CSK vs RCB Dream11 Prediction: आईपीएल 2024 का पहला मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा। यह पहली बार होगा जब दोनों ही टीमों की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी अथवा विराट कोहली कप्तान के तौर पर नहीं खेल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन कप्तानी की कमान युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने संभाली हैं। वहीँ आरसीबी के लिए यह जिम्मेदारी एक बार फिर फाफ डू प्लेसिस संभाल रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल का पिछला संस्करण जीता था। वहीँ गायकवाड़ के कप्तान बनने के बाद इसे महेंद्र सिंह धोनी का अंतिम मैच भी बताया जा रहा हैं, जिसके बाद वह टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मुकाबले में भी अपनी लीगेसी को बरकरार रखते हुए अपने पूर्व कप्तान को एक बेहतरीन विदाई देने की कोशिश करेगी।
CSK vs RCB मैच की जानकारी
मैच | CSK vs RCB, आईपीएल मैच 1 |
समय | 22 मार्च 2024, शाम 8:00 बजे |
स्थान | एमऐ. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई |
CSK vs RCB H2H Record
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह स्पर्धा अब तक एकतरफा रही है। अब तक खेले गए 31 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 मुकाबले जीते हैं, वहीँ आरसीबी के नाम सिर्फ 10 जीत दर्ज हैं। अगर सिर्फ पिछले 5 मुकाबलों की बात की जाए तो यह भी आरसीबी सिर्फ 1 ही मैच जीत पाई हैं।
चेपॉक के इस मैदान पर अब तक दोनों टीमों के बीच 8 मुकाबले खेले गए हैं, जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 7-1 से आगे हैं। इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी की इकलौती जीत 2008 में आई थी।
CSK vs RCB पिच रिपोर्ट
यह मैदान पारम्परिक रूप से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद करता हैं। लेकिन, पिछले कुछ समय में यहाँ स्पिन गेंदबाजों को उतनी मदद नही मिली हैं। इसके साथ ही दूसरी पारी के दौरान यहाँ काफी स्विंग भी देखना को मिलता हैं। ऐसे में सबकुछ टॉस पर निर्भर होता हैं। पिछले कुछ समय में यहाँ खेले गए 9 मुकाबलों में 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती हैं।
CSK vs RCB प्लेयिंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवीन्द्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचल, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीष तीक्षणा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरोन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज।
CSK vs RCB Dream11 Prediction
चेन्नई सुपर किंग्स हर तरह से इस मुकाबले को जीतती प्रतीत हो रही हैं। वहीँ अगर उन्हें पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिलता हैं, तो यह बात काफी हद तक तय हो जायेगी। हालाँकि आरसीबी के पहले बल्लेबाजी करने की स्थिति में परिस्थितियां बदल सकती हैं, लेकिन मैच जीतने की असल दावेदार अब भी चेन्नई सुपर किंग्स ही होगी।
CSK vs RCB Dream11 Team के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी
1. शिवम दुबे
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे का प्रदर्शन पिछले कई मैचों में बेहतरीन रहा हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान 2 फिफ्टी लगाने के बाद उन्होंने घरेलु क्रिकेट में 4 मुकाबले खेले हैं। इन 4 मैचों में उन्होंने 2 फिफ्टी व 2 शतक लगाए हैं।
2. शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर को वैसे तो एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर देखा जाता हैं, लेकिन पिछले कई मैचों में वह अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में मुंबई की तरफ से उन्होंने तमिलनाडू के खिलाफ शतक लगाया और विदर्भा के खिलाफ 75 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में भी उनका सामान्य प्रदर्शन जारी हैं।
3. लोकी फर्ग्युसन
आरसीबी के इस तेज गेंदबाज को अगर मौका मिलता हैं, तो वह इस मैच में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। फर्ग्युसन इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं, और अपने पिछले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट ले चुके हैं।
4. ग्लेन मैक्सवेल
अगर इन्हें इस मुकाबले में पहली पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिलता हैं, तो ग्लेन मैक्सवेल एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। हालाँकि दूसरी पारी में इन्हें शायद वह मौका प्राप्त नहीं होगा।
CSK vs RCB Dream11 Team
विकेटकीपर
1. महेंद्र सिंह धोनी
बल्लेबाज
2. विराट कोहली
3. रुतुराज गायकवाड़
4. डेरिल मिचल
ऑलराउंडर
5. रविन्द्र जडेजा
6. ग्लेन मैक्सवेल
7. रचिन रवीन्द्र
8. कैमरोन ग्रीन
गेंदबाज
9. दीपक चाहर
10. शार्दुल ठाकुर
11. मोहम्मद सिराज