ABC ID Card Kaise Banaye : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रत्येक स्टूडेंट को ABC ID यानि कि एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट आईडी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें कि विश्वविद्यालय में 2023-24 में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपना एबीसी आईडी कार्ड बनवाना होगा वरना इसके बिना स्टूडेंट किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। ऐसे स्टूडेंट जो UG प्रथम वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ABC ID Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
यदि आप नहीं जानते कि ABC ID Card क्या है? और एबीसी आईडी कार्ड कैसे बनाएं? तो आगे हम आपको इस आर्टिकल में ABC ID Card Online Apply कैसे किया जाता है? इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। लेकिन इसके लिए आपको इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा क्योंकि यहां आपको एबीसी कार्ड से संबंधित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
ABC ID Card क्या है? ABC ID का काम
अगर आप ABC ID के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि एबीसी आईडी वह आईडी होती है जिसमें हर स्टूडेंट के डेटा का सम्पूर्ण रिकॉर्ड रखा जाता है, ये एक वर्चुअल आईडी होती है। जिसके लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी को Academy Bank Of Credit Scheme में रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसके बाद उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हर स्टूडेंट का डाटा स्टोर होना शुरू हो जाता है। इसके माध्यम से स्टूडेंट को सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री दी जाती है।
यदि कोई स्टूडेंट बीच में पढ़ाई छोड़ देता है तो उसके टाइम पीरियड के हिसाब से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री प्रदान किया जाता है। इस वर्चुअल आईडी में स्टोर डाटा के माध्यम से फर्स्ट ईयर पास करने वाले को सर्टिफिकेट, सेकंड ईयर पास करने वाले को डिप्लोमा और थर्ड ईयर पास करने वाले को डिग्री दी जाती है। बता दें कि यह वर्चुअल आईडी कमर्शियल बैंक की तरह काम करती है यानि स्टूडेंट इसके कस्टमर होंगे जिन्हें टाइम पीरियड के हिसाब से डिग्री प्रदान की जाएगी।
One Student One Laptop Yojana 2024
ABC ID लागू करने के फायदे
- नई शिक्षा नीति के तहत एबीसी आईडी सिस्टम को लागू किया गया है।
- इस शिक्षा नीति के तहत इस पहला से छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
- ऐसे छात्र-छात्राएं जो बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं उनका रिकॉर्ड एबीसी आईडी कार्ड में स्टोर होता है। जिससे छात्र उसका प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं या फिर जहां से उन्होंने पढ़ाई छोड़ी है वहीं से दोबारा पढ़ाई शुरू करने में छात्रों को सुविधा मिलती है।
- एबीसी आईडी कार्ड के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने कोर्स के साथ विषय बदल सकते हैं।
- ABC ID से बच्चो की पढ़ाई बेकार नहीं जाएगी, इसका सारा क्रेडिट स्कोर स्टूडेंट के खाते में जोड़ा जाएगा और उसका परिणाम भी डिजिटल रूप में हासिल करने की सुविधा मिलेगी।
- एबीसी आईडी कार्ड का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को योग्यता और ज्ञान के अनुसार अच्छे कोर्सेज के संयोजन का चयन करने में सक्षम बनाना है ताकि उनका भविष्य अच्छा बन सके।
- पहले विद्यार्थी को एक विश्वविद्यालय से एक ही कोर्स करने की सुविधा दी जाती थी लेकिन अब नई शिक्षा नीति के तहत छात्र-छात्राएं एक से अधिक विश्वविद्यालय में अपनी मर्जी के मुताबिक डिग्री प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि सभी यूनिवर्सिटी का डाटा सरकार के पास होगा।
- ABC ID कार्ड से केंद्र सरकार के पास सभी विद्यार्थियों का डाटा होगा जिससे सरकार के लिए पॉलिसी बनाना आसान हो जाएगा।
एबीसी आईडी कार्ड कैसे बनाएं (ABC ID Card Kaise Banaye)
अगर आप अपना ABC ID Card बना रहे हैं तो पहले आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए ताकि आपको एबीसी आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े –
- सबसे पहले तो आप गूगल प्ले स्टोर से Digilocker App को डाउनलोड कर लीजिए।
- फिर ऐप को ओपन करके इसमें रजिस्ट्रेशन कर लीजिए।
- इसके बाद अपने ब्राउजर से Academic Bank Of Credit की आधिकारिक वेबसाइट www.abc.gov.in को ओपन कर लीजिए।
- फिर आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां पर आपको “My Account” का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद आपको स्टूडेंट का ऑप्शन मिलेगा, जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, आपको “साइन इन” का विकल्प देखने को मिल जाएगा।
- फिर आपको Digilocker से मिले लॉगिन डिटेल्स के आधार पर पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है।
- अगर आपने अभी तक डिजिलॉकर पर अकाउंट क्रिएट नहीं किया है तो आपको “साइन इन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर अपना मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर आदि की जानकारी देनी होगी और पूछी गई सारी जानकारी भर लेने के बाद “वेरीफिकेशन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर आधार नंबर दर्ज करना होगा फिर जैसे ही आधार नंबर सबमिट होगा, आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिससे वेरीफाई करना होगा।
- फिर आपसे ईमेल आईडी पूछी जाएगी, ईमेल आईडी दर्ज करने के बाद आपको फिर से ओटीपी सेंड किया जाएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा।
- फिर आप एक अलग पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां पर आपको एडमिशन ईयर, यूनिवर्सिटी और आईडेंटिफाई टाइप पूछा जाएगा।
- सारी जानकारियां सेलेक्ट करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा, इतना करने के बाद आपको एबीसी आईडी नंबर मिल जाएगा।