Maharashtra HSC Biology Question Paper Download Direct Link 2025, Question Paper, PDF Download

Maharashtra HSC Biology Question Paper (MSBSHSE) 27 फरवरी 2025 (वृहस्पतिवार) को महाराष्ट्र HSC जीव विज्ञान परीक्षा 2025 आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह परीक्षा सुबह 11:00 बजे की पहली पाली में आयोजित की गयी। अब जब परीक्षा की तारीख नजदीक आ चुकी है, छात्र अपनी आखिरी तैयारी में व्यस्त हैं और पिछले साल के प्रश्न पत्र के साथ-साथ कक्षा 12वीं जीवविज्ञान के सैंपल पेपर पर ध्यान दे रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

महाराष्ट्र 12वीं कक्षा के जीवविज्ञान विषय की परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सलाह है कि यदि वे पिछले वर्ष के HSC Biology Question Paper डाउनलोड कर उससे अभ्यास करेंगें तो आपको इससे परीक्षा में अच्छे अंक लाने में काफी मदद मिलेगी। इससे आपको अपना टाइम मैनेजमेंट में भी काफी मदद मिलेगा। यदि आप पुराने प्रश्न पत्र डाउनलोड करते है, तो इससे उन्हें परीक्षा के पैटर्न और संभावित सवालों का अंदाजा लगाने में काफी मदद मिल जाएगी।

परीक्षा के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद, हम इस लेख में सेट-वार महाराष्ट्र 12वीं जीवविज्ञान प्रश्न पत्र 2025 के पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी अपडेट करेंगे।

Maharashtra HSC Biology Question Paper 2025

महाराष्ट्र HSC जीवविज्ञान परीक्षा 2025 कुल 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट भी दिए जाएंगे। यह परीक्षा राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पारंपरिक ऑफलाइन मोड में होगी।

इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में लगभग 30 प्रश्न होने की संभावना है, जो विभिन्न खंडों में बांटे जाएंगे। पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs), लघु उत्तर (short answer) और विस्तृत उत्तर (long answer) वाले प्रश्न होंगे, साथ ही कुछ आंतरिक विकल्प भी दिए जाएंगे।

महाराष्ट्र कक्षा 12वीं जीवविज्ञान प्रश्न पत्र 2025 में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों जैसे आनुवंशिकी, मानव शरीर क्रिया विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, पारिस्थितिकी और पादप जीवविज्ञान को शामिल किया जाएगा। परीक्षा छात्रों की अवधारणाओं, आरेखों और जीवविज्ञान के वास्तविक जीवन में व्यावहारिक अनुप्रयोगों की समझ का परीक्षण करेगी।

Maharashtra HSC Biology Question Paper 2025 Overview

Conducting Body (श्रेणी)Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE)
Name of the ExamMaharashtra Board Class 12th Biology Exam 2025
Category (श्रेणी)Question Paper
Maharashtra HSC Biology Exam DateFebruary 27, 2025
Exam Timing (परीक्षा का समय)11:00 am to 02:10 pm
Total Marks (कुल अंक)100 Marks
Negative marking (नकारात्मक अंक)No (गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं कटे जायेंगें)

पिछले साल के प्रश्न पत्रों के लाभ

  1. परीक्षा पैटर्न समझना – आपको परीक्षा का पैटर्न को समझने में काफी मदद मिलेगी, कि परीक्षा में किस प्रकार के सवाल पूछे जा सकते हैं।
  2. महत्वपूर्ण विषयों का चयन – आप इससे समझ पाएंगे कि परीक्षा में कौन से टॉपिक ज्यादा पूछे जाते हैं।
  3. टाइम मैनेजमेंट – पुराने प्रश्न पत्रों से आपको यह समझने में भी मदद मिलेगी कि किसी भी प्रश्न का कितने समय में उत्तर दे सकते है।

महाराष्ट्र इयत्ता १२ वी जीव विज्ञान २०२५ अपेक्षित प्रश्न

योग्य पर्याय निवडा आणि उत्तरे लिहा

Q1- वनस्पतींमध्ये वाढीचा संप्रेरक ओळखा ज्यामुळे प्रतिबंधात्मक परिणाम होतो.

(a) सायटोकिनिन्स
(b) अ‍ॅब्सिसिक अ‍ॅसिड
(c) गिब्बेरेलिन
(d) इथिलीन

Q2- खालीलपैकी कोणते लाख ऑपेरॉनचा भाग नाही?

(a) प्रवर्तक
(b) नियामक
(c) प्रेरक
(d) ऑपरेटर

Q3- गर्भाधानाच्या अनुपस्थितीत, कॉर्पस ल्यूटियमचे क्षय होते

(a) ट्यूनिका अल्बुजेनिया
(b) मेम्ब्रेना ग्रॅन्युलोसा
(c) झोना पेलुसिडा
(d) कॉर्पस अल्बिकन्स

Q4- खालीलपैकी कोणते अनुनासिक पोकळी विभाजित करते?

(a) हायलाइन कार्टिलेज
(b) मेसेथमॉइड कार्टिलेज
(c) लिगामेंटम आर्टेरिओसम
(d) लॅरिन्गोफॅरिन्क्स

Q5- खालीलपैकी कोणता रोग निर्जंतुक न केलेल्या सुईमुळे होतो?

(a) हत्तीरोग
(b) एड्स
(c) मलेरिया
(d) डेंग्यू

Q6- प्रतिबंधक एन्झाईम्सचा ओळख क्रम सामान्यतः …… न्यूक्लियोटाइड्स लांब असतो.

(a) २ ते ४
(b) ४ ते ८
(c) ८ ते १०
(d) १४ ते १८

Q7- खालीलपैकी कोणत्या प्रकारांना परागकण आवश्यक असते परंतु त्याचा परिणाम अनुवांशिकदृष्ट्या ऑटोगॅमीसारखा असतो?

(a) गीटोनोगॅमी
(b) झेनोगॅमी
(c) अपोगॅमी
(d) क्लीस्टोगॅमी

महाराष्ट्र HSC जीवविज्ञान प्रश्न पत्र 2025 PDF डाउनलोड

महाराष्ट्र कक्षा 12वीं जीव विज्ञान बोर्ड परीक्षा 2025 आज यानी 27 फरवरी 2025 को सफलतापूर्वक हो गई है। इस परीक्षा के बाद, हम यहां HSC जीवविज्ञान सेट-वाइज प्रश्न पत्र 2025 साझा करेंगे। ये प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले और बाद दोनों ही समय में विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होते हैं।

Maharashtra 12th HSC Board Biology Question Paper 2024 – Download PDF

महाराष्ट्र 12वीं परक्षा के जीवविज्ञान प्रश्न पत्र 2024 को डाउनलोड की लिंक नीचे दी गई, आप टेबल से महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड जीवविज्ञान प्रश्न पत्र 2023, 2022 और 2020 भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Maharashtra 12th HSC Board Biology Question Paper 2025Soon
Maharashtra 12th HSC Board Biology Question Paper 2024यहां से डाउनलोड करें
Maharashtra 12th HSC Board Biology Question Paper 2023यहां से डाउनलोड करें
Maharashtra 12th HSC Board Biology Question Paper 2022यहां से डाउनलोड करें
Maharashtra HSC Biology Question Paper 2020यहां से डाउनलोड करें

महाराष्ट्र 12वीं कक्षा के जीव विज्ञान प्रश्न पत्र 2025 की PDF डाउनलोड करने के लिए भी जल्द ही यहां डायरेक्ट लिंक शेयर की जाएगी।

इसे भी पढ़ें –

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Disclaimer – यह जानकारी इंटरनेट से सोशल मीडिया व आधिकारिक वेबसाइट आदि श्रोतों से ली जाती है, यह पूर्णतः सही व सटीक होती है, लेकिन फिर भी गलती की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है, कृपया योजना या जॉब के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य विजिट करें। यदि पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो आप हमें पर ईमेल पर संपर्क करें।

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon