Shram Kalyan Shaikshanik Chatravriti Yojana : देश में ऐसे बहुत से गरीब परिवार हैं, जो की अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। जिसके कारण गरीबों और मजदूरों के बच्चे शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। परंतु ऐसे परिवार और बच्चों की सरकार योजनाओं के माध्यम से मदद करती रहती है। दरअसल ऐसे ही गरीब मजदूर माता-पिता के बच्चों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना शुरू की है।
आज हम आपको इस लेख में इस योजना के बारे में बताने वाले हैं दरअसल इस योजना के माध्यम से सरकार गरीब परिवार के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है जिससे कि वह शिक्षा प्राप्त कर सकें। इसीलिए यदि आप भी इसी श्रेणी में आते हैं, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें। जिससे कि आप इस योजना का आसानी से प्राप्त कर पाएंगे। आगे हम आपको श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना क्या है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी बतायंगे।
Shram Kalyan Shaikshanik Chatravriti Yojana 2024
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के द्वारा गरीब एवं मजदूर परिवार के बच्चों को शिक्षा के लिए राज्य सरकार छात्रवृत्ति प्रदान करती है। जिससे कि गरीब बच्चों को भी शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिल सके। इससे समाज में गरीब परिवारों की स्थिति में भी सुधार आने की पूर्ण संभावना होगी।
इस योजना के द्वारा राज्य सरकार गरीब परिवार के बच्चे के लिए पांचवी से लेकर उच्च शिक्षा तक छात्रवृत्ति प्रदान करती है। जिससे कि आर्थिक कमजोरी के कारण बच्चों की शिक्षा बीच में ना रुके। इसी उद्देश्य के कारण यह योजना अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल सिद्ध हुई है।
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य
मध्य प्रदेश श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य गरीबों को शिक्षा प्रदान करना है। क्योंकि गरीब परिवार अपनी आर्थिक स्थिति की कमजोरी के कारण बच्चों को शिक्षा देने में असमर्थ होते हैं, जिसके कारण बच्चे प्रतिभाशाली होते हुए भी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। समाज की इसी गरीबी को मिटाने के लिए सरकार बच्चों को शिक्षित करना चाहती हैं, जिससे कि समाज शिक्षित होकर रोजगार के साधन उत्पन्न कर सके।
इसी के साथ आपको बता दें की शिक्षा ही एक ऐसा क्षेत्र है, जिसके कारण गरीबों की समृद्धि संभव है। क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही स्वरोजगार और रोजगार के साधन उत्पन्न कर सकता है। जिससे कि मजदूर एवं गरीब परिवारों का उज्जवल भविष्य संभव है।
मध्य प्रदेश सरकार एक आवेदन पर दे रही है रोजगार, जाने कैसे करना होगा आवेदन
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ
- इस योजना के माध्यम से गरीब एवं मजदूर परिवारों को आर्थिक सहायता प्राप्त होती है। जिससे कि वह अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करा सकें।
- इस योजना के लाभ से गरीब परिवार एवं बच्चों को किसी शिक्षा हेतु किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहना होगा।
- यह योजना गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देती है।
- इससे गरीब परिवार के बच्चों को पांचवी से लेकर उच्चतम स्तर तक की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्राप्त होती है।
- इस योजना के लाभ से शिक्षित लोगों की संख्या में वृद्धि होगी।
- इसी के साथ इससे बेरोजगारी समाप्त एवं रोजगार में वृद्धि होगी।
- इस योजना के लाभ से समाज में गरीबों की स्थिति में सुधार आएगा। जिससे कि वह आर्थिक तौर पर किसी अन्य पर निर्भर ना रहें।
युवाओं को मिलेंगे हर महीने 10 हजार रूपये, जाने आवेदन प्रक्रिया
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना हेतु पात्रता
- इस योजना के लाभ हेतु बच्चा मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के लाभ के लिए बच्चा गरीब एवं मजदूर परिवार का होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ मिलना तभी प्रारंभ होगा, जब बच्चे का दाखिला स्कूल में हो जाएगा।
- इस योजना हेतु परिवार गरीबी रेखा के अंदर होना चाहिए।
- इसी के साथ मजदूर माता-पिता में से किसी एक का श्रम कल्याण अधिनियम द्वारा मान्यता प्राप्त श्रम कार्ड होना चाहिए।
- इस योजना के द्वारा एक परिवार के केवल 2 बच्चे लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाणपत्र
- स्कूल प्रमाण पत्र
- माता या पिता का श्रम कार्ड
- बैंक पासबुक
- फोटो
श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया?
- श्रम कल्याण शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके पश्चात बेबसाइट के होम पेज पर योजना को सर्च करें।
- जिससे की योजना का आवेदन फॉर्म मिल जाएगा, इसके बटन पर क्लिक करके इस आवेदन फार्म को खोलें।
- इस आवेदन फार्म में आवेदन कर्ता छात्र की जानकारी दर्ज करनी है।
- इसके पश्चात आवेदन फार्म से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
- इस प्रक्रिया के पूर्ण होने पर आवेदन फार्म पूरी तरह से भर जाएगा।
- परंतु इसको सबमिट करने से पहले एक बार अवश्य जांच लें, क्योंकि यदि कोई भी गलत जानकारी पाई जाती है तो इसे सत्यापन के दौरान रद्द कर दिया जाएगा।
- ऐसा करने के बाद आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर देना है।
- इसके पश्चात आवेदन फार्म को अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाएगा। इस सत्यापन के दौरान आवेदन कर्ता छात्र की जानकारी सही पाई जाती है, तो योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।