HDFC Home Loan : हर एक व्यक्ति के मन में यह बात होती है की उसका एक अपना प्यारा सा घर है जहाँ पर वे अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी बिता सके। अभी भी भारत में तकरीबन 50% लोग अभी भी Rent पर रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपना खुद का घर का सपना देख रहे हैं। तो आप यह सपना HDFC Home Loan की मदद से पूरा कर सकते हैं। जिससे की आप आसानी से कुछ Steps को पूरा करके Home Loan ले सकते हैं।
HDFC Home Loan And Its Types
HDFC के अंदर आपको 4 प्रकार का अलग – अलग Home Loan मिलता है। जो की Home Loan, Plot Loan, Rural Housing Loan, NRI Home Loan मिलता है। इसमें भी दो प्रकार के Home Loans होते हैं, पहला Special Home Loan और दूसरा Standar Home Loan.
HDFC Home Loan Rate Of Interest
Special Home Loan के अंदर Interest Rate 8.75 % से शुरू होकर 9.65% तक होता है। वही Standard Loan में Interest Rate 9.40% से 9.95% तक जाता है। आपको बता दें की Special Loan केवल उन लोगो को मिलता है जिनका Credit और Civil Score बहुत ज्यादा होता है। और वही Normal लोगो को Standard Home Loan मिलता है। यानी की आपका जितना भी Civil Score रहेगा उतना कम Rate Of Interest में आपको Loan मिल जाएगा।
HDFC Home Loan Processing Fee
अगर आप Salaried, Self-Employed Professionals की Categry में आते है तो आपको 0.50% लोन का मिनिमम अमाउंट – 3000 रूपये का Charge लगेगा। वही Self Employed Non – Professional वाले Category के लिए 1.50% Processing Fee यानी मिनिमम 4500 रुपया चार्ज लगता है। NRI लोगो को 1.25% Loan Amount यानी की मिनिमम 3000 रुपया का चार्ज लगेगा।
HDFC Home Loan Eligibility
HDFC Home Loan के लिए Age Criteria मिनिमम 18 Year है वहीँ मैक्सिमम 70 Year है। वही कैंडिडेट्स का Salaried या Self Employed Profession रहना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स अगर भारतीय रहे तो Loan मिलने में आसानी हो सके। वही HDFC Home Loan को आप 30 साल तक के लिए सकते हैं।
Self Employed Professional की Category में Doctor, Lawyer, Chartered Accountant, Architect, Consultant, Engineer, Company Secretory इत्यादि लोग Home Loan प्राप्त कर सकते हैं। वहीँ Self Employed Non-Professional (senp) की Category में Trader, Comission Agent, Contractor इत्यादि लोग Home Loan प्राप्त कर सकते हैं।
HDFC Loan Maximum Funding
ऐसा नहीं है की आपको घर बनाने में जितना भी पैसा लगे उतना पैसा आपको Loan के रूप में मिल ही जाए। अगर आप 30 लाख रूपये का Property खरीद रहे हैं तो आपको उसका 90% Home Loan के तौर पर मिलेगा। वही अगर आप 30 लाख रूपये से लेकर 75 लाख रूपये का Home Loan ले रहे हैं तो आपको 80% का Loan मिलेगा। और वही अगर आप 75 लाख रूपये का Property ले रहे हैं तो आपको उसका 75% Home Loan के तौर पर मिलेगा।
आधार कार्ड से मिल रहा है 2 लाख रुपए का पर्सनल लोन, यहां से करें आवेदन
HDFC Home Loan Document Requirement
Document में Pan Card Manadtory है और अगर कैंडिडेट्स के पास Pan Card नहीं है तो Passport,
Driving License, Election Under Identification Card, Job Card, National Population Register का Letter, Aadhar Number का Proof इत्यादि को जमा कर सकता है।
इसके अलावा Candidates को पिछले 3 महीने का Salary Slips, पिछले 6 महीने का Bank Statements, इसके साथ Form-16 और IT Returns का Document को जमा करना होगा।
साथ में 2 Year का Income Tax Reports, और 2 Year का 2 Year का Balance Sheets, और साथ में 12 महीने का Current Account Statement को जमा करना होगा। इसके साथ में ाको Allotment Letter / Buyer Agreement का Copy और साथ में जो आपने Payment किया है उसका भी Proof आपको देना होगा।
HDFC Home Loan Problem
HDFC Home Loan प्राप्त करने के दो तरीके हैं, पहला है Offline और दूसरा है Online. मैं आपको पहले Offline Process के बारे में बतलाता हूँ। सबसे पहले आप यह Check कर ले की आप Home Loan प्राप्त करने के लिए Eligible है या नहीं।
उसके बाद आप अपने नजदीकी HDFC Bank में जाए और वहां पर आप अपना Current / Saving Account को Open कराये। उसके बाद आप Bank Manager से आप मिले और उन्हें बताये की आपको Home Loan चाहिए।
अब बिजनेस के लिए आपको बैंक देगा 50 हजार रूपये से 10 लाख तक का लोन
वहां पर Bank Manager यह पुष्टि करेगा की आप Loan के लिए Eligble है या नहीं। उसके बाद Bank आपको Form देगा और आपके Document को Verify करेगा। और कुछ दिन के बाद आपका Loan Approved या फिर Reject हो जायेगा।
वही दूसरा तरीका है Online. इसमें आपको HDFC Bank के Official Website पर जाना है और Search करना है – HDFC Bank Home Loan. और फिर उसके बाद आपको Online Form को Fill करना है और फिर उसके बाद आपको HDFC Home Loan का Approval या Rejection का Message कुछ दिन बाद Mail के द्वारा और Message के द्वारा दियता जायेगा। जिसके बाद आपको आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
HDFC Home Loan Online Tool
HDFC Website आपको अलग – अलग Online Tools भी प्रदान करता है जिससे की आपको अपने Loan को अच्छे तरीके से Calculate कर सकते हैं। जैसे की आप Monthly EMI को Calculate कर सकते हैं। अपना Eligibility को Check कर सकते हैं, अपना Home Loan Buing Budgets को Check करते हैं, साथ ही आप Home Refinance Loan को भी Calculate कर सकते हैं।
HDFC Home Loan Customer Support
अगर आपके पास HDFC Home Loan से जुडी कई सवाल है और आप चाहते हैं की आपके सारे सवालों को जवाब मिल जाए तो ऐसे में आप HDFC Home Loan Customer Support से बात कर सकते हैं। आप +91-9289200017 पर Missed Call दे सकते हैं। उसके बाद आपको HDFC Home Loan Customer Support Call Back करेंगे और आपके सभी सवालों का जवाब देंगे।
इसके अलावा आप SMS के द्वारा भी Home Loan से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप 56767 पर HDFCHOM SMS कर सकते हैं, जिससे की HDFC Home Loan Customer Support आपसे Contact करेंगे। इसके साथ ही आप Whatsapp के माध्यम से भी Chat कर सकते हैं। इसके अलावा आप HDFC के Official Website पर जाकर भी अधिक जानकरी को प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप HDFC के Mobile App को भी Download करकेअपने सभी Doubt Clear कर सकते हैं।