SBI PPF Plan: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर है, तो आपके लिए बैंक ने हाल ही में एक सुविधा जारी कर दी है। इस सुविधा के अनुसार अब आप घर बैठे ही एसबीआई बैंक में अपना पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट ओपन कर सकते हैं। अगर आप अपने परिवार के लिए और अपने बच्चों के लिए एक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो यह है पीपीएफ अकाउंट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इसमें इन्वेस्ट करने पर आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपको एसबीआई बैंक के पीपीएफ अकाउंट के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। हम जानेंगे कि आप कितना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं, कितना रिटर्न आपको मिलेगा और कितने समय में मिलेगा।
SBI PPF Plan क्या है
एसबीआई पीपीएफ स्कीम लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के अंतर्गत आता है इसमें आपको लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करना होता है। तभी आपको एक अच्छा रिटर्न मिलता है इसी स्कीम में आपको 7.1% का ब्याज भी मिल जाता है। अगर आप इस स्कीम के अंतर्गत अकाउंट ओपन करते हैं तो पूरी प्रक्रिया डिजिटल रूप से काम करती है। इसके लिए आपको बैंक अकाउंट की ब्रांच में विजिट नहीं करना है और अब घर बैठे ही अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
PPF से मिलने वाले फायदे
- जब आप पीपीएफ अकाउंट ओपन करते हैं तो इसमें मिनिमम 15 साल के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करना होता है।जिसकी वजह से आपको अच्छा रिटर्न पर मिलता है।
- यहां पर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करते हैं छोटी-छोटी बचत करके भी आपको एक बहुत बड़ा फंड मिल जाता है।
- अगर आप पीपीएफ अकाउंट में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको आयकर अधिनियम की धारा 80c के अंतर्गत टैक्स में छूट मिलता है।
SBI PPF Scheme की पात्रता
- कोई भी भारतीय नागरिक पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकता है।
- अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आप खुद अपने लिए पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
- अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो आपके माता-पिता या अभिभावक आपके लिए पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
- माता-पिता भी चाहे तो अपने बच्चों के लिए पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
मिनिमम और मैक्सिमम इनवेस्टमेंट की लिमिट
- बात करें पीपीएफ अकाउंट में मिनिमम और मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की तो हर साल आप मिनिमम ₹500 इस अकाउंट में जमा करवा सकते हैं।किसी भी फाइनेंशियल ईयर में आप अधिकतम 1.5 लख रुपए इस पीपीएफ अकाउंट में जमा करवा सकते हैं।
- आप चाहे तो हर महीने छोटी-छोटी किस्तों के रूप में यह राशि जमा करवा सकते हैं या फिर एकमुस्त राशि जमा करवा सकते हैं यह सिर्फ आपके ऊपर डिपेंड करता है।
पीपीएफ अकाउंट की ब्याज दर
पीपीएफ अकाउंट में जमा की गई राशि पर आपको बहुत अच्छा ब्याज मिलता है। यह ब्याज राशि हर साल आपके अकाउंट में जोड़ दी जाती है। प्रत्येक महीने की 5 तारीख को आपका पीएफ अकाउंट के बैलेंस पर ब्याज कैलकुलेट होता है। यह ब्याज दर 7.1% होती है ब्याज पर ब्याज और कंपाउंड इंटरेस्ट लागू होने की वजह से छोटी-छोटी जमा राशि भी एक बहुत बड़ा फंड बन जाती है।
जुरमाना लगाने के नियम
- अगर आप पीपीएफ अकाउंट में मिनिमम ₹500 का इन्वेस्टमेंट नहीं कर पाते हैं तो आपका पीएफ अकाउंट कुछ समय में ही बंद हो जाएगा।
- पीपीएफ अकाउंट बंद होने की स्थिति में आप ₹50 की पेनल्टी देकर दोबारा से इसे चालू करवा सकते हैं।
- अगर 1 साल से भी ज्यादा समय तक आपका पीएफ अकाउंट एक्टिव नहीं रहता है, तो आपको हर साल के लिए मिनिमम ₹50 का जुर्माना देना होता है।
इनवेस्टमेंट पर कितना रिटर्न मिलेगा
यहां पर बात करते हैं इन्वेस्टमेंट की कि अगर आप ₹1000 जमा करते हैं तो आपको ₹325457 रुपए कैसे मिलेंगे। अगर आप हर महीने इस योजना के अंतर्गत इन्वेस्टमेंट करते रहते हैं तो हर साल आप ₹12000 जमा करवाएंगे। ऐसे में 15 साल में आप टोटल 1.8 लख रुपए की राशि जमा करेंगे।
पीपीएफ अकाउंट में आपको मिलने वाला ब्याज 7.1% है ऐसे में आपकी अपनी जमा की गई राशि पर कंपाउंड इंटरेस्ट कैलकुलेट करते हैं तो आपको अंत में 32457 रूपये की रकम आपको मिलती है। यहां पर आपकी जमा की गई राशि पर कुल 145457 रुपए का इंटरेस्ट रेट आपको मिलता है।
एसबीआई पीपीएफ अकाउंट कैसे ओपन करें
- एसबीआई बैंक में अपना पीपीएफ अकाउंट ओपन करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना पड़ता है।
- इसके बाद आपको पीपीएफ अकाउंट का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक कर दीजिए।
- यहां पर आवेदन फार्म आपके सामने स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसमें पूछी गई अलग-अलग प्रकार की जानकारी और कुछ जरूरी दस्तावेजों को आपको अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है जिससे आपका पीएफ अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।

मेरा नाम कार्तिक है, मुझे नोबल पढ़ना व स्टोरी लिखना पसंद है। मैंने राजनीति विज्ञान विषय के साथ स्नातक की पढाई पूरी की है। में पिछले 5 वर्षो से लेखन कार्य कर रहा हूँ। वर्तमान में मैं bshb.in पर सरकारी योजना व जॉब्स के आर्टिकल लिखता हूँ।