Kendra Sarkar Yojana List : भारतीय केंद्र सरकार के द्वारा देश की प्रगति के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं के द्वारा केंद्र सरकार देश के साथ-साथ नागरिकों को लाभ प्रदान करती है। इन योजनाओं में से केंद्र सरकार की कुछ ऐसी योजनाएं हैं, जो कि देश के लिए बहुत ही कल्याणकारी हैं। क्योंकि इसके माध्यम से लगभग देश के सभी नागरिक लाभांवित होते हैं।

दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा योजनाओं का संचालन जरूरत के अनुसार किया जाता है। जिससे कि जरूरतमंद नागरिकों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र के द्वारा शुरू की जाने वाली योजनाएं बहुत सी हैं, लेकिन उनमें से कुछ बहुत ही मुख्य योजनाएं हैं। इस लेख में हम आपको ऐसी ही मुख्य केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताने वाले हैं।
Kendra Sarkar Yojana List क्या है?
केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली मुख्य योजनाओं के लाभ से नागरिकों को रहने के लिए आवास, स्वास्थ्य चिकित्सा एवं किसान को कृषि संबंधित लाभ होता है। इसी के साथ व्यापार संबंधित भी योजनाओं का संचालन केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है, जिससे कि देश की व्यापार क्षेत्र में वृद्धि हो सके। इन योजनाओं का लाभ देने के लिए सर्वप्रथम सरकार द्वारा गरीब व्यक्ति को लक्षित किया जाता है। जिससे कि गरीबों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के तौर पर प्राप्त हो सके।
हालांकि केंद्र सरकार के द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं में भी सहयोग दिया जाता है। जिससे कि राज्य की योजनाओं को भलीभांति सपोर्ट किया जा सके। इसीलिए केंद्र सरकार केंद्र के साथ-साथ अन्य योजना में भी सहयोगी है।
Kendra Sarkar Yojana List
संख्या | योजना का नाम |
1. | प्रधानमंत्री उज्जवला योजना |
2. | प्रधानमंत्री आवास योजना |
3. | प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान |
4. | प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना |
5. | प्रधानमंत्री जन धन योजना |
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं में से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सबसे सफल योजना में से एक है। क्योंकि इस योजना के माध्यम से सरकार ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में ग्रहणियों की सुविधा के लिए फ्री में गैस कनेक्शन दिया है। जिससे कि गृहणियों को भोजन पकाने में आसानी हो सके। इसी के साथ यह योजना पर्यावरण सुरक्षा के लक्ष्य को पूर्ण करने में भी सहायक रही है।
इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा सभी गरीब परिवारों को फ्री में गैस कनेक्शन के रूप में एक सिलेंडर और दो बर्नर वाला चूल्हा दिया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप परिवार में कार्य करने वाली गृहणियों के जीवन में सबसे बड़ा बदलाव आया है। इसीलिए अब तक इस योजना के माध्यम से करोड़ों लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
Pradhan Mantri Ujjawala Yojana Application Form
प्रधानमंत्री आवास योजना
किसी भी व्यक्ति के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण वस्तुओं में से एक आवास होता है। जिसके लिए सरकार पूर्ण रूप से प्रयत्नशील है, इसीलिए केंद्र सरकार के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब नागरिकों को आवास मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से करोड़ों नागरिकों को पक्के आवास दिए जा चुके हैं। जिससे गरीब परिवारों को रहने के लिए पक्के आवास की सुविधा प्राप्त होती है।
केंद्र सरकार की यह योजना भी सफल सिद्ध हुई है, क्योंकि इसके माध्यम से परिवारों को रहने के लिए मकान मिले हैं। जिससे कि गरीब परिवारों को आवास बनवाने की चिंता नहीं रहती है। बल्कि वह पक्के आवासों में आरामदायक जीवन यापन करते हैं।
आवास योजना के तहत 6.5% ब्याज पर मिलेगा लोन, 1.3 लाख की मिलेगी सब्सिडी
प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा महात्मा गांधी के स्वप्न को पूरा करने के लिए गांधी जयंती के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान को शुरू किया था। इस योजना के माध्यम से सरकार भारत को स्वच्छ बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयत्नशील है। इस योजना का लक्ष्य साल 2020 तक स्वच्छ भारत मिशन की प्राप्ति करना था, जिसमें भारत पूरी तरह से सफल हुआ।
इस योजना के कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा प्रचार प्रसार का सहारा लिया गया। जिसको निम्न स्तर से लेकर उच्च स्तर तक प्रसारित किया गया। इसके लिए सरकार ने स्कूल के बच्चों के मध्य स्वच्छ भारत मिशन के पास जागरूकता को फैलाया। इसीलिए इस मिशन में छोटे से लेकर बड़े तक भारत का प्रत्येक नागरिक एक होकर शामिल।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
केंद्र सरकार के द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में लाभ प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को 5 लाख रुपए प्रति वर्ष का फ्री इलाज प्रदान किया जाता है। जिससे कि यह एक चिकित्सा क्षेत्र में केंद्र सरकार की पहल है। इस योजना के अंतर्गत सरकारी अस्पताल के साथ निजी प्राइवेट अस्पतालों को शामिल किया गया है। जिससे कि योजना से संबंधित नागरिकों को अच्छे से अच्छा इलाज प्राप्त हो सके।
इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों के लिए सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है, जिसके आधार पर ही लाभार्थी को योजना का लाभ दिया जाता है। इस योजना को ठीक प्रकार से संचालित करने के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का बजट पास किया जाता है।
प्रधानमंत्री जी के द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं की लिस्ट यहां देखें
प्रधानमंत्री जन धन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई क्रांतिकारी योजनाओं में से एक यह भी क्रांतिकारी योजना है, इस योजना को प्रधानमंत्री जन धन योजना कहते हैं। दरअसल इस योजना के माध्यम से ही भारत में वित्तीय सेवाएं घर-घर तक पहुंचाई गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा देश के सभी नागरिकों के जीरो बैलेंस बचत खाते खुलवाए गए हैं। जिससे देश के लगभग अधिक से अधिक नागरिकों ने इस योजना का लाभ प्राप्त किया है।
इस योजना के माध्यम से खुलने वाले खातों पर जीरो बैलेंस होने पर भी किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है। बल्कि दुर्घटनाग्रस्त होने पर खाताधारक को 1 लाख रुपए मिलते हैं। इसके अलावा इस जन धन योजना के अंतर्गत 30,000 रुपए की बीमा कवरेज सुविधा दी गई है।

रविंद्र सिंह, एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मुख्य संपादक हैं, जिनके पास 6 वर्षों का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है और क्रिकेट खेलना तथा किताबें पढ़ना उनकी रुचि है। वर्तमान में, वह bshb.in में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं।