Mukhyamantri Rajshri Yojana 2025 : राजस्थान सरकार बेटी के जन्म पर देंगी 50 हजार रुपए, जानिए कैसे करना होगा आवेदन !

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2025 : राजस्थान सरकार द्वारा लड़कियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने एंव स्वास्थ्य और शैक्षणिक स्तर मे सुधार करने के लिए ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना‘ को शुरू किया गया है। इस योजना का लाभ राज्य की उन सभी बालिकाओ को दिया जाएगा जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है। राजस्थान सरकार इस योजना के माध्यम से बालिकाओ के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने पर 50 हज़ार रुपए तक की सहायता राशि प्रदान करने वाली है। यह आर्थिक सहायता राशि अलग-अलग किस्तों मे बालिका के माता-पिता या बालिका को दी जाएगी। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी राजस्थान के नियासी है और आपके यहां हाल ही मे किसी बालिका ने जन्म लिया है या अभी आपकी बच्ची केवल 4-5 साल की है तो आप भी अपनी बच्ची के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल मे प्रदान की गई है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2025

बालिकाओ के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ को शुरू किया गया है। इस योजना मे सरकार 1 जून 2016 के बाद जन्मी बालिका के राज्य चिकित्सा संस्थान एंव जननी सुरक्षा योजना मे शामिल निजी चिकित्सा संस्थानो मे जीवित बालिका के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने तक सरकार द्वारा 50 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना मे प्रदान की जाने वाली राशि लाभार्थी को 6 किस्तों मे प्रदान की जाएगी, यह योजना बेटियों को समाज मे समान रूप से अधिकार दिलाने और लिंग भेद को खत्म करने मे मदद करेगी। 

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2025 Overview

योजना का नाम  Mukhyamantri Rajshri Yojana
शुरू की गई  राजस्थान सरकार द्वारा
संबंधित  विभाग  महिला एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थी  राज्य की बालिकाएं
सहायता राशि50 हजार रुपए 6 के  किस्तों में  
राज्य  राजस्थान
आवेदन प्रक्रिया  ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  यहां क्लिक करें 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2025 मे मिलने वाली सहायता राशि का विवरण 

इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बालिकाओ को 50 हज़ार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसी के साथ योजना मे प्रदान की जाने वाली राशि बालिका के अभिभावकों यानि उसके माता-पिता  के बैंक खाते मे 6 किस्तों मे प्रदान की जाती है, इस योजना मे दी जाने वाली 6 किस्तों का विवरण नीचे दिये गया है। 

पहली किस्त – राजश्री योजना की पहली किस्त बालिका के जन्म पर दी जाती है, जिसकी राशि 2500 रुपए होती है। 

दूसरी किस्त – इस योजना की दूसरी किस्त भी 2500 रुपए की होती है जो बालिका के प्रथम जन्म दिवस यानि 1 साल पूरा हो जाने तक सभी आवश्यक टीके लगवाने पर दी जाती है। 

तीसरी किस्त – इस योजना की तीसरी किस्त बच्ची के प्रथन कक्षा मे प्रवेश लेने पर प्रदान की जाती है जिसकी राशि 4000 रुपए होती है। 

चौथी किस्त – इसकी चौथी किस्त मे 5000 रुपए की राशि होती है जो बच्ची के कक्षा 6 मे आने पर दिये जाते है। 

पांचवी किस्त – बेटी जब राजकीय स्कूल की कक्षा 10वीं मे प्रवेश कर लेगी तो उसे पांचवी किस्त के रूप मे 11000 रुपए दिये जाते है। 

छठी किस्त – इस योजना की छठी किस्त बालिका के 12वीं कक्षा मे प्रवेश कर लेने पर दी जाती है जिसकी राशि 25000 रुपए होती है। 

इस प्रकार बालिका को 6 किस्तों मे 50,000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है। 

राजस्थान सरकार बालिकाओं को दे रही 2100 से 2500 रुपए की छात्रवृत्ति, जानें आवेदन प्रक्रिया

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2025 के लिए निर्धारित पात्रता 

इस योजना का लाभ केवल उसी बालिका को दिये जाएगा जो नीचे दी गई सभी पात्रताओ को पूरा करती है। 

1. इस योजना का लाभ केवल राजस्थान की बालिकाओ को ही दिया जाएगा। 

2. राज्य की वह सभी बालिकाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है। 

3. इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका के माता-पिता के पास आधार कार्ड और जन आधार कार्ड होना जरूरी है। 

4. बालिका का जन्म या तो राज्य के राजकीय चिकित्सा अस्पताल मे होना चाहिए या फिर चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के किसी निजी चिकित्सा संस्थान मे होना चाहिए। 

5. बालिका की शिक्षा राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान मे होनी चाहिए, तभी वह इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है। 

PM Mudra Loan Yojana बिजनेस के लिए 10 लाख रूपये तक का लोन लें आसान शर्तों में

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका और उसके माता-पिता के यह सभी दस्तावेज़ पूरे होने जरूरी है। 

1. बालिका का आधार कार्ड 

2. माता-पिता का आधार कार्ड 

3. माता-पिता के जीवित न होने की स्थिति मे उनका मृत्यु प्रमाण पत्र 

4. जन आधार कार्ड 

5. ममता कार्ड 

6. जन्म प्रमाण पत्र (बालिका का)

7. विधालय प्रवेश का प्रमाण पत्र 

8. 12वीं कक्षा की मार्कशीट 

9. शिशु स्वास्थ्य कार्ड 

10. पासपोर्ट साइज़ फोटो (बालिका की)

11. बैंक खाता पासबूक 

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2025 मे आवेदन कैसे करें?

इस योजना मे आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा। 

1. इस योजना मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सरकार अस्पताल या फिर जननी सुरक्षा योजना के साथ पंजीकृत अस्पताल मे जाना होगा। 

2. इसके अलावा आप स्वास्थ्य अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय या फिर अपने ग्राम पंचायत से भी संपर्क कर सकते है। 

3. किस एक से संपर्क करने के बाद आपको वहां से इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। 

4. इसके बाद आपको इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है। 

5. फॉर्म भरने के बाद आपको उसमे मांगे गए सभी दस्तावेजो की फोटोकॉपी को सलग्न करना है। 

6. सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको उस फॉर्म को वापस वही जमा करवा देना है जहां से आपने प्राप्त किया था। 

7. इसके बाद आपके फॉर्म और दस्तावेजो की जांच की जाएगी, यदि उसमे दी गई जानकारी सही पाई जाती है तो बालिका का नाम इस योजना मे शामिल कर लिया जाएगा। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Disclaimer – यह जानकारी इंटरनेट से सोशल मीडिया व आधिकारिक वेबसाइट आदि श्रोतों से ली जाती है, यह पूर्णतः सही व सटीक होती है, लेकिन फिर भी गलती की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है, कृपया योजना या जॉब के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य विजिट करें। यदि पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो आप हमें पर ईमेल पर संपर्क करें।

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon