IB Recruitment 2024: 660 पदों की बंपर भर्ती, आवेदन की तिथि, जाने पूरी प्रक्रिया।

IB Recruitment 2024 : इंटेलिजेंस ब्यूरो/बॉर्डर ऑपरेशन इंस्टीट्यूट (आईबी/बीओआई) ने आधिकारिक तौर पर ACIO-I/Exe, ACIO-II/Exe, JIO-II/Exe, JIO-I/Exe, JIO जैसे विभिन्न पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना आधिकारिक रूप से जारी की गयी हैं। उम्मीदवारों के पास अपना ऑफ़लाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए 29 मई 2024 तक का समय है। इसलिए आपको आवेदन फॉर्म भरने में देरी नही करनी चाहिए, आपको आवेदन फॉर्म समय से भर लेना चाहिए।

IB Recruitment 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आपके मन में सवाल आएगा IB Recruitment 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है? योग्यता क्या होगी? वेतन कितना मिलेगा? सिलेक्शन प्रोसेस क्या होगा? अगर आप उनके बारे में नहीं जानते हैं तो आज के लेख में हम आपको आईबी भर्ती 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपको उपलब्ध करवाएंगे-

IB Recruitment 2024  

आईबी के द्वारा 2024 में कुल मिलाकर 660 पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। हम आपको बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 मई 2024 निर्धारित की गई हैं। इसलिए आप देरी न करें ‘ तुरंत ही आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले  आईबी भारती 2024 के अंतर्गत अपना आवेदन जमा कर देंगे। 

Join Our WhatsApp Group!

IB Recruitment 2024 Overview

आर्टिकल का प्रकारसरकारी जॉब
आर्टिकल का नामIB Recruitment 2024
पदों की संख्या660
आवेदन करने की आखिरी तारीख29 / 05/  2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटhttps://www.mha.gov.in/en

IB Recruitment 2024 vacancy details 

IB Recruitment 2024 के माध्यम से 660 पदों पर  योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी पदों का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं-

PostVacancies
ACIO-I/Exe80
ACIO-II/Exe136
JIO-I/Exe120
JIO-II/Exe170
SA/Exe100
JIO-II/Tech8
ACIO-II/Civil Works3
JIO-I/MT22
Halwai-cum-Cook10
Caretaker5
PA (Personal Assistant)5
Printing-Press-Operator1
Total660

IB Recruitment Eligibility Criteria 2024 

आईबी भारती 2024 के अंतर्गत पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग है जिसका विवरण हम आपको  नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं-

पोस्ट नामशैक्षिक योग्यता
ACIO-I/Exeस्नातक की डिग्री या समकक्ष + सुरक्षा या खुफिया कार्य में 2 वर्ष का अनुभव
ACIO-II/Exeस्नातक + सुरक्षा या खुफिया कार्य में 2 वर्ष का अनुभव कंप्यूटर का नॉलेज ) 
JIO-I/Exeमैट्रिक परीक्षा
JIO-II/पूर्वमैट्रिक परीक्षा
Security Assistant/Executiveमैट्रिकुलेशन + खुफिया कार्य में फील्ड अनुभव होना चाहिए
JIO-II/Techप्रासंगिक क्षेत्रों में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या प्रासंगिक विषयों में स्नातक की डिग्री
ACIO-II/Civil Worksसिविल/इलेक्ट्रिकल स्ट्रीम में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी या बैचलर ऑफ साइंस (इंजीनियरिंग), या बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर
JIO-I (motor Transport) सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी वैध भारी/वाणिज्यिक ड्राइविंग लाइसेंस + कम से कम 10वीं पास

IB Recruitment Age Limit 

आईबी भारती 2024 के द्वारा आमंत्रित किए गए निम्नलिखित प्रकार के पदों के लिए उम्र सीमा का मापदंड निम्नलिखित प्रकार का है इसका विवरण हम नीचे दे रहे हैं-

  • न्यूनतम उम्र 18 साल
  • अधिकतम 27 साल

सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के छात्रों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। उसके बारे में पूरी जानकारी आप इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं। जिसका लिंक हम आपको आर्टिकल के आखिर में उपलब्ध करवाएंगे 

IB Recruitment 2024 Application Fees 

आईबी भारती 2024 का अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क क्या निर्धारित किया गया है तो हम आपको बता दें कि अभी तक आवेदन शुल्क के विषय में कोई भी जानकारी अपडेट नहीं की गई है और नहीं इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है जैसे ही कोई जानकारी आएगी हम आपको अपडेट कर देंगे।

IB Recruitment 2024 Apply Process 

आवेदन करने की प्रक्रिया काफी सहज और आसान है जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

  • ऑफिशल नोटिफिकेशन में दिए गए सभी आवश्यक नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे
  • इसके बाद आप अपने आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अटैच करेंगे
  • इसके बाद आप अपना आवेदन पत्र दोबारा से चेक करेंगे कि आपने जो जानकारी दी है वह ठीक है कि नहीं
  • डिलीवरी में किसी भी त्रुटि से बचने के लिए डाक पते और दस्तावेजों की दोबारा जांच करें। 
  • उसके बाद आप अपना आवेदन पत्र संयुक्त उप निदेशक/जी-3
    इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय
    35 एसपी मार्ग, बापू धाम
    नई दिल्ली-110021 एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज देंगे

IB Recruitment 2024 Salary

PostSalary
Caretaker (Lvl 5)Rs. 29,200-92,300
Printing-Press-Operator (Lvl 2)Rs. 19,900-63,200
ACIO-II/Exe (Lvl 7)Rs. 44,900-1,42,400
JIO-I/Exe (Lvl 5)Rs. 29,200-92,300
SA/Executive (Lvl 3)Rs. 21,700-69,100
JIO-II/Tech (Lvl 4)Rs. 25,500-81,100
ACIO-I/Exe (Lvl 8)Rs. 47,600-1,51,100
ACIO-II/Civil Works (Lvl 7)Rs. 44,900-1,42,400
JIO-I/MT (Lvl 5)Rs. 29,200-92,300
Halwai-cum-Cook (Lvl 3)Rs. 21,700-69,100
PA (Lvl 7)Rs. 44,900-1,42,400
JIO-II/Exe (Lvl 4)Rs. 25,500-81,100

Important date 

  • आवेदन करने की शुरुआती तारीख: आवेदन शुरू हो चुका
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख : 29 may 2024 

IB Recruitment 2024 Selection Process 

इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन सहित विभिन्न चरण शामिल हैं।  इसके अलावा यहां पर उम्मीदवारों को उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर  अलग-अलग पदों पर उनका चयन किया जाएगा।  उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया के बारे में अगर आप डिटेल जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो  इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। जिसका विवरण हम आपको आर्टिकल के आखिर में उपलब्ध करवाएंगे

Important Link 

Application Form PDF Download Click Here
Official Website https://mha.gov.in/

JSSC Primary Teacher Bharti 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment