SSC CHSL Exam syllabus 2024: जाने पूरा परीक्षा सेलेबस 

SSC CHSL Exam syllabus 2024: क्या आप भी उन अभ्यर्थियों मे से है जो इस साल SSC CHSL के तहत अलग-अलग पदो पर भर्ती हेतु परीक्षा मे बैठने वाले है और इस भर्ती परीक्षा मे बेहतरीन प्रदर्शन से सफलता हासिल करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए ही है, हम आपको इस आर्टिकल मे SSC CHSL Exam syllabus 2024 के बारे मे सपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है जो आपको इस भर्ती परीक्षा मे उत्तीर्ण होने मे काफी मदद करने वाली है।

SSC CHSL Exam syllabus 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल मे हम आपको न केवला इसके परीक्षा सिलेबस के बारे मे बताएँगे बल्कि हम आपको इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न सहित इसके सिलेक्शन प्रोसेस के बारे मे भी विस्तार से बताने वाले है जो आपके काफी काम की जानकारी साबित होने वाली है इन सभी के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस आर्टिकल मे हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा। 

SSC CHSL Exam syllabus

हमारे वह सभी विधार्थी जो SSC CHSL की तैयारी कर रहे है और इस साल परीक्षा मे बैठने वाले है और इस परीक्षा मे बेहतरीन स्कोर के साथ सफलता प्राप्त करना चाहते है, उन्हे हम इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से SSC CHSL Exam syllabus के बारे मे पूरी विस्तृत जानकारी देंगे ताकि आप इस जानकारी की मदद से अच्छे से तैयारी करकें अच्छे रेंकिंग प्राप्त कर सके। 

SSC CHSL Exam syllabus Overview 

Name of the ArticleSSC CHSL Exam syllabus 2024
Type of ArticleSyllabus
Article Useful ForAll of Us
Detailed Information of SSC CHSL Syllabus Please Read the Article Completely
Official Websitehttps://ssc.nic.in/

SSC CHSL Exam चयन प्रक्रिया 

जो भी विधार्थी इस भर्ती परीक्षा का हिस्सा बनने वाले है उन्हे इसमे अपने चयन के लिए कुछ चरणों से गुजरना होगा यदि वह इन चरणों मे अच्छे नंबरो से पास होते है तो उनका चयन इस भर्ती मे हो जाएगा। 

1. लिखित परीक्षा 

2. पी.ई.टी / पी.एस.टी (पद अनुसार)

3. इंटरव्यू (पद के अनुसार) 

4. दस्तावेजो का सत्यापन आदि। 

इन चरणों मे यदि कोई उम्मीदवार अच्छी रेंकिंग से पास होता है तो उसका चयन इस भर्ती परीक्षा मे किया जाएगा। 

SSC CHSL Exam जाने क्या होगा एग्जाम पैटर्न

इस भर्ती परीक्षा मे उम्मीदवारों को किस तरह के एग्जाम पैटर्न से गुजरना होगा इसकी जानकारी आप नीचे दी गई सारणी मे देख सकते है। 

विषयएग्जाम पैर्टन
General Intelligence and Reasoningप्रश्नों की संख्या – 25
कुल अंक – 50 अंक
परीक्षा की अवधि – 60 मिनट्स
General Awarenessप्रश्नों की संख्या – 25
कुल अंक – 50 अंक
परीक्षा की अवधि – 60 मिनट्स
Quantitative Aptitudeप्रश्नों की संख्या – 25
कुल अंक – 50 अंक
परीक्षा की अवधि – 60 मिनट्स
English Comprehensionप्रश्नों की संख्या – 25
कुल अंक – 50 अंक
परीक्षा की अवधि – 60 मिनट्स
कुलप्रश्नों की संख्या – 100
कुल अंक – 200 अंक

SSC CHSL Exam syllabus किस विषय मे किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे 

इस भर्ती परीक्षा का सम्पूर्ण एग्जाम पैटर्न आप नीचे दी गई सारणी मे देख सकते है। 

विषय का नामसेलेबस
General Intelligence and Reasoningतार्किक विचार अक्षरांकीय श्रृंखला रैंकिंग / दिशा / वर्णमाला परीक्षण डेटा पर्याप्तता कोडित असमानताएँ बैठक व्यवस्था पहेली तालिका बनाना युक्ति वाक्य ब्लड रिलेशन इनपुट आउट पुट कोडिंग-डिकोडिंग
Quantitative Aptitudeसरलीकरण, लाभ और हानि का मिश्रण, समय और दूरी का अनुपात – सिलेंडर, शंकु, गोला व्याख्या, साझेदारी और अनुपात, प्रतिशत प्रणाली, क्रम समानुपात, प्रक्रम और श्रृंखला, पर्म्युटेशन और संयोजन
English Comprehension
Reading Comprehension, Cloze Test, Para Jumbles, Miscellaneous, Fill in the Blanks, Multiple Meaning/Error Spotting, Paragraph Completion, One Word Substitution, Active/Passive Voice
General Awareness
इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, सामान्य राजनीति विज्ञान, और अनुसंधान पुरस्कार और सम्मान

SSC CHSL इंग्लिश Exam की तैयारी करने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें   

SSC CHSLअंग्रेजी पुस्तकेंलेखक/प्रकाशन
परफेक्ट कॉम्पेटेटिव इंग्लिशवी.के. सिन्हा
कुइक लर्निंग ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिशआरएस अग्रवाल और विकास अग्रवाल
फ्रॉम प्लिंथ टू पैरामाउंटनीतू सिंह
अ मिरर ऑफ़ कॉमन एररडॉ अशोक कुमार सिंह
ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिशएसपी बख्शी (अरिहंत)
कॉम्पेटेटिव जनरल इंग्लिशकिरण प्रकाशन
हाउ टू प्रीपेयर फॉर वर्बलएबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशनअरुण शर्मा
ऑब्जेक्टिव इंग्लिश फॉर कॉम्पेटेटिव एग्जामिनेशनएच एम प्रसाद

SSC CHSL क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड Exam की तैयारी करने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें  

SSC CHSL क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकेंलेखक
क्वांटिटेटिव एबिलिटी अर्थमेटिक एबिलिटीकिरण प्रकाशन
फ़ास्ट ट्रैक ऑब्जेक्टिव अर्थमेटिकराजेश वर्मा
अर्थमेटिक फॉर जनरल कम्पटीशन वोल्यूम 1& 2नीतू सिंह
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूडआर. एस अग्रवाल

SSC CHSL रिजनिंग की तैयारी करने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें 

एसएससी सीएचएसएल रीजनिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकेंलेखक
एनालिटिकल रीजनिंगएम. के पांडेय
वर्बल एंड नॉन-वर्बल रीजनिंगआर.एस अग्रवाल

SSC CHSL जनरल अवेयरनेस Exam की तैयारी करने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें 

SSC CHSL सामान्य जागरूकता के लिए पुस्तकेंलेखक
सामान्य ज्ञानलुसेंट प्रकाशन
मनोरमा ईयरबुकमैमेन मैथ्यू और फिलिप मैथ्यू
सामयिकीमासिक पत्रिका एवं समाचार पत्र

SSC CHSL Exam मे कुल कितने राउंड होते है?

SSC CHSL परीक्षा मे कुल दो चरण है, जिसमे इसके पहले चरण मे बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे और दूसरे चरण मे वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न और कौशल परीक्षा/टाइपिंग टेस्ट शामिल है।

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल मे हमने, आप सभी विधार्थियों को विस्तार से न केवल SSC CHSL Exam syllabus के बारे मे बताया है बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरे विषय अनुसार सेलेबस और एग्जाम पैटर्न सहित आपको किस विषय के लिए कौनसी पुस्तक लेनी चाहिए इसके बारे मे भी जानकारी दी है, उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे आगे शेयर करना न भूले धन्यवाद।

SSC CHSL Recruitment 2024

SSC CHSL Salary 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon