प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2024: हाल ही मे केंद्र सरकार द्वारा ”प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना” की शुरुआत की गई है, इस योजना के माध्यम से देश के सभी छोटे एंव बड़े गांवो की सड़कों को शहरों की पक्की सड़कों से जोड़ने का करी किया जाएगा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रबंधन ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और नगरपालिका के नाम के माध्यम से किया जाएगा।
इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों मे काफी विकास देखने को मिलने वाला है जिसके लिए सरकार कई प्रकार की योजनाओ का संचालन करती है। वर्ष 2000 मे पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ किया गया था। जिसके तहत गांवो की कच्ची सड़कों को शहर की पक्की सड़कों से जोड़ा गया था।
आज के इस आर्टिकल मे हम आपको ”Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana” के बारे मे सविस्तार से जानकारी देने वाले है, जिससे आप लाभ, विशेषताएं, उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया आदि से अवगत हो पाएंगे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का Third Phase वर्ष 2019 मे शुरू किया गया था, जिसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर जी के द्वारा की गई थी इस योजना के माध्यम से जिन गांवो मे पहले से सड़क बनी हुई ही उनमे सड़क की मरम्मत करवाई जाएगी यह योजना ग्रामीण नागरिकों के जीवन को सुधारने मे कारगर साबित होगी इसी के साथ इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी लेने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विवरण
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना |
किसने आरंभ की | भारत सरकार |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
उद्देश्य | गांवो की सड़कों को शहरी सड़कों से जोड़ना |
अधिकारिक वेबसाइट | https://pmgsy.nic.in/ |
साल | 2024 |
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana का उद्देश्य
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को शहरी क्षेत्र की सड़क से जोड़ना है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, सड़कों के टूटी-फूटी होने के कारण लोगो को एक जगह से दूसरे जगह पर जाने के लिए काफी कठिनाइया होती है ऐसे मे ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को शहरी सड़कों से जोड़ा जाएगा
इसी के साथ टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा, इस योजना के माध्यम से लोग आसानी से सही सड़कों के माध्यम से अस्पतालो और अन्य कामो के स्थल पर जल्दी पहुँच जाएंगे। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों मे रहने वाले नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने मे कारगर साबित होने वाली है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लाभ और विशेषताएं
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है –
1. इस योजना के माध्यम से सभी छोटे बड़े गांवो की सड़कों को शहरी सड़कों से जोड़ा जाएगा।
2. न केवल सड़कों को जोड़ा जाएगा बल्कि टूटी-फूटी सड़कों का निर्माण भी कराया जाएगा।
3. इस योजना की शुरुवात वर्ष 2000 मे की गई थी।
4. इस योजना का third phase वर्ष 2019 मे केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी द्वारा किया गया था।
5. सड़कों का विकास ग्राम पंचायत और नगरपालिका के नाम से किया जाएगा।
6. ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाले नागरिको को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का काम भी करेगी।
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana का प्लानिंग प्रोसेस क्या होता है?
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण करवाने के लिए पहले प्लानिंग प्रोसेस तैयार किया जाता है। जिसमे सबसे पहले पंचायत लेवल पर प्लान तैयार किया जाता है, जिसमे पंचायत, डिस्ट्रिक्ट पंचायत एवं स्टेट लेवल स्टैंडिंग कमेटी शामिल होती है, ब्लॉक लेवल पर भी इस योजना के संचालन के लिए प्लान बनाया जाता है, जिसका निर्माण ब्लॉक मास्टर प्लान कमेटी द्वारा किया जाता है, ब्लॉक द्वारा Existing Road Network को बनाया जाएगा एवं पहचान की जाएगी कि कौन-कौन से Road Network शहरों से जुड़े नहीं हैं, जिसके बाद Road Network को शहरों से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana कार्यान्वयन प्रक्रिया
1. मिनिस्त्री से क्लियर होने के बाद प्रोजेक्ट को राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा।
2. राज्य सरकार द्वारा ही योजना के लिए राशि आवंटित की जाएगी।
3. प्रक्रिया पूरी होने के बाद execution committee के माध्यम से टेंडर आमंत्रित किए जाते है।
4. टेंडर की स्वीकृति होने के 15 दिन बाद योजना मे काम शुरू कर दिया जाता है।
5. और 9 महीने के अंदर पूरा काम कर दिया जाता है।
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana के अंतर्गत फंड
1. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 2 इंस्टॉलमेंट मे फंड जारी किया जाता है।
2. इंस्टॉलेशन मे प्रोडक्ट वैल्यू के लगभग 50% राशि प्रदान की जाती है।
3. सेकंड इंस्टॉलेशन मे बकाया राशि प्रदान की जाएगी।
4. दूसरी इंस्टॉलमेंट पहली इंस्टॉलमेंट के फंड का 60% उपयोग होने के बाद एवं 80% कार्य होने के बाद प्रदान की जाती है।
5. दूसरी इंस्टॉलेशन प्राप्त करने के लिए यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट ऑडिट स्टेटमेंट ऑफ इंडिया सर्टिफिकेट जमा करवाना पड़ता है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की आवेदन प्रक्रिया
1. सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmgsy.nic.in/ पर जाना होगा।
2. अब आपको होम पेज़ पर आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आके सामने एक नया पेज़ खुल जाएगा।
4. जिसमे आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
5. अब आपको सभी दस्तावेजो को अपलोड करना होगा।
6. इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
7. इस प्रकार आप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।
ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रक्रिया
1. ग्रीवेंस दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज़ पर Grievance Redressal के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज़ खुल जाएगा।
4. इसके बाद आपको उस पेज़ मे Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
5. अब आपको login credentials दर्ज करके लोगी करना होगा।
6. लॉगिन करने के बाद आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करके ‘सबमिट’ के बटन पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार आप ग्रीवेंस दर्ज कर सकेंगे।