Ladki Bahin Yojana December Installment Date: जैसा की आप सभी जानते है महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के महिलाओं के हित में लाडकी बहीण योजना की शुरुआत की गई है। जिसमें महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान करने हेतु हर महीने आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है और अब तक ₹1500 की पांच किस्तें सभी लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी गई है। अब महिलाएं जानना चाहती है कि इसकी छठवीं किस्त का वितरण सरकार द्वारा कब किया जाएगा।
अगर आप भी माझी लाडकी बहीण योजना की 6वीं किस्त से संबंधित जरूरी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहिए। आज इस लेख में हम आपको Ladki Bahin Yojana December Installment Date के बारे में बताएंगे जिसकी तिथि निकल कर आ चुकी है। बता दें कि दिसंबर महीने में इसका वितरण किया जाने वाला है और जानकारी के मुताबिक इस बार महिलाओं को 1500 के स्थान पर ₹2100 की आर्थिक सहायता राशि दी जाने वाली है। यह लाभ किन महिलाओं को मिलेगा, यह जानने के लिए आपको इस लेख के साथ बने रहना होगा।
माझी लाडकी बहीण योजना क्या है?
महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं के हित में माझी लाडकी बहीण योजना की शुरुआत की है जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में हस्तांतरित करती है। वर्तमान में दो करोड़ से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिला है। इस सहायता राशि के माध्यम से महिलाएं अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को स्वयं पूर्ण करने में सक्षम है।
बता दें किस योजना के तहत महिलाओं को पांच किस्ते प्रदान की जा चुकी है और अब छठवीं किस्त महिलाओं के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाने वाली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकार इस बार 1500 के स्थान पर ₹2100 की सहायता राशि महिलाओं को हस्तांतरित करेगी और यह लाभ उन महिलाओं को दिया जाएगा जो सरकार द्वारा निर्धारित आवश्यक कार्यों को पूरा करेंगी और जिनका नाम योजना की लाभार्थी सूची में सूचीबद्ध होगा।
माझी लाडकी बहीण योजना किस्त अपडेट
माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत अब तक महाराष्ट्र सरकार ने 5 किस्तों का भुगतान कर दिया है जहां अक्टूबर के पहले सप्ताह में अक्टूबर और नवंबर दोनों महीने की किस्तों का अग्रिम भुगतान किया गया था। अब महिलाएं छठी किस्त का इंतेज़ार कर रही हैं। महिलाओं को और इस बार लाडकी बहीण योजना की किस्त की राशि में भारत की संभावना भी नजर आ रही है क्योंकि चुनाव के दौरान दिसंबर महीने से लाडकी बहीण योजना की किस्त की राशि को बढ़ाने की घोषणा की गई थी। ऐसे में संभावना है कि इस महीने से महिलाओं को ₹1500 की अपेक्षा ₹2100 की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हर महीने प्रदान की जाएगी।
स्टेट बैंक महिलाओं को दे रहा है 25 लाख का लोन, ऐसे करें आवेदन
Ladki Bahin Yojana December Installment Date
बता दें कि लाडकी बहीण योजना की छठी किस्त का वितरण राज्य सरकार द्वारा दिसंबर महीने में किया जाने वाला है। यह किस्त तब उन महिलाओं को प्रदान की जाएगी जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होगा। इसके अलावा इस योजना का निरंतर लाभ लेने के लिए महिलाओं को संपूर्ण पात्रता – मानकों के अनुरूप होना होगा। बताते चलें कि ऐसी महिलाएं जिनके आवेदन हाल ही में योजना के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं उन्हें छठी किस्त की राशि प्राप्त होगी।
प्राप्त अपडेट के अनुसार मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के बाद राज्य की महिलाओं को लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत दिसंबर महीने की किस्त की राशि प्राप्त हो सकती है। वहीं कुछ खबरों के मुताबिक दिसंबर महीने की किस्त 15 दिसंबर से ट्रांसफर होनी शुरू होने वाली है। महिलाओं को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। यह राशि निश्चित रूप से लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी तथा SMS के माध्यम से महिलाओं को सूचित भी किया जाएगा। SMS प्राप्त न होने की स्थिति में महिलाएं बैंक में जाकर या आधिकारिक वेबसाइट से भुगतान का स्टेटस चेक कर पाएंगे।
अब सभी महिलाओं को मिलेंगे ₹2100 सहायता राशि
Ladki Bahin Yojana December Installment Payment Status Check Online
- लाडकी बहीण योजना का पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम इसके आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुलकर आएगा जिसमें आपको “लाभार्थी स्थिति” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर आएगा, यहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को फिल करके “Send OTP” पर क्लिक करना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दिए गए स्थान पर दर्ज करके इसे सत्यापित कर लेना है।
- इतना करने के बाद बेनिफिशियरी स्टेटस ओपन हो जाएगा जहां आप योजना के तहत हुए संपूर्ण भुगतान का स्टेटस देखने के लिए “लाडकी बहीण योजना पेमेंट स्टेटस” के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने योजना का सारा भुगतान विवरण खुलकर आ जाएगा।