PG Indira Gandhi Scholarship For Single Child Girl : लड़कियों को मिलेगी 36,200 रुपए की स्नाकोत्तर छात्रवृत्ति, जानें आवेदन प्रक्रिया

PG Indira Gandhi Scholarship For Single Child Girl : दरअसल सामाजिक धारणाओं के अनुसार लड़कियों को सबसे कमजोर कड़ी समझा जाता है। इसीलिए उन्हें समाज एवं परिवार द्वारा शिक्षा के लिए भी अनुमति नहीं दी जाती है। परंतु इन सामाजिक धारणाओं को निरस्त करने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

PG Indira Gandhi Scholarship For Single Child Girl
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इसी मुहीम में सरकार के द्वारा इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल चाइल्ड गर्ल के नाम से योजना शुरू की गई है। इस योजना के द्वारा परिवार की इकलौती लड़की को सरकार स्नाकोत्तर शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप प्रदान करेंगी। जिससे की लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिलेगा। इस लेख में हम आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं।

PG Indira Gandhi Scholarship For Single Child Girl

भारत सरकार के द्वारा इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल चाइल्ड गर्ल योजना परिवार की इकलौती लड़की को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। दरअसल इस योजना में ऐसे परिवारों को शामिल किया गया है, जो की एकल संतान हैं। परंतु यह एकल संतान लड़की होनी चाहिए। इसका कारण यह है, कि लड़कियों को सामाजिक स्तर पर कमजोर समझा जाता है। जिसके कारण परिवार द्वारा उनकी शिक्षा पर रोक लगा दी जाती है।

इसी समस्या के समाधान के लिए सरकार द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है। जिससे कि लड़कियों के साथ-साथ परिवार भी प्रोत्साहित हो सकें। इस योजना के द्वारा परिवार की इकलौती लड़की को स्नाकोत्तर शिक्षा के दौरान प्रत्येक वर्ष 36,200 रुपए की स्कालरशिप दी जाएगी। इसी के साथ आपको बता दें कि इस योजना का संचालन यूजीसी के द्वारा किया जाता है, जो कि विश्वविद्यालय अनुदान संस्था है।

इंदिरा गांधी सिंगल चाइल्ड गर्ल स्कालरशिप का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य परिवार को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे कि वह लड़की को भी स्नाकोत्तर उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय में भेज सकें। दरअसल लड़कियों को समाज के भय के कारण निम्नतम शिक्षा तक ही सीमित रखा जाता है। परंतु यह योजना लड़कियों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है, जिससे वह परिवार के प्रोत्साहन के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं। इस उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इसके अलावा इस योजना के लाभ से विश्वविद्यालय भी लड़कियों को प्रोत्साहित करते हैं। जिससे कि भविष्य में आने वाली पीढ़ियां लड़कियों के बारे में धारणाएं उत्पन्न ना करें। इसी के साथ समाज एवं परिवार भी लड़कियों को कमजोर ना समझें। जिससे की लड़कियां देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। क्योंकि लड़कों के साथ-साथ लड़कियों का भी अधिकार है, कि वह समाज हित के लिए कार्य कर सकें। हालांकि यह योजना इस कार्य को करने में सफल भी सिद्ध हुई है।

छात्रों को मिलेगी 1,25,000/- तक की छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन

PG Indira Gandhi Scholarship For Single Child Girl के लाभ

  • इससे एकल संतान परिवार की लड़कियों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त होती है।
  • इस योजना के माध्यम से लड़कियों के प्रति सामाजिक धारणाओं का पतन होता है।
  • इसी के साथ एकल संतान परिवार को आर्थिक सहायता प्राप्त होती है।
  • इस योजना के माध्यम से एकल संतान लड़की को प्रत्येक वर्ष स्नाकोत्तर शिक्षण हेतु 36,200 रुपए की छात्रवृत्ति प्राप्त होती है।
  • परंतु इस योजना के द्वारा स्वास्थ्य एवं आवास हेतु कोई भी धनराशि नहीं दी जाती है। केवल शिक्षा के लिए ही धनराशि का भुगतान होता है।
  • इस योजना लाभ स्नाकोत्तर में दाखिला लेने के तुरंत पश्चात ही शुरू हो जाता है।
  • इस योजना से स्नाकोत्तर के दोनों वर्षों में लाभार्थी के बैंक अकाउंट में सीधे छात्रवृत्ति धनराशि ट्रांसफर की जाएगी।

इंदिरा गांधी सिंगल चाइल्ड गर्ल स्कालरशिप हेतु पात्रता

  • इस योजना के लिए परिवार भारतीय होना चाहिए।
  • इसी के साथ लड़की की उम्र 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ ऐसे परिवार की लड़की को दिया जाएगा, जिनकी संतान के रूप में एक ही लड़की हो।
  • इसके अलावा ऐसे परिवार भी जिनकी जुड़वा लड़कियां हो, उनको भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ तभी प्राप्त होगा जब लड़की स्नाकोत्तर हेतु गैर व्यवसायिक डिग्री में दाखिला लेगी।

अब 10वीं व 12वीं पास विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप, यहां से करे आवेदन !

इंदिरा गांधी सिंगल चाइल्ड गर्ल स्कालरशिप हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • स्नाकोत्तर दाखिला रसीद
  • स्टाम्प पेपर
  • फोटो

इंदिरा गांधी सिंगल चाइल्ड गर्ल स्कालरशिप हेतु आवेदन प्रक्रिया?

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • जिससे इसका होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर योजना के रजिस्ट्रेशन विकल्प को सर्च करें।
  • इसके पश्चात रजिस्ट्रेशन के दौरान Fresh Registration के बटन पर क्लिक करें।
  • जिससे की नया स्कालरशिप आवेदन फार्म खुल जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में स्कॉलरशिप आवेदनकर्ता को फार्म से संबंधित सभी जानकारी दर्ज करनी।
  • इसके पश्चात अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इस प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने के बाद आवेदन फार्म का सत्यापन किया जाएगा। यदि सत्यापन के दौरान सभी जानकारी सही पाई जाती है, तो आवेदन कर्ता को स्कॉलरशिप मिलना शुरू हो जाएगी।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon