Oasis Scholarship Scheme 2024 : छात्रों की शिक्षा के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा प्रत्येक वर्ष नई-नई नीतियां शुरू की जाती हैं। इसी के साथ बहुत सी ऐसी योजनाएं भी चलाई जाती है, जिसके द्वारा छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल सके। दरअसल शिक्षा की व्यवस्था को सुधारने और सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार द्वारा बहुत से प्रयास किए जाते हैं। इसी एक प्रयास को लेकर पश्चिम बंगाल में छात्रों के लिए ओएसिस स्कॉलरशिप योजना शुरू की है।

इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा ओबीसी वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा। जिसके माध्यम से आर्थिक स्थिति से कमजोर छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा प्राप्त हो सके। यह स्कॉलरशिप योजना छात्रों को आर्थिक तौर पर मदद प्रदान करेगी। Oasis Scholarship Yojana क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में हम आपको आगे इस लेख में जानकारी देने वाले है।
Oasis Scholarship Scheme क्या है?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा साल 2021 में आर्थिक रूप से गरीब छात्रों के लिए ओएसिस स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है। इस योजना के द्वारा राज्य में रहने वाले अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं ओबीसी वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप की सुविधा दी जाएगी। इस योजना के लाभ से छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। दरअसल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को छात्र की शिक्षा हेतु कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है, लेकिन ओएसिस स्कॉलरशिप के माध्यम से परिवार एवं छात्र दोनों को शिक्षा हेतु सहायता प्राप्त होगी।
ओएसिस स्कॉलरशिप के द्वारा राज्य में पढ़ने वाले मैट्रिक, प्री-मैट्रिक तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रों को इस स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्र स्कूलों की फीस देने में सक्षम हो सकेंगे अर्थात उन्हें शिक्षा के लिए अपने परिवार पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी।
ओएसिस स्कॉलरशिप योजना के उद्देश्य क्या है
ओएसिस स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य पश्चिम बंगाल के आर्थिक रूप से कमजोर निम्न समुदाय वर्ग से आने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिसके द्वारा छात्र शिक्षा को पूर्ण कर सकें, इसी के साथ उन्हें तथा उनके परिवार को शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक तौर पर कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। दरअसल इस योजना के माध्यम से पश्चिम बंगाल सरकार छात्रों को फ्री में शिक्षा प्रदान करना चाहती है, जिससे उन्हें आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए बढ़ावा मिल सके।
LIC Vidyadhan Scholarship : अब 10वीं व 12वीं पास विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप
Oasis Scholarship 2024 के लाभ क्या है
- ओएसिस स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्रों को स्कॉलरशिप धनराशि प्राप्त होगी।
- इस योजना से अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं ओबीसी वर्ग समुदाय को लाभ प्राप्त होगा।
- इस योजना के लाभ से आर्थिक तौर पर कमजोर छात्रों को शिक्षा के लिए कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- इस स्कॉलरशिप के द्वारा परिवार छात्र की शिक्षा से आर्थिक तौर पर स्वतंत्र हो जाएंगे।
- इस योजना के लाभ से छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
- इसी के साथ योजना से मिलने वाली स्कॉलरशिप के कारण छात्र तथा परिवार को आर्थिक रूप से अन्य किसी माध्यम पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं होगी।
PM Yashasvi Scholarship Yojana : छात्रों को मिलेगी 1,25,000 तक की छात्रवृत्ति
ओएसिस स्कॉलरशिप हेतु पात्रता क्या है
1. प्री मैट्रिक स्कालरशिप
- इस योजना के लिए छात्र 9वीं एवं 10वीं कक्षा में होना चाहिए।
- छात्र का मूल निवास पश्चिम बंगाल राज्य में होना आवश्यक है।
- इसमें अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के लाभ हेतु छात्र के परिवार की वार्षिक आय 200000 रुपए से कम होनी चाहिए।
- इसी के साथ छात्रों के पास एससी/एसटी प्रमाण पत्र होना चाहिए।
2. पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप
- इस कैटेगरी के छात्रों को भी पश्चिम बंगाल राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- इसमें आवेदन करने के लिए छात्र 11वीं एवं 12वीं कक्षा में होना चाहिए।
- इस योजना हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 रूपए से कम होनी चाहिए।
- इसी के साथ ओबीसी कैटेगरी के छात्रों की वार्षिक आय 1 लाख रुपए या इससे कम होना आवश्यक है।
ओएसिस स्कालरशिप से मिलने वाली स्कालरशिप की जानकारी
स्कालरशिप ( छात्रवृत्ति ) | प्रतिदिन स्कूल जाने वाले छात्र | होस्टल के छात्र |
प्री मैट्रिक SC/ST | 10 महीने तक 150 रूपए एवं अतिरिक्त 700 रुपए वार्षिक | 750 रुपए प्रति माह एवं 1000 रुपए वार्षिक अतिरिक्त |
प्री मैट्रिक OBC | 10 महीने तक 250 रूपए एवं अतिरिक्त 500 रुपए वार्षिक | 10 महीने तक 500 रुपए प्रति माह एवं अतिरिक्त 500 रुपए वार्षिक |
पोस्ट मैट्रिक SC/ST चिकित्सा/ इंजीनियरिंग/ बीएससी/एमफिल | 550 रुपए प्रतिमाह | 1200 रूपए प्रतिमाह |
पोस्ट मैट्रिक SC/ST बीफार्मेसी/llb | 530 रुपए प्रति माह | 820 रुपए प्रति माह |
पोस्ट मैट्रिक OBC चिकित्सा/इंजीनियरिंग/बीएससी/एमफिल / होटल मैनेजमेंट | 350 रुपए प्रति माह | 750 रुपए प्रति माह |
पोस्ट मैट्रिक OBC बीफार्मेसी/llb/Hotel Management | 335 रूपए प्रतिमाह | 510 रुपए प्रति माह |
SC मेरिट के आधार पर | 10 महीने तक 400 रुपए प्रति माह | 10 महीने तक 400 रुपए प्रति माह |
ओएसिस स्कॉलरशिप योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 9वीं,10वीं,11वीं या 12वीं का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- स्कूल
- बोर्ड प्रमाण पत्र
- फोटो
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नं
- एससी/एसटी प्रमाण पत्र
- विकलांग प्रमाण पत्र ( यदि हो तो )
यूपी स्कालरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Oasis Scholarship योजना के तहत आवेदन कैसे करें?
ओएसिस स्कॉलरशिप में छात्र निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है।
- ओएसिस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके पश्चात एक नया डैशबोर्ड खुलेगा, जिसमें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दी गई होंगी।
- छात्र को अपने अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को चुनना है।
- इसमें यदि आप नवीनीकरण आवेदन पर क्लिक करते हैं, तो एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर छात्रों को अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करनी है।
- इसी के साथ छात्र को महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी अपलोड करना है।
- इस प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
- यदि फॉर्म में सत्यापन के दौरान जानकारी सही पाई जाती है, तो छात्र को ओएसिस स्कॉलरशिप का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

रविंद्र सिंह, एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मुख्य संपादक हैं, जिनके पास 6 वर्षों का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है और क्रिकेट खेलना तथा किताबें पढ़ना उनकी रुचि है। वर्तमान में, वह bshb.in में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं।