ICICI Bank Home Loan : आईसीआईसीआई बैंक से बहुत कम ब्याज दर पर ले होम लोन और बनाएं अपने सपनों का घर

ICICI Bank Home Loan : आज के समय मे खुद का घर हर व्यक्ति की जरूरत है, और उसे बनाने के लिए व निरंतर मेहनत व प्रयास करते है लेकिन कही लोग ऐसे भी होते है जो कितनी भी मेहनत क्यो न कर ले लेकिन वह अपने लिए और अपने परिवार के लिए घर बनाने मे असमर्थ रह ही जाते है और घर बनाने के उनका सपना अधूरा रह जाता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन अब उनको परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आईसीआईसीआई बैंक से आप बहुत कम ब्याज दर पर होम लोन लेकर अपने घर बनवाने के सपने को पूरा कर सकते है इसके लिए बस आपको बैंक की आसान शर्तो का पालन करना होगा। 

ICICI Bank Home Loan

अगर आप बैंक द्वारा निर्धारित सभी पात्रताओ (शर्तो) को पूरा अकर्ते है तो आप यहा से होम लोन लेकर अपने सपने का घर बड़ी ही आसानी से बना सकते है। यदि आपको ICICI Bank Home Loan से संबधित और जानकारी प्राप्त करनी है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। 

ICICI Bank Home Loan Overview 

                                                    ICICI Bank Home Loan
ब्याज दर8.75% प्रति वर्ष से शुरू
लोन राशि₹5 करोड़ तक
लोन अवधि30 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 0.50%-2.00% या ₹3,000 जो भी अधिक हो

ICICI Bank Home Loan की ब्याज दर 

जब भी हम कही से लोन लेते है तो सबसे पहले वहां की ब्याज दर के बारे मे जानते है। क्योंकि कही-कही ऐसी ब्याज दरें भी होती है जिनका वापस भुगतान करना एक आम नागरिक के लिए मुश्किल होता है जिसकी वजह से अपनी फाइनेंशियल स्थिति खराब कर लेते है और फिर डिप्रेशन का शिकार हो जाते है। 

इसलिए हम आपको बता दे की आईसीआईसीआई बैंक 8.75% प्रतिवर्ष की दर से 30 साल की अवधि के लिए होम लोन देता है। जिन लोगो को आईसीआईसीआई बैंक मे सैलेरी अकाउंट है, उन्हे प्री-अप्रूवड़ इंस्टेंट होम लोन मिल सकता है, यह बैंक होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की भी सुविधा प्रदान करता है। इसी के साथ कम इनकम वाले लोगो के लिए भी आईसीआईसीआई बैंक की एक किफ़ायती होम लोन योजना है जिसका नाम ‘प्रथम हाउसिंग लोन योजना’ है। 

सिबिल स्कोरनौकरीपेशागैर-नौकरीपेशा
>=8009.00%9.00%
750-8009.00%9.10%

आधार कार्ड से मिल रहा है 2 लाख रुपए का पर्सनल लोन, यहां से करें आवेदन !

ICICI Bank Home Loan फीस और चार्जेस 

जानकारी लागू फीस और चार्ज़ेस
लोन प्रोसेसिंग शुल्क / रिन्यूअल फीसलोन राशि का 0.50%-2.00% या ₹3,000 जो भी अधिक हो
प्रीपेमेंट चार्जफ्लोटिंग रेट ब्याज़ दर वाले आईसीआईसीआई होम लोन और आईसीआईसीआई होम इंप्रूवमेंट लोन के लिए कोई शुल्क नहीं
फिक्स्ड रेट ब्याज़ दर वाले आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए पूर्ण भुगतान पर बकाया मूलराशि पर 2% शुल्क
यदि आवेदक या सह-आवेदक नॉन- इंडिविज़्युअल है, तो टॉप-अप लोन के एक ही बार में पूर्ण भुगतान पर 2% शुल्क
अगर लोन किसी नॉन- इंडिविज़्युअल को दिया गया हो या फिक्स्ड रेट ब्याज़ दर पर व्यक्ति को दिया गया हो तो बकाया लोन का एक बार में भुगतान करने पर 4% शुल्क
लेट पेमेंट फीसहोम लोन: 2% प्रति माह 
होम OD: बकाया राशि का 1.5%, न्यूनतम ₹ 500 और अधिकतम ₹ 5000 

ICICI Bank Home Loan के प्रकार 

1. न्यू होम लोन 

उद्देश्य: नए घर की खरीद/निर्माण के लिए

अवधि: 30 वर्ष तक

2. मनी सेवर होम लोन 

उद्देश्य : ये एक ओवरड्राफ्ट की तरह है, जिसमें आवेदक अधिक पैसे जमा कर सकता है और अपने जरूरत के 

हिसाब से पैसे निकाल सकता है। 

3. एक्स्प्रेस होम लोन 

उद्देश्य: प्रोसेसिंग और डिजिटल मंज़ूरी के लिए फास्ट ट्रैक आधार पर होम लोन प्राप्त करने के लिए, प्रोविज़नल मंज़ूरी का लैटर जारी होने की तारीख से 6 महीने के लिए वैध रहता है।

लोन राशि: 5 करोड़ रुपये तक

अवधि: 30 वर्ष तक  

खुद का व्यवसाय करने के लिए सरकार दे रही है 35% सब्सिडी के साथ 50 लाख तक का लोन

4. स्टेप अप होम लोन 

उद्देश्य: होम लोन आवेदक अपनी नियमित होम लोन पात्रता से 20% अधिक लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं। रिपेमेंट दो टर्म में बाटां गया है- इनिश्यिल या प्राइमरी टर्म, जिसमें उधारकर्ता को लोन लेने के बाद शुरुआती महीनों में केवल ईएमआई का भुगतान करना होता है। 

लोन राशि : 3 करोड़ रु तक

अवधि: 30 साल तक

ICICI Bank Home Loan के लिए योग्यता शर्ते 

1. आईसीआईसीआई बैंक से भारतीय नागरिक होम लोन ले सकते है। 

2. लोन लेने वाले आवेदन की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए 

3. आवेदन के पास नौकरी या खुद का व्यवसाय होना जरूरी है। 

4. आवेदक की सैलेरी 15,000 से अधिक तो होनी ही चाहिए। 

ICICI Bank Home Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

1. आधार कार्ड 

2. पासपोर्ट साइज़ फोटो 

3. पहचान पत्र 

4. निवास प्रमाण पत्र 

5. जन्म प्रमाण पत्र 

6. प्रोसेसिंग फीस चेक 

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए 

1. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट 

2. पिछले 3 महीने की सैलेरी स्लिप 

3. फॉर्म 16 / आयकर रिटर्न 

गैर – नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए 

1. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट 

2. फॉर्म 16 / आयकर रिटर्न 

3. बिजनेस चल रहा है इसका प्रमाण 

4. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र 

5. पिछले 3 वर्षो का आयकर रिटर्न 

6. CA द्वारा प्रमाणित पिछले 3 वर्षो का बैलेंस शीट और लाभ हानि अकाउंट 

ICICI Bank Home Loan के लिए आवेदन कैसे करें?

आप अपने नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक मे जाकर होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया बैंक अधिकारियों द्वारा की जाएगी। लेकिन इससे पहले आपकी पात्रता की जांच की जाएगी यदि आप लोन लेने के लिए पात्र हुए तो आपको होम लोन दे दिया जाएगा। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon