Lado Protsahan Yojana 2024 : देश की बेटियों को सुरक्षा एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिससे कि समाज से बेटियों के प्रति नकारात्मक विचारों को खत्म किया जा सके। इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने बेटियों के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से राज्य की बेटियों को शिक्षा प्रदान करने हेतु आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसी के साथ योजना धनराशि के द्वारा बेटियां अपने परिवार को भी सपोर्ट कर सकेंगी।
राजस्थान सरकार की योजना गरीब परिवार की बेटियों के लिए बहुत ही लाभकारी होने वाली है। जिससे कि समाज में बेटियों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाएगा। इसी के साथ-साथ ऐसे परिवार एवं समाज के विचारों में बदलाव आने की संभावना है, जो की बेटियों को बोझ समझते हैं। इस लेख में हम आपको लाडो प्रोत्साहन योजना से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं। जिसके माध्यम से आप इस योजना के बारे में समझ पाएंगे।
Lado Protsahan Yojana क्या है?
लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान सरकार की एक क्रांतिकारी योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार गरीब परिवार की बेटियों को 2,00,000 रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। जिससे की राज्य की बेटियां 6वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी। इसी के साथ इस योजना के लाभ से बेटियां परिवार को अपने विवाह हेतु भी आर्थिक सपोर्ट दे सकेंगी। जिससे कि समाज में प्रचलित नकारात्मक विचारों का दमन किया जा सकेगा।
इस योजना के द्वारा राज्य की सभी गरीब बेटियों को शिक्षा एवं विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। जिससे की बेटियां आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगी। उन्हें शिक्षा के लिए किसी भी व्यक्ति पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी। वह स्वयं ही निम्न से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए समर्थ होंगी। इसी के साथ वह स्वयं के विवाह हेतु आर्थिक सहयोग देने के लिए भी सक्षम हो सकेंगी।
लाडो प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य
लाडो प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य गरीब परिवार की बेटियों को अच्छी एवं उच्च शिक्षा प्रदान करना है। जिससे कि वह बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी शिक्षा को प्राप्त कर सकें। इससे बेटियों को समाज में उच्च दर्जा प्राप्त होगा और उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जाएगा। इसी के साथ इस योजना के द्वारा बेटियां स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगी। उन्हें आर्थिक रूप से किसी भी अन्य व्यक्ति पर निर्भर करने की आवश्यकता नहीं होगी।
इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के लाभ से बेटियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सकेगा। जिससे की बेटियां देश के विकास में अपना योगदान दे सकेंगी। इसके अलावा बेटियां शिक्षित होने के कारण आसानी से रोजगार हासिल कर सकेंगी। जिससे कि वह अपने परिवार को सपोर्ट कर सकेंगी।
सरकार बालिकाओं को दे रही 2100 से 2500 रुपए की छात्रवृत्ति, जानें आवेदन प्रक्रिया
लाडो प्रोत्साहन योजना की विशेषताएं
- इस योजना के द्वारा गरीब परिवार की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- इससे बेटियां आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी।
- बेटियों को शिक्षा प्राप्ति करने के लिए किसी भी अन्य व्यक्ति पर निर्भर करने की आवश्यकता नहीं होगी।
- इसी के साथ बेटियां अपने विवाह के लिए भी परिवार को आर्थिक सपोर्ट कर सकेंगी।
- इस योजना के द्वारा सरकार बेटियों के विवाह हेतु भी आर्थिक धनराशि देती है।
लाडो प्रोत्साहन योजना के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत सरकार बेटियों को 2,00,000 रुपए तक की धनराशि देती है।
- इसमें 1,00,000 रुपए की धनराशि विवाह के लिए निश्चित होती है।
- इससे लाभार्थी बेटियां आत्मनिर्भर और सशक्त बनती हैं।
- इसी के साथ इस योजना के लाभ से बेटियां रोजगार प्राप्ति के लिए शिक्षित हो सकेंगी।
- सरकार के द्वारा इस योजना से संबंधित धनराशि अलग-अलग किस्तों के रूप में दी जाती है।
सरकार बेटी के जन्म पर देंगी 50 हजार रुपए, जानिए कैसे करना होगा आवेदन
लाडो प्रोत्साहन योजना धनराशि वितरण प्रक्रिया
- इस योजना से संबंधित पहली किस्त कक्षा 6 में 6000 रूपए के तौर पर दी जाती है।
- इसके बाद कक्षा 9 में 8000 रुपए की धनराशि मिलती हैं।
- लाभार्थी बेटी को कक्षा 10वीं में 10,000 रुपए की धनराशि मिलती है।
- इसी के साथ कक्षा 11वीं में 12,000 रुपए की धनराशि मिलती हैं।
- इस योजना के द्वारा कक्षा 12वीं में 14,000 रुपए की धनराशि मिलती है।
- इसके अलावा ग्रेजुएशन करने के लिए 50,000 रुपए तक की धनराशि दी जाती है।
- इसकी अंतिम धनराशि बेटी के 21 वर्षीय विवाह हेतु हो जाने पर 1 लाख रुपए दी जाती है।
लाडो प्रोत्साहन योजना हेतु पात्रता
- इस योजना से संबंधित लड़की राजस्थान राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
- इसी के साथ लड़की गरीब परिवार से संबंधित होनी चाहिए।
- लड़की का आधार कार्ड एवं बैंक खाता होना अनिवार्य है।
- इसी के साथ इस योजना के लाभ हेतु लड़की का शिक्षा प्राप्त करना भी जरूरी है।
लाडो प्रोत्साहन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- शिक्षा प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट
- फोटो
- मोबाइल नंबर
लाडो प्रोत्साहन योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
दरअसल राजस्थान सरकार के द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना की घोषणा की गई है, इससे संबंधित अब तक कोई भी आधिकारिक पोर्टल लॉन्च नहीं किया गया है। जिससे कि आवेदन प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है। हालांकि सरकार द्वारा इस योजना को जल्द ही कार्यान्वित करने का निर्णय किया गया है।