Army Agniveer Exam Schedule: इंडियन आर्मी हर साल अग्निवीर भर्ती परीक्षा आयोजित करती है। साल 2024 के लिए इस भर्ती परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है। इंडियन आर्मी द्वारा अलग – अलग पदों पर भर्ती के लिए यह पूरा एग्जाम शेड्यूल जारी किया गया है। इस एग्जाम शेड्यूल के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने 13 फरवरी से लेकर 22 मार्च तक आवेदन किया था, उनके लिए एग्जाम की तिथियां जारी की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके अपनी परीक्षा की तिथि जान सकते हैं।
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें की अग्निवीर भर्ती परीक्षा साल 2024 में ऑफलाइन माध्यम से संपन्न की जाएगी। इसके लिए एग्जाम तिथि से लगभग 7 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे, जिन्हें आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके डाउनलोड भी कर पाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप निश्चित तिथि पर अपने एग्जाम सेंटर पर उपस्थित होकर, इस एग्जाम का हिस्सा बन सकते हैं।
Army Agniveer Exam Schedule
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार इस बार परीक्षा 22 अप्रैल 2024 से शुरू होगी जो 3 मई 2024 तक चलेगी। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शिफ्ट में कई प्रकार के एग्जाम आयोजित होने वाले हैं। इस भर्ती में 8वीं पास से लेकर 12वीं पास अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अब जल्द ही ऑफलाइन माध्यम से इस भर्ती की परीक्षा शुरू होने वाली है।
Army Agniveer Exam Selection Process
आर्मी अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अच्छा प्रदर्शन करने पर सेलेक्ट किए जाएंगे। लिखित परीक्षा में आप जितने अधिक प्राप्तांक हासिल करेंगे उसके आधार पर ही एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट में शामिल किए गए विद्यार्थियों को फिजिकल एग्जामिनेशन देना होगा और उसके बाद अलग-अलग पदों पर विद्यार्थियों को सेलेक्ट किया जाएगा। इससे संबंधित जानकारी समय-समय पर ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।
Army Agniveer Exam Date
इस परीक्षा के अंदर अग्निवीर जनरल ड्यूटी के पदों पर परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल 2024 से लेकर 29 अप्रैल 2024 तक किया जाएगा। इसके अलावा जनरल ड्यूटी महिला और अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों पर परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल को किया जाएगा। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर परीक्षा का आयोजन 3 मई 2024 को किया जाएगा।
Army Agniveer Exam Admit Card
जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वह 18 अप्रैल 2024 के बाद कभी भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उन्हें ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। एडमिट कार्ड को प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखना है। एग्जाम सेंटर पर जाते समय अपने साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो और एक आईडी कार्ड जरूर साथ लेकर जाए।