Ministry Of Defence LDC Vacancy 2024: रक्षा मंत्रालय द्वारा विभिन्न प्रकार के पदों पर नई भर्ती का एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के बारे में ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है। इस भर्ती के अंतर्गत निजी सचिव, प्रधान निजी सचिव, उपनिदेशक, स्टेनोग्राफर, अकाउंटेंट, अप्पर डिविजन क्लर्क और लोअर डिवीजन क्लर्क जैसे पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं।
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके इस भर्ती का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। Ministry Of Defence LDC Vacancy के बारे में इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी बताई जाएगी। पूरी जानकारी समझने के लिए आपको आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहना है।
Ministry Of Defence LDC Vacancy Post Details
मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस की इस भर्ती में अलग-अलग पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस भर्ती में कुल 26 पद निकाले गए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को इस भर्ती में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई 2024 रखी गई है। नीचे आप अलग-अलग पोस्ट और उनके पदों की संख्या देख सकते हैं।
Financial Advisor and Chief Accounts Officer | 01 |
Deputy Controller of Accounts and Principal Private Secretary | 05 |
Private Secretary | 02 |
Assistant and Stenographer Grade I | 08 |
Accounts Officer and Junior Accounts Officer | 04 |
Upper Division Clerk | 02 |
Lower Division Clerk | 04 |
Ministry Of Defence LDC Vacancy Educational Qualification
इस भर्ती के अंतर्गत अगर आप अलग-अलग पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उनकी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन भी अलग-अलग रखी गई है। अगर आप एलडीसी पद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो इसके लिए मिनिमम 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ ही अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए आप इस भर्ती से जुड़ा हुआ ऑफिसियल नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़े।
Ministry Of Defence LDC Vacancy Age Limit
इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी मिनिमम उम्र 18 वर्ष होना जरूरी है। अधिकतम 56 वर्ष तक के उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग ऐज लिमिट रखी गई है, जिसकी डिटेल आपको नोटिफिकेशन में देखने को मिल जाएगी।
आपकी उम्र की गणना इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी। अगर आप किसी ऐसी कैटेगरी से आती है जो रिजर्वेशन में शामिल है तो आपको एज लिमिट में रिलैक्सेशन भी दिया जाएगा। इसके लिए आपको आवेदन करते समय अपना जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
Ministry Of Defence LDC Vacancy Salary
इस भर्ती के अंतर्गत अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी सैलरी के बारे में आपको पता होना जरूरी है, नीचे आप लिस्ट में चेक कर सकते हैं कि कौन से पदों के लिए कितनी सैलरी इस भर्ती के अंतर्गत मिलने वाली है।
Position | Salary Range | Pay Matrix Level |
Financial Advisor and Chief Accounts Officer | Rs 123,400 to Rs 215,900 | Level 12 |
Deputy Controller of Accounts and Principal Private Secretary | Rs 67,700 to Rs 208,700 | Level 11 |
Private Secretary | Rs 44,900 to Rs 142,400 | Level 7 |
Assistant and Stenographer Grade I | Rs 35,400 to Rs 112,400 | Level 6 |
Accounts Officer and Junior Accounts Officer | Rs 44,900 to Rs 142,400 | Level 7 |
Upper Division Clerk | Rs 25,500 to Rs 81,100 | Level 4 |
Lower Division Clerk | Rs 19,900 to Rs 63,200 | Level 2 |
Ministry Of Defence LDC Vacancy 2024 Online Apply
- इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको मिनिस्ट्री आफ डिफेंस की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है।
- यहां पर होम पेज पर आपको Vacancies का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको इस भर्ती का एक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें।
- इस नोटिफिकेशन को आपको ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है, इसमें आपको आवेदन फार्म भी दिया हुआ है।
- आपको A4 साइज पेपर पर इस आवेदन फार्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है।
- इसके बाद इस आवेदन फार्म में जो भी जानकारी आपसे मांगी जा रही है, उसे ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
- आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी आपको आवेदन फार्म के साथ लगा देना है।
- इसके बाद इस आवेदन फार्म को आपको लिफाफे में बंद करके रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस पर भेज दे।
Important Dates Ministry Of Defence LDC Vacancy 2024
Starting Date of Application | March 21st 2024 |
Last Date of Application | May 27th 2024 |