DSSSB New Vacancy: डीएसएसएसबी ने 414 पदों के लिए निकाले आवेदन, अधिसूचना जारी !

DSSSB New Vacancy: दिल्ली सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा डीएसएसएसबी नई भर्ती 2024 का आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है, ऐसे में हम आपको बता दें कि यदि आप दिल्ली में रहते हैं, और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस भर्ती के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन तरीके से जमा कर सकते हैं, आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।

DSSSB New Vacancy
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इस भर्ती में कुल मिलाकर 414 पद निकाले गए हैं, जिस पर  योग्य  उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, इस भर्ती के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक  हम आपको आर्टिकल के आखिर में उपलब्ध करवाएंगे जिनके माध्यम से आप अपना आवेदन आसानी से जमा कर सकते हैं अगर आप भी पूरी खबर को जाना चाहते हैं तो आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए आईए जानते हैं

DSSSB New Vacancy Overview 

Article Type State Level  sarkari Job
Article Name DSSSB New Vacancy 2024
Job Location Delhi 
Number of Vacancy 414
Last date 19 April 2024 
APPly Mode Online
Official website https://dsssb.delhi.gov.in

DSSSB New Vacancy 2025 पदों का विवरण

डीएसएसएसबी  नई भर्ती 2024 के अंतर्गत कुल मिलाकर 414 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी पदों का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं- 

चालक01
स्टाफ कार ड्राइवर (साधारण ग्रेड)01
स्टाफ कार ड्राइवर (साधारण ग्रेड)01
स्टाफ कार ड्राइवर (साधारण ग्रेड)03
स्टाफ कार ड्राइवर (साधारण ग्रेड)12
ड्राइवर (एलएमवी)01
स्टाफ कार ड्राइवर (साधारण ग्रेड)11
लैब तकनीशियन (समूह-III) (कार्डियोलॉजी आदि)38
लैब तकनीशियन (समूह-IV) (जैव रसायन आदि)06
प्रयोगशाला तकनीशियन10
प्रयोगशाला के तकनीशियन01
फार्मासिस्ट (डिस्पेंसर)110
फार्मासिस्ट (एलोपैथिक)18
सहायक नर्स/दाई144
सहायक नर्स दाई08
ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-III (सिविल)06
04
स्टोर कीपर01
दुकान पर्यवेक्षक01
फार्मेसिस्ट02
जूनियर फार्मासिस्ट03
सहायक स्वच्छता निरीक्षक04
28
पदों की संख्या414

DSSSB New vacancy शैक्षणिक योग्यता 

एजुकेशनल योग्यता की बात करें तो यहां पर न्यूनतम योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए इसके अलावा पदों के अनुसार योग्यता का मापदंड भी अलग-अलग है ऐसे में अगर आप जिस भी पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसकी एजुकेशनल योग्यता क्या होगी उसके बारे में जानकारी आपको इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन से मिल सकता है इसलिए आवेदन करने से पहले इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें जिसका लिंक हम आपको आर्टिकल के आखिर में उपलब्ध करवाएंगे

DSSSB New vacancy आवेदन शुल्क 

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस₹100
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला और पूर्व सैनिकएन/ए

DSSSB New vacancy चयन प्रक्रिया

सबसे पहले आपको लिखित एग्जाम देना होगा उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और सबसे आखिर में आपका मेडिकल होगा उसके उपरांत ही अंतिम रूप से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी उसके बाद ही आपको पदों पर नियुक्त किया जाएगा 

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण 

DSSSB New vacancy  उम्र सीमा

उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में सरकारी नियम अनुसार छूट दिया जाएगा  अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं जिसका लिंक हम आपको आर्टिकल के आखिर में उपलब्ध करवाएंगे

DSSSB New vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि DSSSB New Vacancy 2024 के लिए  ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  • डीएसएसएसबी भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको जाना होगा।
  • यहां पर आपको मेनू बार में जाना है और वहां पर जो जो नौकरी की नई भर्तियां निकाली गई है, उनमें से आपको डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के ऑप्शन पर   क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने पंजीकरण का पेज आएगी जहां पर जो भी जानकारी आपसे मांगी जाएगी उसको देखकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना है।
  • रजिस्ट्रेशन के उपरांत आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
  • इसकी मदद से आप Login करेंगे।
  • अब आपके सामने नौकरी में आवेदन करने का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • यहां पर जो भी जानकारी आपसे मांगी जाएगी उसका विवरण देंगे और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर देंगे
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र के शुक्ल का भुगतान  करना हो।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करके अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देंगे।
  • आखिर में आवेदन पत्र का  निकाल लेंगे।

DSSSB New vacancy वेतनमान 

यहां पर अंतिम रूप से पदों पर चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को कितना वेतन मिलेगा उसका मापदंड पदों के अनुसार अलग-अलग है जिसका पूरा विवरण हम नीचे आपको दे रहे हैं-

चालक₹ 19,900 – 63,200/- (लेवल-2)
स्टाफ कार ड्राइवर (साधारण ग्रेड)₹ 19,900 – 63,200/- (लेवल-2)
स्टाफ कार ड्राइवर (साधारण ग्रेड)₹ 19,900 – 63,200/- (लेवल-2)
स्टाफ कार ड्राइवर (साधारण ग्रेड)₹ 19,900 – 63,200/- (लेवल-2)
स्टाफ कार ड्राइवर (साधारण ग्रेड)₹ 19,900 – 63,200/- (लेवल-2)
ड्राइवर (एलएमवी)₹ 19,900 – 63,200/- (लेवल-2)
स्टाफ कार ड्राइवर (साधारण ग्रेड)₹ 19,900 – 63,200/- (लेवल-2)
लैब तकनीशियन (समूह-III) (कार्डियोलॉजी आदि)₹ 29,200 – 92,300/- (स्तर – 5),
लैब तकनीशियन (समूह-IV) (जैव रसायन आदि)₹ 29,200 – 92,300/- (स्तर – 5)
प्रयोगशाला तकनीशियन₹ 29,200 – 92,300/- (स्तर – 5)
प्रयोगशाला के तकनीशियन₹ 29,200 – 92,300/-, लेवल – 5
फार्मासिस्ट (डिस्पेंसर)₹ 29,200 – 92,300/- (स्तर – 5)
फार्मासिस्ट (एलोपैथिक)₹ 29,200 – 92,300/- (लेवल-5)
सहायक नर्स/दाई₹ 25,500 – 81,100/- (लेवल-4)
सहायक नर्स दाई₹ 25,500 – 81,100/- (लेवल-4)
ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-III (सिविल)₹ ₹ 25500 – 81100, वेतन स्तर – 4
₹ 25500 – 81100, वेतन स्तर – 4
स्टोर कीपर₹ 25,500 – 81,100/- (स्तर – 4)
दुकान पर्यवेक्षक₹ 29,200 – 92,300/- (स्तर – 5)
फार्मेसिस्ट₹ 25,500 – 81,100/- (स्तर – 4),
जूनियर फार्मासिस्ट₹ 31,900 – 92,300/- (स्तर – 5),
सहायक स्वच्छता निरीक्षक₹ 19,900 – 63,200/- (लेवल-2)
₹ 25,500 – 81,100/- (लेवल-4)

DSSSB New vacancy 2024 important Date 

अधिसूचना  जारी करने की तारीख05 मार्च, 2024
आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि21 मार्च 2024
आवेदन की अंतिम तिथि19 अप्रैल, 2024
परीक्षा तिथिसूचित किया जाएगा
तारीखजल्दी सूचित किया जाएगा

Important Link 

ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी करने की तारीखयहाँ क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदनयहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भर्ती 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon