PSEB 10th Result 2024: 10वी का रिजल्ट हुआ घोषित, जाने इस साल कैसा रहा छात्रो का रिजल्ट !

PSEB 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड ने 18 अप्रैल 2024 को कक्षा 10वी की नतीजे घोषित कर दिये है, जिसमे यह देखने को मिला है की पिछले साल के मुक़ाबले इस साल का पास प्रतिशत खराब रहा है आज के इस आर्टिकल मे हम आपको पंजाब बोर्ड कक्षा 10वी के परिणाम के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है की इस साल किसने टॉप किया है, और पिछले कुछ सालो के परिणाम के साथ इस साल के परिणाम का कम्पेरिजन सहित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है जिसके लिए इस आर्टिकल मे अंत तक बने रहे। 

PSEB 10th Result 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

विषय सूची

PSEB 10th Result कौन है टॉपर?

इस साल पंजाब बोर्ड कक्षा 10वी मे 97.24% विधार्थी पास हुए है और इस साल लुधियाना की अदिति ने टॉप किया है। 

रैंक 1 – अदिति 650 अंक 

रैंक 2 – अलिशा शर्मा 645 अंक 

रैंक 3 – करमनप्रीत कौर 644 अंक 

PSEB 10th Result ग्रामीण क्षेत्रों का बेहतर रहा प्रदर्शन 

इस साल कक्षा 10वी मे 98.11 फीसदी लड़कियां पास हुई है, वहीं लड़को का पास प्रतिशत 96.47 रहा ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलो का परिणाम 97.58 फीसदी रहा है यह अर्बन ऐरिया के 96.60 फीसदी से अधिक है, जबकि पिछले साल कक्षा 10वी का परिणाम 97.54 फीसदी रहा है। 

PSEB 10th Result 2024 पिछले साल की तुलना मे कैसा रहा रिजल्ट 

पंजाब बोर्ड ने इस वर्ष 10वी मे 97.24 प्रतिशत का उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया है, जो की पिछले साल के 97.54 प्रतिशत से थोड़ा कम है पिछले वर्ष की तरह लड़कियों ने 98.11 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल करके लड़को से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि लड़को ने 96.47 प्रतिशत हासिल किया, इस साल कुल 394 छात्र कक्षा 10वी की परीक्षा मे असफल रहे जो की कुल छात्रो का 0.14 प्रतिशत है। 

PSEB 10th Result टॉपर को मिलेंगे यह पुरस्कार 

ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब बोर्ड की तरफ से टॉपर्स को 1 लाख रुपए की नकद पुरस्कार राशि, रैंक 2 पर 75 हज़ार और रैंक 3 को 50 हज़ार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। 

PSEB 10th पिछले कुछ सालो का परिणाम 

साल कुल पास प्रतिशत लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों का पास प्रतिशत 
2024 97.24%98.19%96.47%
2023 97.54%98.46%96.73%
2022 97.94%99.35%98.84%
2021 99.93%99.94%99.92%

कब और कैसे मिलेगी मार्कशीट 

जिन छात्रो ने पंजाब बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा दी है, वह पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते है, ध्यान रहे यह मार्कशीट प्रोविज़नल होती है और ओरिजनल मार्कशीट प्राप्त करने के लिए, स्टूडेंटस को अपनी स्कूल मे जाना होगा। 

मार्कशीट मे छात्रो का क्या-क्या विवरण दिया गया है 

1. छात्र का नाम 

2. रोल नंबर 

3. स्कूल का नाम 

4. जन्म तिथि 

5. विषय वार अंक 

6. कुल प्रतिशत 

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट 

यदि आप भी उन छात्रो मे से है जिन्होने अभी तक अपना परीक्षा परिणाम नही देखा है और अब देखना चाहते है तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके परिणाम देख सकते है। 

1. रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसा पर जाना है। 

2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज़ ओपन हो जाएगा। 

3. होम पेज़ पर आपको कक्षा 10वी के परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा। 

4. अब आपके सामने रिजल्ट विंडो खुल जाएगी। 

5. जिसमे आपको अपना नाम और जन्म दिनांक दर्ज करके सबमिट कर देना है। 

6. अब आपके सामने परिणाम आ जाएगा जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है। 

SMS के जरिये कैसे देखें अपना परिणाम 

यदि आपको वेबसाइट से रिजल्ट देखने मे कोई दिक्कत हो रही है, तो आप SMS के जरिये भी बड़ी आसानी से परिणाम देख सकते है। 

1. सबसे पहले अपने मोबाइल मे मैसेज एप्प खोले। 

2. अब टाइप करें PB10 स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें। 

3. अब इस मैसेज को 56767650 पर भेजे। 

4. अब कुछ ही मिनटो मे आपका पंजाब बोर्ड क 10वी परिणाम मैसेज के जरिये आपके मोबाइल मे आ जाएगा। 

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल मे हमने आपको PSEB 10th Result 2024 के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है, जिसमे हमने पिछले कुछ साल और इस साल के परिणाम के बारे मे, इस साल के टॉपर्स के बारे मे और जिन छात्रो ने अभी तक अपना परिणाम नही देखा है वह कैसे देखें इसके बारे मे जानकारी प्रदान की है उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आगे शेयर करना न भूले धन्यवाद।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon