Dona Plate Making Business Idea In Hindi : अगर आप अभी तक बेरोजगार बैठे है और आपके पास बिजनेस करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो आज हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं। जैसा कि आप जानते हैं किसी भी फंक्शन या त्योहार में दोना-प्लेट की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है इसलिए अगर आप छोटे स्तर पर भी इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनेस के लिए आपको दोना प्लेट बनाने की मशीन लेने की आवश्यकता होगी जिसके बाद आप अपना एक नया बिजनेस शुरू कर सकते है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको दोना प्लेट बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। जिसमें बिजनेस से जुड़े हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा, जैसे यह बिजनेस कितना प्रॉफिटेबल है, इसे शुरू करने के लिए क्या चाहिए, कितनी पूंजी लगेगी, कौन सी मशीनें उपयुक्त होंगी, मुनाफा कितना होगा, इस बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कैसे होगा आदि। यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।
Dona Plate Making Business कैसे शुरू करें?
दोना प्लेट मेकिंग बिजनेस बहुत ही ज्यादा प्रॉफिटेबल है क्योंकि यह एक डिमांडिंग बिजनेस में से एक है। आप शहर में रहते हो या गांव में, इस काम को कहीं भी शुरू कर सकते हैं। खासकर महिलाओं के लिए यह आय अर्जित करने का बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस काम को कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति भी बड़ी आसानी से कर सकता है।
दोना प्लेट बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार की मशीन मार्केट में उपलब्ध हैं। जिनकी कीमत भी अलग-अलग जगह पर अलग हो सकती है। जैसे दोना प्लेट बनाने वाली मेनुअल मशीन 7 हजार रुपए और प्लेट बनाने की मेनुअल मशीन 16 हजार रुपए की कीमत तक मिल सकती है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पहले 15 दिन के भीतर लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है। स्टार्टिंग में आप छोटे स्तर पर यह बिजनेस कर सकते हैं जैसे कि आस-पास के शॉप, शादी, पार्टी-फंक्शन आदि के लिए आप दोना प्लेट तैयार कर सकते हैं। अगर आप मार्केट से कम रेट पर इसे सेल करेंगे तो आपके ग्राहक बनते जाएंगे और धीरे-धीरे आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकेंगे।
दोना प्लेट बनाने के लिए मशीन और उनकी कीमत क्या है?
Dona Plate Making Business के लिए आप तीन तरह की मशीन का उपयोग कर सकते है जिसकी जानकारी निचे दी गई है –
1. मेनुअल मशीन: इसे हाथ से ऑपरेट किया जाता है। अगर आप ये मशीन लेंगे तो आपको रॉ-मटेरियल डालने से लेकर प्रोडक्शन तक का सारा काम हाथ से करना होगा। दोना मेकिंग मेनुअल मशीन की कीमत 7 हजार से शुरू होती है और यह मशीन हैण्ड प्रेस या फूट प्रेस पर आधारित होती है। वहीं प्लेट मेकिंग मशीन की क़ीमत 16 हजार रुपए से शुरू होती है जो कि हैण्ड प्रेस पर आधारित होती है। जहां दोना मेकिंग मेनुअल मशीन की कैपेसिटी ऑपरेटर पर डिपेंड करती है तो वहीं प्लेट मेकिंग मशीन इलेक्ट्रिकल होती है।
2. सेमी ऑटोमेटिक मशीन: यह मशीन थ्री फेस में आती है जिसमें आपका आधा काम मशीन ही पूरा कर देगी। जिस साइज़ का दोना या प्लेट आप तैयार करना चाहते हैं, उस साइज का डाई आप मशीन में फिट कर दीजिए और दोना या प्लेट पेपर को मशीन की वर्किंग के साथ हाथ से मशीन में डालिए जिसके बाद आपका दोना प्लेट तैयार होकर बाहर आ जाएगा। इस मशीन की कीमत 30 हजार रुपए से शुरू होती है और ये 8 घंटे में लगभग 10 से 12 हजार दोना प्लेट बनाने की कैपेसिटी रखता है।
3. फुल्ली ऑटोमेटिक मशीन: यह मशीन भी थ्री फेस में आती है लेकिन इसमें आपको कोई काम करने की जरूरत नहीं होगी। सारा काम इसमें ऑटोमैटिक हो जाएगा। जिस साइज़ का दोना या प्लेट आप तैयार करना चाहते हैं, उस साइज का डाई आप मशीन में फिट कर दीजिए और फिर दोना या प्लेट की रोल का साइज मशीन में फिट कर दीजिए, इसके बाद मशीन को ऑन करते ही प्रोडक्शन चालू हो जाएगी। इस मशीन की कीमत 55 हजार रुपए से शुरू होती है और ये 8 घंटे में लगभग 25 से 30 हजार दोना प्लेट बनाने की कैपेसिटी रखता है। इस मशीन में सिंगल और डबल डाई का इस्तेमाल हो सकता है।
दोना प्लेट मेकिंग के लिए रॉ-मटेरियल
Dona Plate Making Business के लिए कुछ कच्चे माल की जरूरत होगी जैसे कि दोना प्लेट का रोल। इसे खरीदने के लिए भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जैसे कि ये मटेरियल आपको थिकनेस के हिसाब से मिलेंगे और इसी के हिसाब से पेपर रोल की कीमत भी होगी। इसकी कीमत 40 रूपये प्रति किलो से शुरू हो सकती है। इसके अलावा आपको प्लास्टिक रस्सी और पालीथीन बैग की भी जरुरत पड़ सकती है जिसका इस्तेमाल Dona Plate Packaging के लिए होता है।
वहीं आपको दोना प्लेट बनाने के लिए डाई की भी जरूरत होगी जो आपको सिंगल या डबल के हिसाब से मिलेगी और इसकी कीमत इसके साइज पर निर्भर करेगी। आपको 4 इंच से 8 इंच तक के दोना के लिए और 12 इंच तक की प्लेट के लिए डाई की साइज का चुनाव करना होगा। आपको अलग-अलग प्रकार के डिजाइन में भी डाई मिल जाएगी।
Dona Plate Making Business की लागत
Dona Plate Making Business की लागत व्यापार के लिए लगने वाली सामग्री पर निर्भर करती है। आपको निम्न सामग्रियों पर खर्च करना होगा –
- दोना प्लेट का रोल
- पालीथीन बैग
- प्लास्टिक रस्सी
- दोना प्लेट बनाने वाली मशीन
- खुद का शॉप ना होने पर शॉप का रेंट
- शॉप का इन्टेरियर
- वर्कर की सैलरी
- सामग्री मंगवाने का भाड़ा
अगर आप मेनुअल मशीन से छोटे स्तर पर अपने घर से ही यह व्यापार करते हैं तो आपको इस व्यापार में 30 से 40 हजार रुपए निवेश करने पड़ सकते हैं, वहीं ऑटोमैटिक मशीन का इस्तेमाल करने पर 1 लाख तक की लागत लग सकती है।
Note: बता दें कि इस व्यापार में लगने वाला खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस स्तर पर यह बिजनेस कर रहे हैं, किस प्रकार की मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं, आपके अंडर कितने लोग काम कर रहे हैं। वहीं बिजली बिल की बात करें तो यह भी इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की मशीन का कितना उपयोग कर रहे हैं। सामान्यतः जिन मशीनों का इस्तेमाल इस व्यापार में होता है, वे थ्री फेज इलेक्ट्रिसिटी से चलती हैं और प्रतिदिन 3 से 4 यूनिट बिजली की खपत इससे हो सकती है।
दोना प्लेट बनाने का बिजनेस कहाँ शुरू करें?
आप किसी भी लोकेशन का चुनाव करके दोना प्लेट बनाने की मशीन स्थापित कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं। हालाकि आपको दोना प्लेट सेल करने के लिए अच्छी जगह का चुनाव करने की जरूरत है ताकि इनकी बिक्री तेजी से हो। आप घर पर दोना प्लेट तैयार करके भीड़ भाड़ वाली जगह पर इन्हें सेल कर सकते हैं। चाहें तो होलसेलर और रिटेलरो के पास होम डिलीवरी करके मुनाफा कमा सकते हैं और ऑनलाइन भी इन्हे सेल कर सकते हैं।
Dona Plate Making Business से मुनाफा कितना होगा?
आपको पहले यह जानने की जरूरत है कि मार्केट में Dona Plate के दाम क्या हैं। अगर आप उससे थोड़ी कम कीमत पर सेल करेंगे तो भले ही आपको शुरुआत में कम पैसे मिलेंगे लेकिन आपके ग्राहक बढ़ेंगे जिससे आगे जाकर आपको अधिक मुनाफा मिलेगा। सामान्यतः दोना प्लेट बनाने के बिजनेस में एक प्लेट बनाने में 50 से 60 पैसे का खर्च आता है तो अगर आप इसे 1 रूपए में भी सेल करते हैं और यह बल्क में सेल होती है तो अच्छी कमाई हो सकती है। आप इस बिजनेस से 30 से 40000 रुपए महीने के आसानी से कमा सकते हैं।
दोना प्लेट बनाने के बिजनेस का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस
दोना प्लेट का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको व्यापार पंजीकरण करने की आवश्यकता होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको व्यापार के लेवल के हिसाब से 15 दिन के भीतर गुमास्ता या ट्रैड लायसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ेगा।