IFSCA Recruitment 2024: IFSCA भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, यहां से आवेदन करें

IFSCA Recruitment 2024: इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेस सेंटर्स अथॉरिटी (आईएफएससीए) ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-A के रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए है, जिसमे इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। IFSCA Recruitment 2024 की आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है जो 21 अप्रैल 2024 तक चलने वाली है उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइ  www.ifsca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के नोटिफिकेशन मे बताया गया है की एप्लीकेशन फॉर्म मे किसी भी प्रकार की गलती हुई तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा 

IFSCA Recruitment 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल मे आपको IFSCA Recruitment 2024 के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी गई है जैसे – इसके बारे मे विवरण, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़, आवेदन प्रक्रिया जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा। 

IFSCA Recruitment 2024 Overview 

IFSCA भर्ती 2024 जारी कर दी गई है, उम्मीदवार इस पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते है, यहां IFSCA Recruitment 2024 का संक्षिप्त विवरण दिया गया है। 

Organization
International Financial Services Centres Authority
Exam NameIFSCA Exam 2024
PostAssistant Manager
Vacancy10 (2 posts for legal Stream)
Application ModeOnline
Official Websitehttps://www.ifsca.gov.in

IFSCA Recruitment 2024 Notification PDF 

IFSCA भर्ती 2024 की आधिकारिक घोषणा 27 मार्च 2024 को की गई, यहां हमने IFSCA भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना PDF डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है, जिसकी मदद से इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड कर सकते है। 

Click here

IFSCA Recruitment 2024 Important Dates 

IFSCA भर्ती 2024 मे आवेदन प्रक्रिया से संबधित महत्वपूर्ण तिथियो और परीक्षा कब होगी इनके बारे मे नीचे दी गई सारणी मे बताया गया है। 

EventsImportant Dates
IFSCA Recruitment 2024 Notification PDF27 March 2024
IFSCA Recruitment 2024 Apply Online Start Date28 March 2024
IFSCA Recruitment 2024 Last Date 21 April 2024
IFSCA Phase I ExamMay/June 2024
IFSCA Phase II ExamJune/July 2024

IFSCA Recruitment 2024 के लिए कुल पद कितने है?

IFSCA भर्ती 2024 को कुल 10 पदो पर निकाल गया है, जिसमे जनरल स्ट्रीम के लिए शेर्णी-वर रिक्तियों का उल्लेख आप नीचे सारणी मे देख सकते है। 

Category Vacancy
UR 
EWS
OBC
SC
ST
Total10 

IFSCA Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता 

IFSCA भर्ती 2024 की शैक्षणिक योग्यताओ संबधित जानकारी आप नीचे दी गई सारणी मे देख सकते है। 

Stream EducationalQualification

General Stream
Master’s Degree with specialization in Statistics/Economics/ Commerce/Business Administration / Econometrics.and Bachelor’s degree in Information Technology/Computer Science/Master’s in Computer Application/ Information Technology.ORBachelor’s degree in commerce with appearing in “CA, CFA, CS and ICWA.OR Bachelor’s degree in Law or in any other discipline from a recognized University.
Legal StreamBachelor’s Degree in Law from a recognized University

IFSCA Recruitment 2024 के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क 

IFSCA भर्ती 2024 मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी शेर्णी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद ही आवेदन के आवेदन फॉर्म को स्वीकारा जाएगा, इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का उल्लेख नीचे सारणी मे दिया गया है।  

CategoryApplication Fees
UR/OBC/EWSRs. 1000
SC/STRs. 100

IFSCA Recruitment 2024 आयु सीमा 

IFSCA भर्ती 2024 मे सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे जो की विभाग द्वारा निर्धारित की गई आयु से अंतराल मे हो, अन्यथा उससे अधिक या कम आयु के उम्मीदवार इस भर्ती मे आवेदन नही कर सकेंगे। 

PostAge Limit
Assistant Manager30 Years

IFSCA Recruitment 2024 परीक्षा पैटर्न 

इस भर्ती परीक्षा मे उम्मीदवारों को 2 परीक्षाएँ देनी होगी जिनका परीक्षा पैटर्न आप नीचे देख सकते है। 

IFSCA भर्ती 2024 का 1st परीक्षा पैटर्न नीचे सारणी मे दिया गया है। 

SubjectNo. Of QuestionsMax MarksCut offTime Duration
General Awareness (Financial Sector)252530%60 Minutes
English Language2525
Quantitative Aptitude2525
Reasoning2525
Total100100

IFSCA भर्ती 2024 का 2nd परीक्षा पैटर्न नीचे सारणी मे दिया गया है। 

PaperNo. Of QuestionsMax. MarksCut OffTime Duration
Paper II5010040%60 Minutes

IFSCA Recruitment 2024 आवश्यक दस्तावेज़ 

1. आधार कार्ड 

2. 10वी/12वी की मार्कशीट 

3. विशेष पद के लिए ग्रेजुएशन की मार्कशीट 

4. पासपोर्ट साइज़ फोटो 

5. मोबाइल नंबर 

6. ईमेल आईडी 

इन सभी दस्तावेजो की पूर्ति से उम्मीदवार इस भर्ती मे आवेदन कर सकते है। 

IFSCA Recruitment 2024 आवेदन करने की प्रक्रिया 

IFSCA भर्ती 2024 मे आवेदन कैसे करें? IFSCA Recruitment 2024 मे आवेदन करने की प्रक्रिया आपको नीचे दी गई है, जिसे फॉलो करे आप IFSCA भर्ती 2024 मे आवेदन कर सकते है। 

1. IFSCA भर्ती 2024 मे आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

2. अब आपके सामने वेबसाइट का ‘Home Page’ खुल जाएगा। 

3. होम पेज़ पर आपको ‘Requirement’ के सेक्शन पर जाना है। 

4. अब वहां आपको ‘IFSCA Recruitment 2024’ का लिंक मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। 

5. क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। 

6. अब आपको आवेदन फॉर्म को भरके उसमे इससे संबधित सभी दस्तावेजो को अपलोड करना होगा। 

7. अंत मे आपको अपनी शेर्णी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके ‘सबमिट’ के बटन पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार आप ‘IFSCA Recruitment 2024’ मे आवेदन कर पाएंगे।

Meghalaya Home Guard Recruitment 2024

Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon