Uttrakhand Rojgar Panjikaran 2025 : ऐसे बेरोजगार युवा जोकि बेरोजगारी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए रोजगार की तलाश में हैं, उनके लिए उत्तराखंड राज्य सरकार के द्वारा रोजगार पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू किया है। इस पंजीकरण के माध्यम से बेरोजगार युवाओं का आंकड़ा सरकार के पास पहुंचेगा। जिसके आधार पर सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करेगी।

दरअसल रोजगार पंजीकरण की प्रक्रिया बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसके माध्यम से वह अपनी उपस्थिति को दर्शा सकते हैं। जिससे कि सरकार के पास रोजगार देने के लिए सही आंकड़े होंगे। इस लेख में हम आपको उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। जिससे कि आप भी योजना हेतु पंजीकरण करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
Uttrakhand Rojgar Panjikaran क्या है?
उत्तराखंड राज्य के जो भी इच्छुक बेरोजगार उम्मीदवार हैं, जो कि रोजगार हासिल करना चाहते हैं। वह उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण के माध्यम से रोजगार हेतु पंजीकृत हो सकते हैं। इसके लिए वह राज्य के रोजगार विभाग में जाकर भी आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं। हालांकि सरकार के द्वारा इसका ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया गया है।
देश के बहुत से युवा बेरोजगार हैं, जिनके लिए राज्य सरकार प्रयत्नशील है। इसीलिए सरकार बेरोजगारी दर को मापना चाह रही है। जिसके माध्यम से बेरोजगारी समस्या को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके। इसके लिए सरकारी कार्यालय में उपस्थित रिक्तियों पर भी उम्मीदवारों की भर्ती की जा रही है। हांलांकि इसके अलावा भी कंपनियों एवं कार्यालयों में रोजगार हेतु अवसर दिए जा रहे हैं।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण का उद्देश्य
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण का उद्देश्य बेरोजगारी की समस्या में फंसे हुए युवाओं को रोजगार पथ पर लाना है। जिससे कि वह आसानी से आरामदायक जीवन यापन कर सकें। इसी के साथ राज्य की बेरोजगारी दर में भी कमी की जा सकेगी। दरअसल आजकल जो युवा बेरोजगारी की गंभीर समस्या से परेशान होकर नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं, उनको रोजगार पंजीकरण के माध्यम से रोजगार हासिल कराना ही उत्तराखंड Employment Registration का मुख्य उद्देश्य है।
इसी के साथ इस पंजीकरण का उद्देश्य राज्य के युवाओं को रोजगार हासिल कराके आत्मनिर्भर एवं स्वाबलंबी बनाना है। जिसके द्वारा ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है। इस निर्माण में राज्य सरकार मुख्य भूमिका निभाएंगी।
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण के लाभ
- उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण के द्वारा उम्मीदवार का नाम सरकारी दस्तावेजों में लिखा जाएगा, जिससे सरकार पंजीकृत उम्मीदवारों पर विशेष ध्यान देगी।
- इस पंजीकरण के माध्यम से उम्मीदवार द्वारा जो भी शैक्षिक दस्तावेज दिए जाएंगे, उन्ही के आधार पर उम्मीदवार को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
- इसी के साथ रोजगार के लिए पंजीकृत उम्मीदवार को एक विशेष पंजीकृत आईडी दी जाएगी। जिसके माध्यम से वह रोजगार प्राप्त करने के लिए योग्य उम्मीदवार होगा।
- जब भी किसी सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों की आवश्यकता होगी, तो रोजगार हेतु पंजीकृत उम्मीदवारों को ही पद ग्रहण के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
- इसी के साथ पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण इसमें घर बैठे-बैठे ऑनलाइन पंजीकृत हो सकते हैं।
- इससे उम्मीदवार के वित्तीय खर्च एवं समय दोनों की बचत होगी।
10वीं पास बेरोजगार युवाओं को मिलेगा फ्री ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट, ऐसे करना होगा आवेदन
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण हेतु पात्रता
- रोजगार पंजीकरण के लिए उम्मीदवार उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- इसी के साथ शिक्षित बेरोजगार होना चाहिए, जिसे रोजगार की तलाश हो।
- शिक्षित बेरोजगार उम्मीदवार के पास शिक्षा प्राप्ति के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए।
- इसके अलावा उम्मीदवार किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी से संबंधित नहीं होना चाहिए।
कम लागत में लाखो की कमाई के लिए शुरू करें ये बिजनेस !
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण
- जाति प्रमाण पत्र
- फोटो बैंक अकाउंट
- बेरोजगारी सर्टिफिकेट ( अनिवार्य नहीं )
- फोटो
- शिक्षा प्रमाण पत्र
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण हेतु आनलाइन आवेदन
- उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण करने के लिए सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट को खोलें।
- जिससे इस बेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। इस होम पेज पर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का एक विकल्प मिलेगा, जिसको क्लिक करना है।
- ऐसा करने पर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जो कि उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण का फॉर्म होगा।
- इस पंजीकरण आवेदन फार्म में आपको राज्य, जिला, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी है। इसी के साथ नीचे दिए गए कैप्चा को बॉक्स में भरना है।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म के नीचे दिए गए बटन को दबा देना है।
- जिससे कि पंजीकरण आवेदन फार्म से संबंधित दूसरा पेज खुल जाएगा, जिसमें सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड कर देना है।
- इसके बाद जैसे ही आप आवेदन फार्म को सबमिट करेंगे, तो आपको पंजीकरण संख्या के साथ लॉगिन पासवर्ड मिल जाएगा।
- इसी के साथ फॉर्म सबमिट करने के प्रश्चात प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। जिसके साथ सभी दस्तावेजों को जोड़ दें।
- इस प्रक्रिया के बाद आपको पंजीकरण तिथि से पहले रोजगार पंजीकृत फॉर्म को जिला स्तर के रोजगार कल्याण विभाग के कार्यालय में अधिकारियों के पास जमा कर देना है।
- इसके पश्चात जब भी सरकार द्वारा कर्मचारियों की भर्ती निकाली जाएगी। उसमें रोजगार हेतु पंजीकृत उम्मीदवारों को प्राथमिकता प्राप्त होगी।

रविंद्र सिंह, एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मुख्य संपादक हैं, जिनके पास 6 वर्षों का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है और क्रिकेट खेलना तथा किताबें पढ़ना उनकी रुचि है। वर्तमान में, वह bshb.in में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं।