Doormat Business Ideas : आजकल बड़े-बड़े शहरों एवं गांव कस्बों में भी बहुत अच्छे-अच्छे घर देखने को मिलते हैं। इन घर की शोभा को बढ़ाने के लिए साफ-सफाई की भी आवश्यकता होती है। आज हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस प्रोडक्ट के बारे में बताने वाले हैं, जिसका उपयोग सभी घरों में किया जाता है। दरअसल यह डोरमैट (दरवाजे की मैट) बनाने का व्यवसाय है।
वर्तमान में डोरमैट की मार्केट साइज बहुत बड़ी है, क्योंकि सभी घरों में साफ सफाई के लिए डोरमैट बहुत ही आवश्यक होते है। इसी के साथ इस व्यवसाय को बहुत ही आसानी से शुरू किया जा सकता है। जिससे घर बैठे बैठे लाखों रुपए की कमाई की जा सकती है। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह मार्केट आने वाले समय में और भी ज्यादा ग्रोथ करने वाली है।
Doormat Business Ideas को कैसे शुरू करें?
आजकल बहुत बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें बन रही हैं, इन बिल्डिंग्स में घर ऑफिस एवं बड़ी-बड़ी कंपनियां खोली जा रही हैं। इसी के साथ कुछ व्यवसाय भी शुरू हो रहे हैं, जो कि घर एवं बिल्डिंग की वजह से तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं। जिसमें डोरमैट बनाने का बिजनेस भी शामिल है। इसी के साथ आपको बता दें कि घर के मैन गेट पर सभी लोग अवश्य ही डोर मेट का इस्तेमाल करते हैं। इसी के साथ-साथ कुछ घरों में घर के सभी दरवाजों के बाहर डोर मैट का उपयोग किया जाता है।
इसी कारण यह व्यवसाय बहुत बड़ा है, क्योंकि डोरमैट की मार्केट साइज भी बहुत बड़ी है। इसलिए आप जितनी जल्दी इस व्यवसाय को शुरू करेंगे उतना ही जल्दी प्रॉफिट मिलेगा। इसी के साथ इस व्यवसाय से कम समय में ही लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं।
डोरमैट बिजनेस के लाभ
डोर मैट बिजनेस का सबसे बड़ा लाभ यह है, कि यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है। इसमें मार्जिन दर बहुत अधिक है, जिससे इसमें आसानी से मोटी कमाई की जा सकती है। इसी के साथ डोर मैट का रॉ मैटेरियल आसानी से मार्केट में उपलब्ध है, जिसके द्वारा डिजाइनेबल एवं सिंपल डोर मैट बनाते हैं।
डोरमैट के व्यवसाय में अन्य वस्तुओं को भी शामिल कर सकते हैं, जिनके द्वारा घर की साफ सफाई एवं सुंदरता बड़ाई जा सकती है। हालांकि डोर मैट एक छोटा व्यवसाय नहीं है, क्योंकि डोरमैट को बहुत अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट से बनाया जाता है। इसीलिए मार्केट में इसके कई प्रकार उपलब्ध हैं।
ऐसा बिजनेस जिससे बैठे-बैठे कमाएं 7 से 8 लाख रुपए सालाना, जानें बिजनेस की जानकारी
डोरमैट बिजनेस हेतु आवश्यक सामग्री
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे आवश्यक रा मटेरियल होता है। जिसके द्वारा किसी भी प्रोडक्ट को बनाया जाता है। डोरमैट बनाने के लिए आवश्यक मुख्य रा मटेरियल में नारियल की जाट, ऊन, सुई एवं मशीनें हैं। दरअसल डोर मैट को मशीनों के माध्यम से ही बनाया जाता है, क्योंकि इससे फिनिशिंग अच्छी आती है। इसी के साथ-साथ किसी भी प्रकार की डिजाइन बनाने में भी समय नहीं लगता है।
डोरमैट बिजनेस की लागत
डोरमैट बिजनेस एक बड़ा व्यवसाय है, इसीलिए इसको शुरू करने में लागत अधिक आती है। क्योंकि यदि आप इस व्यवसाय को बड़े स्तर पर शुरू करते हैं तो बड़ी मशीन लगानी होगी। जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए है, वहीं दूसरी ओर रा मटेरियल भी चाहिए होगा। जिसको शुरुआत में कम से कम 5-7 लाख रुपए का लेना होगा।
इसीलिए बड़े स्तर पर इस व्यवसाय को शुरू करने में लगभग 25 लाख रुपए तक की लागत आएगी। लेकिन वही इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते हैं, तो इसमें लगभग 8 से 10 लाख रुपए की लागत आएगी। वहीं इस व्यवसाय के माध्यम से सालाना लगभग 15-20 लाख रुपए कमा सकते हैं।
पेट्रोल पंप खोलकर हर महीने कमाए लाखों रुपए
डोरमैट बिजनेस हेतु लाइसेंस
डोरमैट बिजनेस को शुरू करने से पहले कंपनी को अवश्य रजिस्टर करा लें। क्योंकि इससे आप सरकार के द्वारा लघु उद्योगों को दी जाने वाली सब्सिडी का भी लाभ प्राप्त कर पाएंगे। इसी के साथ भविष्य में आप पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकेगी। दरअसल हाल ही में सरकार द्वारा नए उद्योगों के लिए 40% तक की सब्सिडी देने का एलान किया गया है। इसलिए आप अपने उद्योग को जल्द से जल्द शुरू कर सकते हैं।
डोरमैट बिजनेस की मार्केटिंग स्ट्रेटजी
- डोरमैट को बनाने में इस्तेमाल किए गए, मटेरियल की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
- डोरमैट को अलग-अलग डिजाइन में बनाएं।
- इसी के साथ डोरमैट की डिजाइनें दिखने में बेहतरीन होनी चाहिए।
- अपने आस-पास के गांव कस्बों में डोरमैट का प्रचार प्रसार करें।
- इसी के साथ मार्केट में दुकानदारों को डोरमैट थोक मूल्य में बेचें।
- इसके अलावा ग्राहकों को पहले डोर मैट के मूल पर छूट प्रदान करें।
- इसी के साथ यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं,तो यह एक सबसे बड़ा साधन है जिससे आप डोरमैट का प्रचार बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। लेकिन यदि आप सोशल मीडिया नहीं चलाते हैं तो अन्य से भी करा सकते हैं।
- इसके अलावा डोरमैट का प्रचार किसी कंपनी के माध्यम से भी टीवी विज्ञापन के तौर पर करा सकते हैं।