ICICI Bank Home Loan : आज के समय मे खुद का घर हर व्यक्ति की जरूरत है, और उसे बनाने के लिए व निरंतर मेहनत व प्रयास करते है लेकिन कही लोग ऐसे भी होते है जो कितनी भी मेहनत क्यो न कर ले लेकिन वह अपने लिए और अपने परिवार के लिए घर बनाने मे असमर्थ रह ही जाते है और घर बनाने के उनका सपना अधूरा रह जाता है।
लेकिन अब उनको परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आईसीआईसीआई बैंक से आप बहुत कम ब्याज दर पर होम लोन लेकर अपने घर बनवाने के सपने को पूरा कर सकते है इसके लिए बस आपको बैंक की आसान शर्तो का पालन करना होगा।
अगर आप बैंक द्वारा निर्धारित सभी पात्रताओ (शर्तो) को पूरा अकर्ते है तो आप यहा से होम लोन लेकर अपने सपने का घर बड़ी ही आसानी से बना सकते है। यदि आपको ICICI Bank Home Loan से संबधित और जानकारी प्राप्त करनी है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
ICICI Bank Home Loan Overview
ICICI Bank Home Loan | |
ब्याज दर | 8.75% प्रति वर्ष से शुरू |
लोन राशि | ₹5 करोड़ तक |
लोन अवधि | 30 वर्ष तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 0.50%-2.00% या ₹3,000 जो भी अधिक हो |
ICICI Bank Home Loan की ब्याज दर
जब भी हम कही से लोन लेते है तो सबसे पहले वहां की ब्याज दर के बारे मे जानते है। क्योंकि कही-कही ऐसी ब्याज दरें भी होती है जिनका वापस भुगतान करना एक आम नागरिक के लिए मुश्किल होता है जिसकी वजह से अपनी फाइनेंशियल स्थिति खराब कर लेते है और फिर डिप्रेशन का शिकार हो जाते है।
इसलिए हम आपको बता दे की आईसीआईसीआई बैंक 8.75% प्रतिवर्ष की दर से 30 साल की अवधि के लिए होम लोन देता है। जिन लोगो को आईसीआईसीआई बैंक मे सैलेरी अकाउंट है, उन्हे प्री-अप्रूवड़ इंस्टेंट होम लोन मिल सकता है, यह बैंक होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की भी सुविधा प्रदान करता है। इसी के साथ कम इनकम वाले लोगो के लिए भी आईसीआईसीआई बैंक की एक किफ़ायती होम लोन योजना है जिसका नाम ‘प्रथम हाउसिंग लोन योजना’ है।
सिबिल स्कोर | नौकरीपेशा | गैर-नौकरीपेशा |
>=800 | 9.00% | 9.00% |
750-800 | 9.00% | 9.10% |
आधार कार्ड से मिल रहा है 2 लाख रुपए का पर्सनल लोन, यहां से करें आवेदन !
ICICI Bank Home Loan फीस और चार्जेस
ICICI Bank Home Loan के प्रकार
1. न्यू होम लोन
उद्देश्य: नए घर की खरीद/निर्माण के लिए
अवधि: 30 वर्ष तक
2. मनी सेवर होम लोन
उद्देश्य : ये एक ओवरड्राफ्ट की तरह है, जिसमें आवेदक अधिक पैसे जमा कर सकता है और अपने जरूरत के
हिसाब से पैसे निकाल सकता है।
3. एक्स्प्रेस होम लोन
उद्देश्य: प्रोसेसिंग और डिजिटल मंज़ूरी के लिए फास्ट ट्रैक आधार पर होम लोन प्राप्त करने के लिए, प्रोविज़नल मंज़ूरी का लैटर जारी होने की तारीख से 6 महीने के लिए वैध रहता है।
लोन राशि: 5 करोड़ रुपये तक
अवधि: 30 वर्ष तक
खुद का व्यवसाय करने के लिए सरकार दे रही है 35% सब्सिडी के साथ 50 लाख तक का लोन
4. स्टेप अप होम लोन
उद्देश्य: होम लोन आवेदक अपनी नियमित होम लोन पात्रता से 20% अधिक लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं। रिपेमेंट दो टर्म में बाटां गया है- इनिश्यिल या प्राइमरी टर्म, जिसमें उधारकर्ता को लोन लेने के बाद शुरुआती महीनों में केवल ईएमआई का भुगतान करना होता है।
लोन राशि : 3 करोड़ रु तक
अवधि: 30 साल तक
ICICI Bank Home Loan के लिए योग्यता शर्ते
1. आईसीआईसीआई बैंक से भारतीय नागरिक होम लोन ले सकते है।
2. लोन लेने वाले आवेदन की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
3. आवेदन के पास नौकरी या खुद का व्यवसाय होना जरूरी है।
4. आवेदक की सैलेरी 15,000 से अधिक तो होनी ही चाहिए।
ICICI Bank Home Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज़
1. आधार कार्ड
2. पासपोर्ट साइज़ फोटो
3. पहचान पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. जन्म प्रमाण पत्र
6. प्रोसेसिंग फीस चेक
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए
1. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
2. पिछले 3 महीने की सैलेरी स्लिप
3. फॉर्म 16 / आयकर रिटर्न
गैर – नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए
1. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
2. फॉर्म 16 / आयकर रिटर्न
3. बिजनेस चल रहा है इसका प्रमाण
4. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
5. पिछले 3 वर्षो का आयकर रिटर्न
6. CA द्वारा प्रमाणित पिछले 3 वर्षो का बैलेंस शीट और लाभ हानि अकाउंट
ICICI Bank Home Loan के लिए आवेदन कैसे करें?
आप अपने नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक मे जाकर होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया बैंक अधिकारियों द्वारा की जाएगी। लेकिन इससे पहले आपकी पात्रता की जांच की जाएगी यदि आप लोन लेने के लिए पात्र हुए तो आपको होम लोन दे दिया जाएगा।