Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana: भारत सरकार द्वारा कई प्रकार के स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाते हैं, जिसके माध्यम से देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार योग्य बनाया जाता है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी एक ऐसी ही योजना चलाई जा रही है जिसका नाम सीखों कमाओ योजना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को कई प्रकार के स्किल प्रशिक्षण देकर, उन्हें रोजगार करने योग्य बनाया जाता है। ताकि इन युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिल सके।
आज इस आर्टिकल में हम आपको मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। यहां पर पढ़कर आपको पता चलेगा कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है? इसके उद्देश्य, लाभ और पात्रता क्या है? अंत में आपको आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी भी दी जाएगी। पूरा समझने के लिए आपको आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है?
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीखो कमाओ योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश में जितने भी युवा हैं, जो किसी भी प्रकार का रोजगार नहीं कर रहे हैं, वह निशुल्क ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। ट्रेनिंग के दौरान इन युवाओं को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी दी जाती है। 1 साल की ट्रेनिंग के लिए जिन युवाओं का सेलेक्शन किया जाता है उन्हें हर महीने पूरा खर्चा सरकार द्वारा दिया जाता है। हर साल एक लाख से भी अधिक युवा इस मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से लाभान्वित होते हैं।
इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग लेने वाली युवाओं को ₹8000/– से लेकर ₹10000 तक का स्टाइपेंड हर महीने दिया जाता है। इसके लिए सरकार ने 700 से भी अधिक अलग-अलग प्रकार के क्षेत्र का प्रशिक्षण, इस योजना के अंतर्गत दिया है। आप किसी भी प्रकार के पसंद के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana के उद्देश्य
सरकार द्वारा चलाई जा रही सिखों कमाओ योजना के माध्यम से राज्य में बेरोजगारी दर में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है। हम सभी जानते हैं कि भारत के लगभग सभी राज्यों में बेरोजगारी दर बहुत ज्यादा है। इस प्रकार की योजनाओं के माध्यम से जब बेरोजगार युवा स्किल ट्रेनिंग लेंगे तो वह अपने लिए एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर पाएंगे।
स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान युवाओं को हर महीने 8000 से लेकर ₹10000 तक का स्टाइपेंड भी मिलता है, जिससे वह बिना खर्च की टेंशन किये अपनी ट्रेनिंग कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है, ताकि वह देश और राज्य की तरक्की में अपना योगदान दे सके।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana के लाभ क्या है?
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के माध्यम से बेरोजगार युवा अपनी पसंद की स्किल ट्रेनिंग ले सकते हैं।
- स्किल ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को स्टाइपेंड हर महीने दिया जाता है।
- प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को हर महीने ₹8000 से लेकर ₹10000 तक की आर्थिक सहायता दी जाती है।
- आर्थिक सहायता की राशि सीधे ही युवाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
- प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सरकार उनको इस क्षेत्र में नौकरी दिलवाती है जिसमें उन्होंने स्किल ट्रेनिंग प्राप्त की है।
- प्रशिक्षण के बाद युवा चाहे तो खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सरकार मदद करती है।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की पात्रता क्या है
- सिर्फ मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी ही योजना का लाभ ले सकते हैं।
- योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से लेकर 29 वर्ष के बीच के युवा आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने वाले युवा या उसके परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- आपकी बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना बहुत जरूरी है।
- युवा जो आवेदन करना चाहते हैं उनके पास सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर कार्ड
- निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- 12वीं/आईटी/डिप्लोमा मार्कशीट
- ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया
अगर आप मध्य प्रदेश की शिक्षित बेरोजगार युवा है और किसी भी प्रकार की स्किल ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन कर सकते हैं। इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे आपको आर्टिकल में दी जा रही है, उसे ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
Step I – Registration
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज ओपन करना है।
- होम पेज पर आपको एक पंजीकरण का विकल्प नजर आ जाता है, उस पर क्लिक कर दें।
- एक नया पेज आपके सामने खुलेगा, यहां पर कई प्रकार के दिशा निर्देश आपको दिए हुए हैं। आपको सभी दिशा निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद चेक बॉक्स को टिक मार्क कर देना है और आगे बड़े पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके सामने खुलेगा, इसमें कई प्रकार की जानकारी आपसे मांगी जाएगी, सभी जानकारी आपको सही प्रकार से भरना है।
- यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करना जरूरी है।
- इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा करना है।
- रजिस्ट्रेशन के समय आपने जो ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज किया है, उसके ऊपर आपको पासवर्ड और यूजर आईडी जैसी जानकारी मिल जाएगी।
Step II – Login and Apply
- इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर वापस आना है और Login के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको जो यूजर नेम पासवर्ड और लोगिन डिटेल, ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर मिली है उसका उपयोग करके लॉगिन करें।
- पहली बार जब आप लोगिन करेंगे तो आपको नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जा सकता है तो आप उसे क्रिएट करें।
- इसके बाद आपके सामने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का डैशबोर्ड खुल जाएगा।
- यहां पर आप जिस स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह सेलेक्ट करके आवेदन कर सकते हैं।
- सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी जो आपसे मांगी गई है, वह ऑनलाइन अपलोड करें।
- इसके बाद आपको मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का आवेदन फार्म फाइनल सबमिट कर देना है।
Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana