NMMSS Scholarship : केंद्र सरकार के द्वारा मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया है। इस योजना को राष्ट्रीय साधन-सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना के नाम से शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति वाले मेधावी छात्रों को शिक्षा जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इससे देश के बहुत से छात्रों को योजना का लाभ मिलेगा, जिससे कि वह शिक्षा की ओर अग्रसित हो सकेंगे।

केंद्र सरकार की यह योजना छात्र समुदाय के लिए बहुत ही लाभकारी है, क्योंकि इसके माध्यम से शिक्षा संबंधित आर्थिक समस्याओं का निदान किया जाता है। जिससे कि मेधावी छात्र आसानी से बिना किसी कठिनाई के शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको NMMSS Scholarship योजना से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। जिसके माध्यम से कोई भी मेधावी छात्र योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।
NMMSS Scholarship क्या है?
NMMSS Scholarship योजना की फुल फॉर्म National Means Cum-Merit Scholarship Scheme है। इसको हिंदी में राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना भी कहते हैं। इस योजना के माध्यम से ऐसे गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जो की आर्थिक तंगी के कारण आठवीं के पश्चात शिक्षा को प्राप्त नहीं कर पाते हैं। दरअसल आर्थिक कमजोरी के कारण से वह आगे की पढ़ाई प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं।
परंतु अब सरकार की ओर से इन छात्रों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए मौका दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से मेधावी छात्रों का चयन करती है, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाती है। जिसके आधार पर मेधावी छात्रों का छात्रवृत्ति प्राप्त के लिए चयन होता है। इस योजना के माध्यम से छात्रों को कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक प्रत्येक वर्ष 12,000 रुपए प्रदान किए जाते हैं।
NMMSS Scholarship योजना का उद्देश्य
इस छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य गरीब परिवार के मेधावी छात्रों को शिक्षा प्रदान करना है, जिससे कि वह आर्थिक तंगी के कारण अपनी शिक्षा को बीच में ना छोड़ दें। इसीलिए इस योजना के द्वारा सरकार छात्रों को शिक्षा प्राप्ति के लिए पूर्ण आर्थिक सहयोग देती है। दरअसल समाज में से बहुत से ऐसे बच्चे होते हैं, जो कि पढ़ने में अच्छे होते हैं। लेकिन परिवार की आर्थिक समस्या के कारण वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं।
इन्हीं बच्चों को आर्थिक सपोर्ट देने के लिए सरकार ने इस योजना का संचालन किया है। इस योजना के लाभ से लाभार्थी छात्र आसानी से अच्छे स्कूल के द्वारा अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त करने में समर्थ हो जाते हैं। इस देश के साथ-साथ लाभार्थी छात्रों के उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है।
अब 10वीं व 12वीं पास विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप, यहां से करे आवेदन
NMMSS Scholarship योजना की विशेषताएं
- इस योजना के माध्यम से लगभग 1,00,000 मेधावी छात्रों को लाभ दिया जाता है।
- इसके माध्यम से गरीब परिवार से आने वाले मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके माध्यम से छात्रों को प्रत्येक वर्ष 12,000 की छात्रवृत्ति दी जाती है।
- इससे लाभार्थी छात्र के साथ-साथ परिवार को भी शिक्षा संबंधित आर्थिक कठिनाई नहीं होती है।
- इसी के साथ इस योजना के लाभ से छात्र आसानी से अपनी शिक्षा को जारी रख पाते हैं।
एनएमएमएसएस स्कॉलरशिप योजना के लाभ
- इस योजना के माध्यम से मेधावी छात्र को आठवीं के पश्चात 9वीं से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाता है।
- इसके अंतर्गत मेधावी छात्र को 9वीं से लेकर 12वी तक लगभग 4 सालों के लिए लाभ दिया जाता है।
- इस योजना के द्वारा लाभार्थी छात्र को प्रत्येक महीने 1000 रूपए की धनराशि प्राप्त होती है।
- इस योजना के द्वारा गरीब परिवार के छात्र लाभान्वित होते हैं।
- इस योजना का लाभ केवल मेधावी छात्रों को ही दिया जाता है।
छात्रों को मिलेंगे ₹75,000 रूपये की स्कॉलरशिप, देखें आवेदन की प्रक्रिया
एनएमएमएसएस स्कॉलरशिप योजना हेतु पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र भारत का निवासी होना चाहिए।
- इसी के साथ छात्र आठवीं क्लास में होना चाहिए।
- इस योजना से संबंधित राज्य सरकार द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा में छात्र का मेधावी होना अनिवार्य है।
- इसी के साथ छात्र ने आठवीं कक्षा की पढ़ाई सरकारी स्कूल से प्राप्त की हो।
- इस योजना का लाभ नवोदय एवं निजी स्कूल से पढ़ने वाले छात्रों को नहीं दिया जाएगा।
- इसी के साथ मेधावी छात्र के परिवार की कुल वार्षिक आय 1,50,000 रुपए के अंतर्गत होनी चाहिए।
NMMSS Scholarship योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- शिक्षा प्रमाण पत्र
- फोटो
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
सभी छात्रों को सरकार देगी ₹90000 तक की छात्रवृत्ति, ऐसे करे आवेदन
एनएमएमएसएस स्कॉलरशिप योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
- एनएमएमएसएस स्कॉलरशिप योजना हेतु आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको आवेदन करने का विकल्प मिल जाएगा।
- जिस पर क्लिक करके आवेदन फार्म में छात्र से संबंधित जानकारी दर्ज करनी है।
- इसके पश्चात संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड कर देना है।
- इसके पश्चात आवेदन फार्म में दर्ज की गई जानकारी को एक बार अवश्य जांच लें।
- इस प्रक्रिया के पूर्ण होने पर स्कॉलरशिप फॉर्म का आवेदन हो जाएगा।

रविंद्र सिंह, एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मुख्य संपादक हैं, जिनके पास 6 वर्षों का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है और क्रिकेट खेलना तथा किताबें पढ़ना उनकी रुचि है। वर्तमान में, वह bshb.in में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं।