PAN Card Kaise Banaye: पैन कार्ड कैसे बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, यहाँ देखें पूरा प्रोसेस

PAN Card Kaise Banaye: पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया अब बहुत आसान हो गई है। अब आप बिना किसी दिक्कत के घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपना Physical PAN और e-PAN दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए तीन अलग-अलग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए हैं, जिनमें से पहला है incometax.gov.in। इस पोर्टल से आप बिल्कुल फ्री में ई-पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, वो भी केवल आधार कार्ड की मदद से। यह तरीका सबसे तेज और आसान माना जाता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
PAN Card Kaise Banaye

इसके अलावा, यदि आप फिजिकल पैन कार्ड पाना चाहते हैं, तो आप onlineservices.nsdl.com या pan.utiitsl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन दोनों पोर्टलों पर आवेदन करने पर ₹75 से ₹107 तक का शुल्क देना होता है। अगर अभी तक आपका पैन कार्ड नहीं बना है, तो आप घर बैठे पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि Pan Card Kaise Banaye, तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

पैन कार्ड क्या होता है?

पैन कार्ड, यानी “Permanent Account Number” भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज होता है, जिसे आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। यह एक 10-अंकों का अल्फान्यूमेरिक यूनिक नंबर होता है, जो किसी भी व्यक्ति या संस्था की वित्तीय पहचान के रूप में कार्य करता है। जैसे आधार कार्ड आपकी व्यक्तिगत पहचान का प्रमाण है, वैसे ही पैन कार्ड आपकी वित्तीय पहचान का प्रमाण होता है। यह दस्तावेज बैंक खाता खोलने, इनकम टैक्स रिटर्न भरने, बड़े वित्तीय लेनदेन, प्रॉपर्टी खरीदने, निवेश करने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक होता है।

अब पैन कार्ड बनवाना पहले की तुलना में कहीं ज्यादा सरल और तेज हो गया है। केवल आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाइल नंबर की मदद से कोई भी व्यक्ति फिजिकल पैन कार्ड या ई-पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके लिए आपको फॉर्म 49A भरना होता है, जिसमें आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और पते जैसी बेसिक जानकारी दी जाती है। एक बार आवेदन प्रोसेस हो जाने के बाद, ई-पैन कार्ड PDF फॉर्मेट में ईमेल पर मिल जाता है और यदि फिजिकल कार्ड भी चुना गया हो, तो वह डाक द्वारा घर पहुंचा दिया जाता है।

पैन कार्ड बनवाने के लिए शुल्क कितना लगता है?

अगर आप Physical PAN Card (यानी हार्डकॉपी वाला पैन कार्ड) बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ₹107 का शुल्क देना होगा। इस राशि में पैन कार्ड की प्रिंटिंग और उसे आपके पते पर भेजने की डाक सेवा शामिल होती है। वहीं अगर आप केवल E-PAN Card (डिजिटल फॉर्मेट में PDF पैन कार्ड) लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ₹75 का शुल्क देना पड़ता है। ई-पैन कार्ड उसी तरह वैध होता है जैसे फिजिकल पैन कार्ड, और इसे आप ईमेल के ज़रिए डाउनलोड कर सकते हैं।

बिजनेस के लिए 50 लाख लोन में से 35% की छूट, यहां जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

पैन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप नया पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी। ये दस्तावेज आपकी पहचान, पते और आय की पुष्टि के लिए होते हैं:

  • आधार कार्ड – पहचान और पते के प्रमाण के रूप में
  • फॉर्म 49A – पैन कार्ड के लिए आवेदन पत्र (ऑनलाइन या ऑफलाइन)
  • पता प्रमाण पत्र (Address Proof) – जैसे राशन कार्ड, बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट आदि
  • मोबाइल नंबर – OTP वेरिफिकेशन के लिए
  • पासपोर्ट साइज फोटो – ऑफलाइन आवेदन या फोटो अपलोड की जरूरत पड़ने पर
  • आईटीआर रिटर्न / इनकम प्रूफ – यदि लागू हो, खासकर व्यवसाय या उच्च आय वाले मामलों में

बिना पैन कार्ड के मिलेगा ₹50000 का पर्सनल लोन, ऐसे करे अप्लाई

आयकर विभाग की वेबसाइट से मुफ्त e-PAN कार्ड कैसे बनाएं? (स्टेप-बाय-स्टेप)

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाएं।
  • इसके होमपेज पर “Instant e-PAN” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब “Get New e-PAN” विकल्प को चुनें।
  • नए पेज पर आपको आधार नंबर दर्ज करना है।
  • चेकबॉक्स पर टिक करें और “Continue” पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ “I have read the consent terms…” पर टिक करें।
  • फिर से “Continue” बटन पर क्लिक करें।
  • आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • OTP दर्ज कर सत्यापन (Verification) प्रक्रिया पूरी करें।
  • अगली स्क्रीन पर “I Accept That” वाले बॉक्स को चेक करें।
  • फिर “Continue” पर क्लिक करें।
  • आपको एक Acknowledgement Number मिलेगा, इसे सेव कर लें।
  • सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद कुछ ही मिनटों में e-PAN जारी हो जाएगा।
  • पैन कार्ड डाउनलोड लिंक SMS या ईमेल के माध्यम से भेजा जाएगा।

NSDL Portal से PAN Card Kaise Banaye? (स्टेप बाय स्टेप गाइड)

अगर आपका पैन कार्ड अभी तक नहीं बना है और आप ऑनलाइन माध्यम से पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है –

Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर से NSDL की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
  • वेबसाइट पर आने के बाद “Apply Online” का विकल्प मिलेगा।
  • वहां “Application Type” में “New PAN – Indian Citizen (Form 49A)” चुनें।
  • उसके बाद “Category” में “Individual” सेलेक्ट करें।
  • अब नीचे Name, DOB, Email ID, Mobile Number आदि भरकर कैप्चा दर्ज करें।
  • अब “Submit” पर क्लिक करें।

Step 3: टोकन नंबर नोट करें

  • अब आपको एक Token Number मिलेगा। यह प्रक्रिया पूरी होने तक आवश्यक है।
  • इसके बाद “Continue with PAN Application Form” पर क्लिक करें।

Step 4: पर्सनल जानकारी भरें (Form 49A)

  • अब आपको Form 49A भरना है जिसमें नीचे दी गई जानकारी देनी होगी:
    • Applicant की Personal Details (नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि)
    • Communication Address
    • Identity Proof, Address Proof और DOB Proof की जानकारी

Step 5: दस्तावेज अपलोड करें

  • अब आपको 3 जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे:
    1. आधार कार्ड (ID और Address Proof)
    2. जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं की मार्कशीट (DOB Proof)
    3. पासपोर्ट साइज फोटो + सिग्नेचर स्कैन कॉपी

Step 6: शुल्क का भुगतान करें

  • भारतीय नागरिकों के लिए PAN Card शुल्क:
    • Physical PAN के लिए ₹107
    • E-PAN Only के लिए ₹72 (Email पर PDF पैन कार्ड मिलेगा)
  • पेमेंट Net Banking, UPI, डेबिट कार्ड, या क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है।
  • पेमेंट सफल होने के बाद आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा।
  • अब आप Acknowledgement Receipt (15-digit नंबर) को डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

Step 8: डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन (यदि जरूरी हो)

  • अगर आपने Aadhaar आधारित e-KYC किया है, तो कोई फिजिकल दस्तावेज भेजने की जरूरत नहीं है।
  • यदि नहीं किया है, तो NSDL को आपके दस्तावेज स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजने होंगे।

Step 9: पैन कार्ड प्राप्त करें

  • वेरीफिकेशन सफल होने पर आपका PAN Card 7–15 कार्यदिवस में आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
  • साथ ही अगर E-PAN के लिए अप्लाई किया है, तो PDF कार्ड आपके ईमेल पर भेजा जाएगा।

पैन कार्ड बनने में कितना समय लगता है?

  • Physical PAN Card:
    अगर आपने फिजिकल पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है, तो यह सामान्यतः 7 से 15 कार्यदिवस में आपके दिए गए पते पर पोस्ट के जरिए भेज दिया जाता है।
  • E-PAN Card:
    यदि आपने सिर्फ ई-पैन के लिए आवेदन किया है, तो इसे बनने में लगभग 4 से 7 दिन का समय लगता है। यह PDF फॉर्मेट में आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Disclaimer – यह जानकारी इंटरनेट से सोशल मीडिया व आधिकारिक वेबसाइट आदि श्रोतों से ली जाती है, यह पूर्णतः सही व सटीक होती है, लेकिन फिर भी गलती की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है, कृपया योजना या जॉब के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य विजिट करें। यदि पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो आप हमें पर ईमेल पर संपर्क करें।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon