Jio Recharge Plan: जियो ने रिचार्ज प्लान किये सस्ते, यहां जाने

Jio Recharge Plan: भारतीय टेलिकॉम बाज़ार में जियो (Jio) सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी के देश मे करोड़ो कस्टमर्स है, जिन्हे कंपनी द्वारा अच्छी सेवाएं दी जा रही है। कंपनी के पास बजट से लेकर डाटा जरूरत को पूरा करने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लांस की लंबी रेज़ है जिसमे कई तरह के प्लांस मौजूद है कस्टमर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी प्लान चुन सकता है और उसका लाभ ले सकता है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Jio Recharge Plan की पूरी लिस्ट बताने वाले है जिसमे आपको पता चलेगा की कोनसा प्लान कितने रुपए का है उसकी वैधता कितनी है साथ ही उसमे क्या-क्या लाभ मिलते है। तो अगर आप Jio Recharge Plans के बारे मे अधिक जानकरी जानने के लिए इच्छुक है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। 

जियो का अफोर्डेबल प्रीपेड प्लान 

जियो 189 रुपए प्रीपेड प्लान: जियो द्वारा अपने कस्टमर्स को एक अफोर्डेबल प्लान की सुविधा दी जा रही है इस प्लान की कीमत 189 रुपए है। यह अफोर्डेबल पेक्स सेक्शन के तहत लिस्टेड है। यह प्लान 28 दिनो की वैधता प्रदान करता है इसके अलावा इसमे 2GB डाटा मिलता है जिसके समाप्त हो जाने के बाद स्पीड 64kbps तक कम हो जाती है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयसकॉलिंग और 300 SMS की सुविधा भी मिलती है। 

जियो का नया वॉयस-ओनली प्लान 

यदि आप ऐसे यूजर है जो सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज करना चाहते है तो आपके लिए जियो ने दो नए प्लान लॉन्च किए है। इन प्लांस को कंपनी ने वॉयस-ओनली प्लान का नाम दिया है। नीचे आप इन प्लांस डिटेल से जान सकते है:- 

448 रुपए वाला वॉयस-ओनली प्लान: जियो ने 448 रुपए का वॉयस-ओनली प्लान लॉन्च किया है जो 84 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस-कॉलिंग और 1000 SMS की सुविधा देता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो सिर्फ कॉलिंग के लिए फोन का इस्तेमाल करते है नेट वगेरा से उनका कोई काम नहीं है ऐसे मे वह यूजर्स इस प्लान की ओर जा सकते है। 

1,748 रुपए वाला वॉयस-ओनली प्लान: यह प्लान 336 दिनो की वैधता के साथ आता है। इस प्लान मे अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3600 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान से आप पूरे साल किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ उठा सकते है। 

Jio True 5G Unlimited Plans 

आज के समय मे भारत मे 5G चल रहा है और लगभग सभी स्मार्टफोन 5G आने लगे है। ऐसे मे हर किसी के पास 5G स्मार्टफोन है 5G की अच्छी बात यह है की इसमे 4G के मुकाबले नेट स्पीड काफी तेज मिलती है साथ ही नेट भी अनलिमिटेड मिलता है। ऐसे मे वह लोग जिन्हे ज्यादा डाटा की आवश्यकता होती है वह अच्छे 5G प्लान की तलाश मे रहते है। लेकिन इसके लिए अब आपको कही जाने की जरूरत नहीं है हम आपको नीचे सारणी मे जियो मे सभी True 5G Unlimited Plans के बारे मे बता रहे है जिनमे से आपको जो भी अच्छा लगे आप वह कर सकते है। 

प्लानवैधताडाटाओटीटी
जियो 198 रु. प्लान14 दिन2 GB/दिन
जियो 349 रु. प्लान28 दिन2 GB/दिन
जियो 448 रु. प्लान28 दिन2 GB/दिन12 ओटीटी ऐप्स
जियो 949 रु. प्लान84 दिन2 GB/दिनडिज्नी+ हॉटस्टार(3 महीने)
जियो 999 रु. प्लान98 दिन2 GB/दिनप्राइम लाइट(84 दिन)
जियो 1028 रु. प्लान84 दिन2 GB/दिन
जियो 1029 रु. प्लान84 दिन2 GB/दिनप्राइम लाइट
जियो 1049 रु. प्लान84 दिन2 GB/दिनसोनीलिवजी5
जियो 1299 रु. प्लान84 दिन2 GB/दिननेटफ्लिक्समोबाइल
जियो 2025 रु. प्लान200 दिन2.5 GB/दिन
जियो 3399 रु. प्लान365 दिन2.5 GB/दिन

डाटा एड-ऑन पेक्स 

अगर आपके पास 5G फोन नहीं है और आप अनलिमिटेड डाटा का लाभ नहीं ले रहे है जिस कारण आपके फोन मे डाटा खत्म होने पर नेट नहीं चलता है तो आप कुछ डाटा एड-ऑन प्लांस का इस्तेमाल कर सकते है। 

प्लान वैधता डाटा 
219 रुपए वाला प्लान 30 दिन 30 GB 
289 रुपए वाला प्लान 30 दिन 40 GB 
359 रुपए वाला प्लान 30 दिन 50 GB 

मिनी डाटा एड-ऑन प्लान 

प्लान वैधता डाटा 
11 रुपए 1 घंटा अनलिमिटेड 
19 रुपए 1 दिन 1 GB 
29 रुपए 2 दिन 2 GB 
49 रुपए 1 दिन अनलिमिटेड डाटा (क्रिकेट ऑफर) 

जियो का 1.5 GB वाला प्रीपेड प्लान 

प्लान वैधता डाटा 
जियो 199 रु. प्लान18 दिन1.5 GB/दिन
जियो 239 रु. प्लान22 दिन1.5 GB/दिन
जियो 299 रु. प्लान28 दिन1.5 GB/दिन
जियो 319 रु. प्लानकैलेंडर माह1.5 GB/दिन
जियो 329 रु. प्लान28 दिन1.5 GB/दिन
जियो 579 रु. प्लान56 दिन1.5 GB/दिन
जियो 666 रु. प्लान70 दिन1.5 GB/दिन
जियो 799 रु. प्लान84 दिन1.5 GB/दिन
जियो 889 रु. प्लान84 दिन1.5 GB/दिन

जियो प्रीपेड प्लांस यूजर्स को अलग-अलग ऑप्शन प्रदान करते है, जिनमे हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और वैधता अवधि शामिल है जो अलग-अलग यूजर्स की आवश्यकताओ और बजट के अनुसार है।

Reliance Jio Recruitment 2025

Jio Official website click here
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Disclaimer – यह जानकारी इंटरनेट से सोशल मीडिया व आधिकारिक वेबसाइट आदि श्रोतों से ली जाती है, यह पूर्णतः सही व सटीक होती है, लेकिन फिर भी गलती की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है, कृपया योजना या जॉब के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य विजिट करें। यदि पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो आप हमें पर ईमेल पर संपर्क करें।

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon