Bihar Pyaj Bhandaran Yojana 2025: प्याज़ उत्पादक किसानो को बिहार सरकार देगी पूरे 75% की सब्सिडी, जाने आवेदन प्रक्रिया !

Bihar Pyaj Bhandaran Yojana 2025: बिहार सरकार, कृषि विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्याज भंडारण ईकाई (50 MT) की योजना 2024-25 में प्याज भंडारण के निर्माण पर सब्सिडी दे रही है, इस योजना के तहत 50 मीट्रिक टन प्याज स्टोरेज यूनिट की लागत 6 लाख रुपये तय की गई है, इस पर आवेदक को 75%  यानी 4,50,000 रुपये सब्सिडी मिलेगी। यह योजना बिहार के किसानो के लिए काफी लाभदायक होने वाली है यदि आप बिहार राज्य के किसान है और आपको इस योजना के बारे मे नही पता है तो शायद आप प्याज़ की खेती पर सब्सिडी ना ले पायें जिसके लिए आपको ‘Bihar Pyaj Bhandaran Yojana 2025’ के बारे मे जानकारी होनी जरूरी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Bihar Pyaj Bhandaran Yojana

Bihar Pyaj Bhandaran Yojana 2025 के तहत किसानो को प्याज़ स्टोरेज हाउस के लिए 75% तक की सब्सिडी दी जा रही है, जिससे किसानो को मात्र 25% पैसा ही प्याज़ स्टोरेज हाउस के निर्माण मे लगाना होगा। इस योजना के माध्यम से किसान प्याज़ स्टोरेज हाउस बनाकर अच्छी कमाई भी कर सकते है। लेकिन इस योजना के तहत प्याज़ के भंडारण के लिए किसानो को इस योजना मे ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके बारे मे आपको इस आर्टिकल मे सविस्तार से जानकारी मिलने वाली है। 

बिहार प्याज भंडारण योजना 2025 Overview 

योजना का नामBihar Pyaj Bhandaran Yojana
शुरू की गईबिहार सरकार द्वारा  
संबंधित  विभागउद्यान निदेशालय, कृषि विभाग बिहार सरकार  
लाभार्थीराज्य के प्याज उत्पादक किसान  
उद्देश्यप्याज उत्पादक किसानों को 75% राशि की  सब्सिडी प्रदान करना
सब्सिडी राशि4.50 लाख रुपए तक  
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन  
आधिकारिक वेबसाइट  https://horticulture.bihar.gov.in/

Bihar Pyaj Bhandaran Yojana 2025 का उद्देश्य 

जैसा की हम सब जानते है की कई बार ऐसा होता है जब प्याज़ के उचित दाम न मिलने के कारण किसान प्याज़ को सड़क पर फेंक देते है और प्रदर्शन करते है कई बार प्याज़ के दाम आसमान छूने लगते है और यदि ऐसे मे प्याज़ के उचित भंडारण की व्यवस्था हो तो किसानो को उसका पूरा लाभ मिलेगा और उनकी प्याज़ की फसल भी खराब नही होगी इसलिए बिहार सरकार सब्जी विकास योजना के तहत प्याज़ भंडारण निर्माण पर सब्सिडी दी जाएगी।

इसका मुख्य उद्देश्य यह है की किसान बहुत कम लागत पर प्याज़ का निर्माण कर पाएंगे इस योजना के तहत ग्रामीण स्तर पर भी किसान अपना लोकल स्टोरेज बना सकते है, और अच्छा मुनाफा कमा सकते है। 

Bihar Pyaj Bhandaran Yojana 2025 कितने रुपयो की मिलेगी सब्सिडी 

अवयवलागत राशि व अनुदार राशि
प्याज भंडारण इकाई ( 50MT)कुल लागत 6 लाख प्रति इकाईसहायता सब्सिडी  राशि₹ 4 लाख  50 हजार रुपय

Bihar Pyaj Bhandaran Yojana के तहत किन-किन जिलो के किसान आवेदन कर सकते है 

बिहार प्याज़ भंडारण योजना के तहत अभी राज्य के कुछ जिलो के किसान ही आवेदन कर सकते है जिसमे बक्सर, नवादा, शेखपुरा, गया, औरंगाबाद, नालंदा और पटना जिले को शामिल किया गया है सिर्फ इन जिलो के किसान ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। 

Bihar Pyaj Bhandaran Yojana 2025 के लिए जरूरी पात्रता 

जो भी किसान इस योजना के तहत आवेदन करके सब्सिडी लेना चाहते है, उन्हे इन जरूरी पात्रताओ को पूरा करना होगा तभी वह इसमे आवेदन कर पाएंगे 

1. आवेदन करने वाला किसान बिहार राज्य का मूल/स्थायी निवासी होना चाहिए। 

2. जो किसान सब्जी विकास योजना के तहत प्याज़ भंडारण का निर्माण करना चाहते है, सिर्फ वही किसान इसमे पात्र माने जाएंगे। 

3. आवेदक किसान का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। 

खेतों में निजी नलकूप के लिए 50% से 80% तक की सब्सिडी दे रही है सरकार

Bihar Pyaj Bhandaran Yojana 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

Bihar Pyaj Bhandaran Yojana 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कुछ इस प्रकार है –

1. आधार कार्ड 

2. पैन कार्ड 

3. जाति प्रमाण पत्र 

4. निवास प्रमाण पत्र 

5. राशन कार्ड 

6. प्याज़ भंडारण के लिए जमीन का विवरण 

7. जमाबंदी की नकल 

8. किसान DBT संख्या 

9. बैंक खाता पासबूक 

10. मोबाइल नंबर 

11. पासपोर्ट साइज़ फोटो 

Bihar Pyaj Bhandaran Yojana 2025 की आवेदन प्रक्रिया 

Bihar Pyaj Bhandaran Yojana 2025 मे आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा 

1. Bihar Pyaj Bhandaran Yojana मे आवेदन के लिए सबसे पहले आपको कृषि विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा। 

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज़ पर ‘Schemes’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

3. क्लिक करने के बाद आपके सामने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के नाम आ जाएंगे जिसमे से आपको सब्जी विकास योजना आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

4. क्लिक करने के बाद आपके सामने इस योजना से संबधित मुख्य बातें दिखाई देंगी जिन्हे आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर सहमति देने  Agree and Continue के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए आगे बढ्न है। 

5. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज़ खुल जाएगा। 

6. जिस पेज़ मे आपको DBT पंजीकरण सकया दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

7. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। 

8. अब आपको आवेदन फॉर्म मे मांगी जाने वाली जानकारी भरनी होगी। 

9. सभी जानकारी भरने के बाद आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को अपलोड करना होगा। 

10. अंत मे आपको आवेदन फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है। 

Bihar Gram Kachahari Sachiv Salary 2025

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Disclaimer – यह जानकारी इंटरनेट से सोशल मीडिया व आधिकारिक वेबसाइट आदि श्रोतों से ली जाती है, यह पूर्णतः सही व सटीक होती है, लेकिन फिर भी गलती की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है, कृपया योजना या जॉब के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य विजिट करें। यदि पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो आप हमें पर ईमेल पर संपर्क करें।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon