Uttarakhand Board Toppers List 2024: जाने किसने किया उत्तराखंड बोर्ड में टॉप, प्राप्त किये 100% अंक !

Uttarakhand Board Toppers List: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार 2 लाख से भी ज्यादा छात्र कर रहे थे। सभी का इंतजार अब खत्म कर दिया गया है क्योंकि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। दसवीं बोर्ड परीक्षा की बात करें तो 89.14% बच्चे इस रिजल्ट में पास हुए हैं। वहीं 12वीं कक्षा में 82.63% बच्चे पास हो चुके हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

दसवीं कक्षा की बात करें तो प्रियांशी रावत ने पूरे राज्य में टॉप किया है। तो वही पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने 12वीं कक्षा में टॉप किया है। चलिए एक नजर डालते हैं टॉपर्स की लिस्ट पर।

Uttarakhand Board Toppers List

UK Toppers List 10वीं कक्षा के नतीजे

10वीं कक्षा में इस बार उत्तराखंड के अंदर बोर्ड परीक्षा का परिणाम काफी अच्छा रहा। 89.14% बच्चे इस परीक्षा में पास रहे हैं, बालकों की तुलना में बालिकाएं इस रिजल्ट में ज्यादा पास रही हैं। बालकों का 78.97% स्कोर रहा जबकि बालिकाएं इस रिजल्ट में 85.96% पास रही है।

  • इस रिजल्ट के अंदर प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्रों की संख्या 37581 रही जो कुल रिजल्ट का 40.84% है।
  • द्वितीय श्रेणी से पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 27607 रही है। कुल रिजल्ट के 30% बच्चे द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं।
  • तृतीय श्रेणी की बात करें तो 226 बच्चे पास हुए हैं जो कुल रिजल्ट का 0.24 प्रतिशत रहा है।
RankName of the StudentPercentage
1PRIYANSHI RAWAT100%
2SHIVAM MALETHA99.60%
3AYUSH99.00%
4POORVANSHI DHYANI98.80%
5ARCHIT DHOUNDIYAL98.60%
6NISHA ARYA98.40%
6SHUBHAM UPADHYAY98.40%
7SIDDHARTH RANA98.20%
7MAYANK PUROHIT98.20%
7RAJAT MARKUNA98.20%
7DIKSHA PANT98.20%
8ANURAG ASWA98.00%
8RITIKA RAWAT98.00%
8KARTIK BHATT98.00%
8ANJU BISHT98.00%
9YUSUF SIDDIQUI97.80%
9ABHISHEK ADARSH97.80%
9ANKITA BISHT97.80%
10SHUBHAM SINGH PANWAR97.60%
10GEETIKA PANT97.60%
10BHAVNA BISHT97.60%  

UK Board Class 10th Toppers List

नीचे हम आपको एक लिस्ट दे रहे हैं जिसमें आप प्रथम 10 स्थान पर पास हुए बच्चों की लिस्ट देख सकते हैं। दसवीं कक्षा में प्रथम 10 स्थान पर कुल 21 बच्चे पास हुए हैं जिसमें प्रियांशी रावत ने 100% स्कोर किया है।

12वीं कक्षा के नतीजे

12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्र अब अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके चेक कर सकते हैं। 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम इस बार 82.63% रहा है। इस रिजल्ट में पियूष खोलिया जो विवेकानंद आइएस स्कूल के छात्र हैं इन्होंने टॉप किया है, 500 में से 488 अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही एचजीएस एचवीएमआईसी स्कूल की छात्रा कंचन जोशी ने भी 500 में से 488 अंक हासिल करके टॉप किया है।

Uttarakhand Board Toppers List – 12th Class

12वीं कक्षा में टॉपर लिस्ट में कुल 22 बच्चों ने स्थान बनाया है, जिसकी पूरी लिस्ट आप नीचे चेक कर सकते हैं।

S. No.NameMarks (out of 500)School/CollegeCity
1पीयूष खोलिया488विवेकानंद आई.सी. रानीधारा रोड अल्मोडाअल्मोडा
2कंचन जोशी488एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेड़ा हल्दीवानी नैनीतालनैनीताल
3अंशुल नेगी485एपीआईसी जवाहर नगर रुद्रप्रयागरुद्रप्रयाग
4हरीश चन्द्र बिजल्वाण480एस.वी.एम.आई.सी आवास विकास ऋषिकेश देहरादूनदेहरादून
5आयुष अवस्थी480गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर आईसी उत्तरकाशीउत्तरकाशी
6अभय उपाध्याय479खोलिया विवेकानन्द आई सी गरूर बागेश्वरगरूर बागेश्वर
7सोनाली यादव478तुलाराम राजाराम एस वी एम आई सी काशीपुर यूएस नगरकाशीपुर
8अभिषेक477लता बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज शिशौन रुद्रप्रयागरुद्रप्रयाग
9साक्षी476सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज रुद्रपुर यूएस नगररुद्रपुर यूएस नगर
10नितिन पोखरियाल475लाला ओम प्रकाश ज्ञानदीप गर्ल्स आईसी लालढांग हरिद्वारलालढांग हरिद्वार
11दिव्यांशी उपाध्याय475एस.वी.एम.आई.सी आवास विकास ऋषिकेश देहरादूनदेहरादून
12अंशिका नेगी475एपीआईसी जवाहर नगर रुद्रप्रयागरुद्रप्रयाग
13जलज सिंह बिष्ट475विवेकानंद आई.सी. रानीधारा रोड अल्मोडाअल्मोडा
14आयुषी भट्ट475चिल्ड्रेन्स एकेडमी एसआर सेकेंडरी स्कूल हल्दुचौड़ नैनीतालहल्दुचौड़ नैनीताल
15सुमनजीत कौर475श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज रुद्रपुर यूएस नगररुद्रपुर यूएस नगर
16आनंद चंद नौटियाल474सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वारमायापुर हरिद्वार
17ऋषभ सिंह474जी.आई.सी चोपता रुद्रप्रयागचोपता रुद्रप्रयाग
18रोहित474एपीआईसी जवाहर नगर रुद्रप्रयागजवाहर नगर रुद्रप्रयाग
19ज़किया473आर.एन.आई इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वारभगवानपुर हरिद्वार
20सिमरन कौर रैना473सीएनआई गर्ल्स इंटर कॉलेज देहरादूनदेहरादून
21सीता नेगी473बी.सी.निर्मोही जी.आई.सी सबधरखाल, पौडी गढ़वालसबधरखाल, पौडी गढ़वाल
22हिमांशु मिश्रा473राजकीय इंटर कॉलेज भिंगराड़ा चंपावतभिंगराड़ा चंपावत
Uttarakhand Board 10th Result 2024Click here
Uttarakhand Board 10th Result 2024Click here

Uttarakhand Board Mark Sheet Download

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon