Haryana Khel Nursery Yojana 2024 : हमारे देश में बहुत से युवा खेल के प्रति रुचि रखते हैं ऐसे में सरकार भी उन सभी युवाओं के प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार की योजना को चला रही है। इसी प्रकार से हरियाणा सरकार द्वारा भी राज्य के युवाओं को खेल की ओर आकर्षित करने तथा उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा खेल नर्सरी योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में खेल नर्सरीयों को खोला जाएगा जिसमें युवाओं को उनके योग्यता के आधार पर प्रशिक्षण एवं छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
इस योजना के संचालन से राज्य के युवाओं का खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा तथा उन्हें बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त होगा जो आगे चलकर देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेलों में हिस्सा ले सकेंगे। आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको हरियाणा खेल नर्सरी योजना क्या है, इस योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इसलिए कृपया आप इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
हरियाणा खेल नर्सरी योजना क्या है?
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा हरियाणा खेल नर्सरी योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत हरियाणा राज्य के युवाओं को खेलों के प्रति रुझान को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। Haryana Khel Nursery Yojana के तहत शिक्षण संस्थानों और खेल संस्थानों में पहले से उपलब्ध खेलों के बुनियादी ढांचे का ही उपयोग कर एक बेहतर नर्सरी विकसित की जाएगी। जिसके माध्यम से राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को ओलंपिक, एशिया एवं कॉमनवेल्थ खेलों में शामिल के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा जिसके लिए कोच भी नियुक्त किए जाएंगे।
हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना के तहत खेल नर्सरी स्थापित करने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। हरियाणा सरकार द्वारा चलायी जा रही यह योजना खेल में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए एक कल्याणकारी योजना है जिसके तहत उन्हें बेहतर प्रशिक्षण के साथ छात्रवृत्ति भी प्राप्त होगा। अगर आप भी खेल में रुचि रखते हैं और आपको इस योजना का लाभ लेना है तो आगे इस आर्टिकल में हम आपके योजना के लिए पात्रता और आवेदन संबंधी पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
हरियाणा खेल नर्सरी योजना को शुरू करने का उद्देश्य
हरियाणा सरकार द्वारा Haryana Khel Nursery Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के विद्यार्थियों एवं युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत सरकारी एवं निजी संस्थानों में उपलब्ध ढांचे एवं सुविधाओं को बेहतर बनाकर जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा।
बता दे कि इस योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक शिक्षा संस्थानों में खेल नर्सरी की स्थापना कर रही है जिसके माध्यम से युवाओं को ओलंपिक, कॉमनवेल्थ एवं एशियाई खेलों में शामिल खेलों की तैयारी के लिए प्रोफेशनल कोच के माध्यम से कोचिंग की सुविधा दी जाएगी साथ ही युवाओं को इसमें छात्रवृत्ति भी प्रदान किया जाएगा।
हरियाणा खेल नर्सरी योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति
हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा खेल नर्सरी योजना के तहत कोचिंग प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रति महीना छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता है जो कुछ इस प्रकार से हैं –
8 वर्ष से 14 वर्ष के छात्रों को | ₹1500 प्रति महीना |
15 वर्ष से 19 वर्ष के छात्रों को | ₹2000 प्रति महीना |
Haryana Khel Nursery Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
- हरियाणा खेल नर्सरी योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के द्वारा की गयी है।
- खेल नर्सरी के लिए कोच का चयन स्कूल के द्वारा किया जाएगा।
- खेल नर्सरी योजना के माध्यम से संस्थानों में उपलब्ध बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल भी किया जाएगा।
- इस योजना में राज्य के युवाओं को बेहतर ट्रेनिंग की सुविधा दी जाएगी।
- खेल नर्सरी योजना के माध्यम से एशियाई, ओलंपिक एवं कॉमनवेल्थ खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा।
हरियाणा खेल नर्सरी योजना के नियम एवं शर्तें
- हरियाणा खेल नर्सरी योजना के अंतर्गत High School एवं Senior Secondary स्कूलों को शामिल किया जाएगा।
- इस योजना के तहत प्रत्येक स्कूलों में अधिकतम दो खेल नर्सरी आवंटित किए जा सकते हैं।
- योजना के तहत स्कूलों में खेल का मैदान जैसी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
- Haryana Khel Nursery Yojana के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए युवाओं को 22 दिनों तक खेल नर्सरी में भाग लेना होगा।
- इसमें युवाओं को खेल किट की सुविधा भी दी जाएगी।
- योजना के तहत राज्य के 25 छात्रों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
- 25 छात्रों का चयन होने के पश्चात बाकी छात्रों को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा।
- इसके अलावा कोई छात्र अगर किसी कारण वर्ष नर्सरी को छोड़ता है तो प्रतीक्षा सूची में शामिल युवाओं को शामिल किया जाएगा।
- इसके अलावा नर्सरी में छात्रों की संख्या 20 से कम हो जाती है तो नर्सरी बंद कर दिया जाएगा।
हरियाणा खेल नर्सरी योजना के लिए दस्तावेज
- उम्मीदवार हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- इमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
गरीब कल्याण रोजगार योजना से मिलेगा गारंटीकृत 125 दिनों का रोजगार
हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?
अगर आप हरियाणा खेल नर्सरी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो कृपया आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें –
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट haryanasports.gov.in पर जाना है।
- आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको Application From का सेक्शन मिलेगा यहां आपको Application From for Sports Nursery के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने हरियाणा खेल नर्सरी योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसे आपको डाउनलोड करना है।
- डाउनलोड करने के पश्चात आपको इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है, फिर एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से भरना है।
- एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न कर लेना है।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को संबंधित जिला, स्पॉट एवं यूथ अफेयर्स ऑफिसर के कार्यालय में जमा करना है। जमा करने के साथ ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।