RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों पर नई वैकेंसी निकाली गई है। इस बार कुल 9,970 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिसका नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अगर आप लंबे समय से रेलवे में नौकरी का इंतजार कर रहे थे, तो यह मौका आपके लिए बेहतरीन है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

RRB ALP भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 मई 2025 तय की गई है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य जरूरी पात्रता शर्तों की जांच जरूर करनी चाहिए। इस भर्ती में चयन लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा, जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है।

RRB ALP Recruitment 2025

इस लेख के माध्यम से हम आपको RRB ALP भर्ती 2025 से जुड़ी योग्यता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी सरल भाषा में उपलब्ध करा रहे हैं। अगर आप रेलवे में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो इस जानकारी को ध्यान से पढ़ें और आवेदन की सभी स्टेप्स को सही तरीके से पूरा करें ताकि आपका फॉर्म सफलतापूर्वक स्वीकार हो जाए।

RRB ALP Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन जारी

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों पर भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन 11 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया है। इसके तहत आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए ये शानदार मौका है।

इस बार रेलवे विभाग की ओर से ALP के कुल 9,970 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आपने रेलवे की तैयारी कर रखी है और आप सभी योग्यताएं पूरी करते हैं, तो इस अवसर का लाभ जरूर उठाएं। यह भर्ती खासकर उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो लंबे समय से रेलवे जॉब की प्रतीक्षा कर रहे थे।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मई 2025 तक ही स्वीकार किए जाएंगे। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। आखिरी तारीख के बाद भेजे गए किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए समय पर आवेदन करना जरूरी है।

RRB ALP Recruitment 2025 Important Date

EventDate
आरआरबी एएलपी अधिसूचना 2025 तिथि11 अप्रैल 2025
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि12 अप्रैल 2025
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि11 मई 2025
आवेदन फॉर्म सुधार/संशोधन की तिथि14 से 23 मई 2025

RRB ALP Recruitment 2025 Eligibility

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

  • इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
  • शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवार के पास या तो:
    • मैट्रिक (10वीं) पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए, या
    • 10वीं के साथ इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
  • आवेदकों की आंखों की रोशनी अच्छी होनी चाहिए, बिना चश्मे के 6/6 दूर की नजर और पास की नजर 0.6 होनी जरूरी है।

बिहार होम गार्ड के 15000 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करे आवेदन

RRB ALP Vacancy 2025 Application Fees

  • जिन उम्मीदवारों की श्रेणी SC, ST, भूतपूर्व सैनिक, महिलाएं, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) में आती है, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में ₹250 देना होगा।
  • वहीं, जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 निर्धारित किया गया है।

RRB ALP Recruitment 2025 Selection Process

यह भर्ती निम्न चरणों में की जाएगी –

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट चरण 1
  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट चरण 2
  • कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण (सीबीएटी)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण।

बिहार बोर्ड 12वीं पास छात्राओं को सरकार देगी 25000 रूपये की छात्रवृत्ति, ऐसे करे आवेदन

RRB ALP Vacancy 2025 Online Apply कैसे करे

  • सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद “New Registration / नया पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई सभी जरूरी जानकारियाँ भरकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक User ID और Password मिलेगा, जिससे पोर्टल में लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद “RRB ALP Vacancy 2025 Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • फिर मांगे गए दस्तावेज (Documents) स्कैन करके अपलोड करें।
  • इसके बाद शुल्क भुगतान का विकल्प आएगा, तय फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • अब अपना आवेदन फॉर्म एक बार चेक करके सबमिट कर दें।
  • आवेदन पूरा होने के बाद एक रसीद मिलेगी, जिसे डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Disclaimer – यह जानकारी इंटरनेट से सोशल मीडिया व आधिकारिक वेबसाइट आदि श्रोतों से ली जाती है, यह पूर्णतः सही व सटीक होती है, लेकिन फिर भी गलती की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है, कृपया योजना या जॉब के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य विजिट करें। यदि पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो आप हमें पर ईमेल पर संपर्क करें।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon