Mineral Water Business Ideas : यदि आप बिना किसी मेहनत के किसी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो ऐसा संभव नहीं है। लेकिन फिर भी एक ऐसा बिजनेस है, जो की कम मेहनत में शुरू किया जा सकता है। आज हम बात करने वाले हैं मिनिरल वॉटर बिजनेस के बारे में हालांकि इस बिजनेस में बहुत से ब्रांड आ चुके हैं, जिन्होंने कम समय में ही बड़ा मुनाफा कमाया है।
दरअसल यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें प्रोडक्ट बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। अर्थात प्रकृति से पानी हमें मुफ्त में ही प्राप्त हो जाता है, केवल हमें पानी को मशीनों द्वारा स्वच्छ बनाना है। जिससे हम अपने प्रोडक्ट को अच्छी क्वालिटी के साथ दे सकें। इस व्यवसाय को देश के साथ-साथ विदेशों में भी ग्रोथ के साथ शुरू किया जा सकता है।
Mineral Water Business Ideas को कैसे शुरू करें ?
आप सभी को इसका अंदाजा तो होगा ही कि पृथ्वी पर एक मात्र ऐसा प्रोडक्ट है। जिसकी आवश्यकता सभी को पड़ती है, इसको कोई भी नकार नहीं सकता है। दरअसल पानी एक ऐसा पदार्थ है, जिसका इस्तेमाल सभी लोग करते हैं। इसीलिए मिनरल वाटर का व्यवसाय सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल है, क्योंकि इसकी मार्केट साइज सबसे बड़ा है। यह एक ऐसा व्यवसाय है, जिसकी मार्केट में बच्चों से लेकर बूढ़े तक शामिल हैं।
भारत के साथ-साथ विदेशों में भी मिनरल वाटर के बहुत से ब्रांड आ चुके हैं। जिन्होंने बहुत कम समय में ही अच्छी वृद्धि की है। इसका कारण यह है कि आजकल के लोग पानी को लेकर बहुत अधिक जागरूक हो गए हैं। क्योंकि सभी लोग यह जानते हैं, कि नॉर्मल पानी पीने से बीमारियां बन सकती हैं। इसीलिए सभी मिनरल पानी पीने में सहमति जताते हैं।
इसी कारण घर पर लोग सुविधा के लिए आरो लगवा लेते हैं, जिससे वह मिनरल वाटर का सेवन कर सकें। परंतु जब बाहर कहीं जाते हैं, तो मिनरल वाटर को साथ में कैरी नहीं कर पाते हैं। जिससे बाजार में उपस्थित मिनरल वाटर की बोतल खरीदना पसंद करते हैं। इन्हीं सब कारणों से आप भी मिनरल वाटर का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, क्योंकि इस व्यवसाय में प्रॉफिट दर बहुत अधिक है।
मिनरल वाटर व्यवसाय हेतु आवश्यक सामग्री
मिनरल वाटर व्यवसाय को शुरू करने के लिए आवश्यक सामग्री के रूप में बहुत सी वस्तुएं आवश्यक होती हैं। सबसे पहले इस व्यवसाय के लिए 1000 से 1500 वर्ग फिट की जगह होनी चाहिए जिसमें वाटर प्लांट लगाया जाएगा। इसके बाद मिनरल वाटर से संबंधित मशीनों की आवश्यकता होगी, जो की नॉर्मल वॉटर को पीने योग्य मिनरल वाटर बनाएगा।
इसी के साथ इमरजेंसी के लिए एक बोरिंग भी करानी होगी, जिससे प्लांट पर पानी की कमी न होने पाए। इन सब के बाद वाटर पैकेजिंग के लिए प्लास्टिक की बोतल की आवश्यकता होगी, जिसमें वाटर भरा जाएगा। इन्हीं पानी की बोतलों पर आप अपनी कंपनी के लेवल को चिपका सकते हैं, जिससे मार्केट में आपकी ब्रांड वैल्यू बनेगी।
मिनरल वाटर व्यवसाय में लागत
मिनरल वाटर व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुरूआत में अधिक लागत की आवश्यकता नहीं है। लेकिन यदि आप बड़ा प्लांट लगाना चाहते हैं, तो उसके लिए हजार से 1500 वर्ग फीट जगह की आवश्यकता होगी। इसके लिए आपको अच्छी खासी लागत लगाने की आवश्यकता पड़ सकती है।
इसके अलावा बड़े प्लांट हेतु मिनिरल वाटर बनाने के लिए बड़ी मशीनों की भी आवश्यकता होगी। इसी के साथ शुरुआती बोतल में भी 30 से 40 हजार रुपए का खर्चा आ जाएगा। हालांकि यदि बड़े प्लांट के अनुसार मिनरल वाटर प्लांट लगाने की लागत का आकलन किया जाए, तो लगभग 3 से 4 लाख रुपए के कुल खर्च में व्यवसाय शुरू हो जाएगा।
अब आप क्रिकेट बैट बनाकर कमा सकते हैं 15 से 20 लाख रुपए, जानें पूरी स्ट्रेटजी
मिनरल वाटर व्यवसाय में लाभ
मिनरल वाटर व्यवसाय से होने वाले लाभ का आकलन प्लांट की क्षमता के अनुसार लगाया जा सकता है। क्योंकि प्लांट जितनी अधिक तेजी से प्रोडक्शन देगा, उतनी तेजी से ही व्यवसाय में वृद्धि होगी। इस व्यवसाय से संबंधित वर्तमान में विद्यमान ब्रांड मार्केट मे 20 से 200 रुपए तक प्रति लीटर पानी बेचतें है। लेकिन मुख्य रूप से सबसे ज्यादा 20 प्रति लीटर पानी बिकता है। इस पानी कि प्रत्येक बोतल पर लगभग 8 से 10 रुपए की बचत होती हैं।
इस अनुसार यदि मिनरल वाटर का प्लांट प्रति घंटे लगभग 1000 लीटर पानी का प्रोडक्शन करता है, तो महीने में लगभग 50 से 60 हजार रुपए कमाए जा सकते हैं। अर्थात इस व्यवसाय के माध्यम से सालाना लगभग 7 से 7.5 लाख रुपए का टर्नओवर आसानी से किया जा सकता है।
टिशू पेपर बनाकर कमाएं लाखों रुपए, जानें व्यवसाय से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी
मिनरल वाटर व्यवसाय हेतु कंपनी रजिस्ट्रेशन
भारत में किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी रजिस्ट्रेशन है। इसके लिए सबसे पहले आपको कंपनी एक्ट के तहत कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिससे आप मिनरल वाटर व्यवसाय को शुरू कर पाएंगे। इसी के साथ यदि आप सरकारी दस्तावेजों के द्वारा व्यवसाय को शुरू करेंगे, तो आपको सरकार द्वारा दी जाने वाली लोन सुविधाएं भी आसानी से प्राप्त हो जाएंगी।
मिनरल वाटर व्यवसाय की मार्केटिंग स्ट्रेटजी
यदि आप अपने मिनरल वाटर को ब्रांड बनाना चाहते हो, तो सबसे बड़ी स्ट्रेटजी यह है कि इस ब्रांड वाटर का किसी सेलिब्रिटी द्वारा प्रमोशन कर सकते हो। लेकिन शुरुआती दौर में यदि आपके पास इतना फंड नहीं है, तो सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसका प्रचार प्रसार कराया जा सकता है। इसके अलावा होटल एवं रेस्टोरेंट से संपर्क करके भी वाटर सेल्स को बढ़ाना संभव है।