Maiya Samman Yojana 9th 10th Installment: झारखंड सरकार की मईया सम्मान योजना से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थी महिलाओं को मई महीने में दो महीनों की सहायता राशि एक साथ प्रदान की जाएगी। यानी महिलाओं को अप्रैल और मई दोनों माह की कुल ₹5000 की धनराशि उनके बैंक खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी जाएगी।
अप्रैल महीने की किस्त इस बार समय पर नहीं मिल पाई क्योंकि कई महिलाओं के दस्तावेज अभी तक सही से जांचे नहीं गए थे। कुछ महिलाओं के आवेदन में गलतियाँ थीं और कई का DBT (Direct Benefit Transfer) सिस्टम अभी चालू नहीं हुआ था। इस वजह से सरकार अप्रैल की राशि नहीं भेज पाई।

अब सरकार ने तय किया है कि जिन महिलाओं की सभी प्रक्रिया मई तक पूरी हो जाएगी, उन्हें अप्रैल और मई दोनों महीने की राशि एक साथ यानी ₹5000 सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। इससे उन महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी जिनका पैसा रुका हुआ था। अगर आप जानना चाहते है की मईयां सम्मान योजना की 9वीं और 10वीं किस्त कब जारी होगी तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।
मईया सम्मान योजना क्या है?
मईया सम्मान योजना झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही एक अहम योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य की 18 से 50 वर्ष की महिलाओं और बेटियों को आर्थिक सहायता देना है। इस योजना के तहत हाल ही में सरकार ने जनवरी, फरवरी और मार्च की किस्तों का पैसा महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर किया था। इससे करीब 54 लाख महिलाओं को सीधा फायदा हुआ है।
मईया सम्मान योजना को लेकर एक नई खबर सामने आई है, जो लाखों महिलाओं के लिए राहत भरी है। जानकारी के अनुसार, झारखंड सरकार अब एक बार फिर महिलाओं को एक साथ ₹5000 की सहायता राशि देने की तैयारी में है। दरअसल, मार्च के बाद अप्रैल महीने की किस्त फिलहाल रोक दी गई थी क्योंकि कई महिलाओं का वेरिफिकेशन पूरा नहीं हुआ था या उनका डीबीटी सिस्टम एक्टिव नहीं था।
अब सरकार ने तय किया है कि अप्रैल और मई दोनों महीनों की राशि मिलाकर एक साथ ₹5000 की राशि मई में लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी। यानी जिन महिलाओं के दस्तावेज पूरे होंगे और जिनका वेरिफिकेशन सही तरीके से हो गया होगा, उन्हें दो महीनों का लाभ एक साथ मिलेगा।
अप्रैल की किस्त क्यों नहीं आई? जानिए वजह
अप्रैल महीने की सहायता राशि बहुत सी महिलाओं को अब तक नहीं मिल पाई है। इसका मुख्य कारण यह है कि कई लाभार्थी महिलाओं का वेरिफिकेशन अभी अधूरा है। साथ ही, बहुत सारी महिलाओं के बैंक खाते DBT सिस्टम से सही तरीके से लिंक नहीं हो पाए हैं।
कुछ मामलों में आधार कार्ड और बैंक खाते में नाम की स्पेलिंग मेल नहीं खा रही थी, जबकि कई महिलाओं के जरूरी दस्तावेज अधूरे थे या उन्होंने अपलोड ही नहीं किए थे। इन्हीं वजहों से सरकार ने अप्रैल की किस्त पर रोक लगा दी थी।
पहले ही विभाग की तरफ से यह साफ कर दिया गया था कि जब तक सभी दस्तावेज सही तरीके से सत्यापित नहीं होंगे, तब तक राशि ट्रांसफर नहीं की जाएगी।
हालांकि अब एक राहत भरी खबर सामने आई है सरकार ने ऐलान किया है कि जिन महिलाओं का वेरिफिकेशन और DBT प्रक्रिया मई महीने तक पूरी हो जाएगी, उन्हें अप्रैल और मई दोनों महीनों की राशि एक साथ ₹5000 के रूप में दी जाएगी।
सभी छात्रों को सरकार देगी 90000 रूपये तक की छात्रवृत्ति, ऐसे करे आवेदन
Maiya Samman Yojana 9th 10th Installment कब आएगी?
झारखंड सरकार की तरफ से अब यह तय किया गया है कि अप्रैल और मई महीने की दोनों किस्तें एक साथ भेजी जाएंगी। अप्रैल की किस्त तकनीकी कारणों से रोकी गई थी, लेकिन मई की राशि अब जल्दी आने वाली है। ऐसे में ₹5000 की कुल रकम मई के आखिरी हफ्ते तक लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा सकती है।
हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक कोई तय तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन खबरों के मुताबिक मई के अंत तक भुगतान प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। जिन महिलाओं का सत्यापन पूरा हो चुका है और DBT सिस्टम एक्टिव है, उन्हें इस बार की दो किस्तों का पूरा लाभ मिल जाएगा।
सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा 10000 रूपये, लिस्ट में चेक करे अपना नाम
किन महिलाओं को मिलेंगे 9वीं और 10वीं किस्त के 5000 रूपये
मईया सम्मान योजना के तहत ₹5000 की एकमुश्त राशि उन महिलाओं को दी जाएगी, जो निम्नलिखित शर्तों को पूरा करती हैं:
✅ झारखंड की निवासी हों – इस योजना का लाभ केवल झारखंड में रहने वाली महिलाओं को मिलेगा।
✅ पहले से योजना में रजिस्टर्ड हों – महिला का नाम पहले से ही मईया सम्मान योजना में पंजीकृत होना चाहिए।
✅ आधार और बैंक खाता लिंक हो – महिला का आधार कार्ड और बैंक अकाउंट योजना से सही तरीके से जुड़ा होना चाहिए।
✅ सत्यापन पूरा हो चुका हो – जिन महिलाओं का डाटा और दस्तावेज पहले ही जांचे-परखे जा चुके हैं, उन्हें ही यह राशि मिलेगी।
✅ DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) एक्टिव हो – जिन महिलाओं का DBT सिस्टम चालू है, उनके खाते में ही राशि भेजी जाएगी।
अगर कोई महिला इन सभी शर्तों को पूरा करती है, तो उसे मई के अंत तक ₹5000 की राशि मिलने की पूरी संभावना है वो भी बिना किसी परेशानी के, सीधे बैंक खाते में।

अंकित गुप्ता ने स्नातक की पढ़ाई की है और पिछले 5-6 सालों से ब्लॉगिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही वे कंटेंट राइटिंग का काम भी करते हैं। वर्तमान में, वे bshb.in में संपादक के पद पर कार्यरत हैं।