सारणी मे देख सकते है।
गृह ऋण योजना / उत्पाद | ब्याज दरें (प्रति वर्ष) रेंज |
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन | 8.60% – 10.60% प्रति वर्ष |
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन लाभ | 9.15% – 10.85% प्रति वर्ष |
बैंक ऑफ बड़ौदा गृह ऋण अधिग्रहण योजना | 8.60% – 9.40% प्रति वर्ष |
बैंक ऑफ बड़ौदा गृह सुधार ऋण | 9.15% – 10.60% प्रति वर्ष |
बैंक ऑफ बड़ौदा प्री-अप्रूव्ड होम लोन | 8.60% – 9.40% प्रति वर्ष |
बैंक ऑफ बड़ौदा टॉप अप लोन | 8.60% – 9.40% प्रति वर्ष |
बैंक ऑफ बड़ोदा द्वारा प्रदान किए जाने वाले विस्तृत होम लोनों का विवरण
बैंक ऑफ बड़ोदा होम लोन उन लोगो के लिए शुरू किया गया है जो नई अवसीय संपत्ति खरीदना या बनाना चाहते है। यह लोन लेने के लिए आवेदक के पास यह सभी पात्रताएं होनी जरूरी है इसी के साथ इस लोन के कुछ मुख्य बिन्दु इस प्रकार है।
1. आवेदक प्रकार – भारत का निवासी होना जरूरी है।
2. आय स्त्रोत – आवेदक नियमित आय स्त्रोत वाले वेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यवसाय वाला होना चाहिए।
3. आवेदक की आयु – 21 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
4. लोन की अवधि – 30 वर्ष तक की होती है, जो की उधारकर्ता की आयु पर निर्भर करती है।
5. ब्याज दर – 8.60% से 10.60% प्रतिवर्ष है।
6. लोन राशि आवेदक की पुनभुगतान क्षमता और संपत्ति के मूल्य के आधार पर भिन्न होती है।
श्रीराम फाइनेंस कंपनी दे रही बिना गारंटी के 15 लाख तक का पर्सनल लोन, ऐसे करे अप्लाई
बैंक ऑफ बड़ोदा होम लोन अधिग्रहण योजना
अधिग्रहण योजना के तहत बैंक ऑफ बड़ोदा से लोन लेने हेतु मुख्य बिन्दु
1. आवेदक प्रकार – भारत के निवासी, भारतीय पासपोर्ट वाले अनिवासी भारतीय (एनआरआई)
विदेशी पासपोर्ट वाले भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ)
भारत के प्रवासी नागरिक (ओसीआई)
2. पात्रता – वेतनभोगी और स्व-नियोजित व्यक्ति जो बैंक की आवश्यकताओं को पूरा करते हों।
3. आयु – न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष
4. सीबील स्कोर – न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 701 होना अनिवार्य है।
5. ब्याज दर – 8.60% – 9.40% प्रति वर्ष
6. प्रोसेसिंग शुल्क – बैंक के मानदंडों के अनुसार, शेष राशि हस्तांतरण के लिए संभावित शुल्क छूट के साथ।
PM Mudra Loan Yojana बिजनेस के लिए 10 लाख रूपये तक का लोन लें
बैंक ऑफ बड़ोदा होम लोन जोखिम गारंटी निधि योजना के तहत
यदि आप इस योजना के तहत इस बैंक से होम लोन लेते है तो इसकी ब्याज दर पात्रता शर्ते सिबील स्कोर आदि कुछ इस प्रकार है।
1. आवेदक प्रकार – आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति
2. पात्रता – निम्न आय आवास के लिए क्रेडिट जोखिम गारंटी फंड ट्रस्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार।
3. आयु – योजना के पात्रता मानदंड के अनुसार
4. रोजगार का प्रकार – वेतनभोगी, स्वरोजगार वाले या अनियमित आय वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
5. सिबील स्कोर – इस योजना के तहत सिबील स्कोर एकमात्र पात्रता मानदंड नही हो सकता है।
6. ब्याज दर – इस योजना के तहत ब्याज दर मे छूट दी जाती है।
Bank of Baroda Home Loan 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
बैंक ऑफ बड़ोदा होम लोन के लिए आवेदन करना एक सरल प्रक्रिया है।
1. ऑनलाइन आवेदन – बैंक ऑफ बड़ोदा की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाएं और आवेदन पत्र भरें।
2. दस्तावेजीकरण – बैंक के अनुसार मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज़ एकत्रित करें।
3. पात्रता जांच – सुनिश्चित करें की आप बैंक की सभी पात्रता शर्तो को पूरा कर रहे है।
4. जमा करना – भरे हुए आवेदन पत्र और सहायक दस्तावेजो को निकटतम बैंक शाखा मे या ऑनलाइन जमा कर दे।

रविंद्र सिंह, एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मुख्य संपादक हैं, जिनके पास 6 वर्षों का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है और क्रिकेट खेलना तथा किताबें पढ़ना उनकी रुचि है। वर्तमान में, वह bshb.in में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं।