राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा CUET PG Exam Date 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन में परीक्षा की टाइमिंग और शेड्यूल जारी कर दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होने वाली है और 11 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक इसका आयोजन होने वाला है।
10 फरवरी 2024 तक राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा सीयूईटी पीजी परीक्षा पंजीकरण करवाया गया था। अब सभी कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर CUET PG Exam Date 2024 की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
CUET PG Exam 2024 क्या है
CUET PG एक पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए ली जाने वाली एक परीक्षा है। इसका फुल फॉर्म कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है। यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो केंद्रीय विश्वविद्यालय और इस मिशन में भाग लेने वाले अन्य कॉलेजों मे Post Graduation पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं। इस परीक्षा में कैंडिडेट का चयन काउंसलिंग राउंड के साथ-साथ ऑनलाइन लिखित परीक्षा के द्वारा किया जाता है।
पिछले साल इस परीक्षा में कुल 142 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया था जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय, जीजीएस आईपी विश्वविद्यालय, आईआईएमसी नई दिल्ली, जामिया मिलिया इस्लामिया, आईआईटीएम, आईआईआईटी लखनऊ, दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय आदि का नाम शामिल है।
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 पैटर्न | CUET PG 2024 Exam Pattern
विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ-साथ अन्य भाग लेने वाले कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए जो कैंडिडेट प्रवेश लेना चाहते हैं। उन्हें CUET PG परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।
आपको बता दे कि इस एग्जाम में 100 प्रश्न होते हैं जो दो भागों में विभाजित होंगे। इन्हें भाग A और भाग B कहा जाता है। भाग A में सामान्य जागरूकता, सामान्य ज्ञान, भाषा समझ, गणित क्षमता और तार्किक तर्क से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि भाग B में डोमेन विशिष्ट विषय के प्रश्न शामिल होते हैं।
यह परीक्षा 2 घंटे की होती है और भाषा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होता है। इसमें पूछे गए प्रत्येक प्रश्न चार अंक के होते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नकारात्मक अंकन की जाती है। कैंडिडेट चाहें तो परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए CUET PG के पिछले प्रश्न पत्रों का अभ्यास कर सकते हैं।
CUET PG 2024 Exam Date Schedule
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा 24 शहरों में सीबीटी मोड पर 11 मार्च से 28 मार्च तक कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा यानि CUET का आयोजन किया जाना है जिसमें 4,62,589 कैंडिडेट के लिए 157 विषयों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों को अधिकतम चार्ज टेस्ट पेपर चुनने का विकल्प प्रदान किया जाएगा।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा इस परीक्षा की टाइमिंग और शेड्यूल जारी कर दी गई है जिसके अनुसार यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी। इसमें पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से 6:15 बजे तक तक आयोजित की जाएगी।