SSC CHSL Salary 2024 पास करने पर कितनी सैलरी मिलती है, यहां जाने पूरी जानकारी !

SSC CHSL Salary 2024 : एसएससी के द्वारा देश में लाखों उम्मीदवारों को प्रत्येक वर्ष सरकारी नौकरी प्रदान की जाती है। यह सभी भारती कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा की जाती है। भारत के सभी आयोग में से एसएससी एक बड़ा आयोग माना जाता है। जिसके माध्यम से देश के केंद्रीय पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की जाती है और इस अधिसूचना के जरिए लाखों लोगों को नौकरी प्रदान की जाती है। क्या आप भी 12वीं पास हैं और आपने भी एसएससी सीएचएसएल के तहत अलग-अलग पदों पर नौकरी प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है।

SSC CHSL Salary 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आप भी यह जानना चाहते हैं कि एसएससी सीएचएसएल का एग्जाम पास करने के पश्चात कितनी सैलरी प्रदान की जाएगी। तो हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि एसएससी सीएचएसएल सैलेरी 2024 को लेकर के संपूर्ण जानकारी हमने इस लेख में बताई है। यदि आपको एसएससी सीएचएसएल के तहत अलग-अलग पदों पर कितनी सैलरी प्रदान की जाती है इसके बारे में जानकारी जानना है तो यह आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़े।

SSC CHSL Salary 2024

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा हाल ही में कुछ समय पहले एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन फार्म जारी किया गया था। जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन भी किया है जैसा कि आप सभी को पता होगा कि एसएससी सीएचएसएल के अंतर्गत कई पद आते हैं जैसे लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी), कनिष्ठ सचिवालय सहायक (जेएसए), सहायक (एसए), डाक सहायक, डियो ग्रेड ए, डाटा एंट्री ऑपरेटर वेतन स्तर – 4, डाटा एंट्री ऑपरेटर वेतन स्तर – 5 आदि।

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की एसएससी सीएचएसएल भर्ती के माध्यम से अलग-अलग पदों पर भारती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी भी होती है। हालांकि हम आपको बता दें कि एसएससी सीएचएसएल की स्टार्टिंग सैलेरी 17000 रुपए से 18000 रुपए तक होती है। एसएससी सीएचएसएल सैलेरी में अभ्यर्थी को विभिन्न प्रकार के भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं। जो कर्मचारी को बेसिक सैलरी के साथ मिलते हैं। इसके अलावा अलग-अलग लोकेशन के आधार पर भी सैलरी कम ज्यादा हो सकती है।

SSC CHSL Salary 2024 Overview

लेख का नामSSC CHSL Salary
आयोग का नामकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) 
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

SSC CHSL के तहत मिलने वाले भत्ते

जैसा कि हमने आपको अभी बताया है कि एसएससी सीएचएसएल सैलेरी के साथ-साथ कर्मचारियों को भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं। जो लोकेशन के आधार पर कम होते या बढ़ जाते हैं। एसएससी सीएचएसएल के लिए कर्मचारी चयन आयोग भारत के द्वारा सभी शहरों को तीन वर्गों में विभाजित किया गया है। जिसमें घर के किराए के लिए भत्ते के रूप में 5400 रूपय, 3600 रुपए और 1800 रुपए तक दिए जाते हैं। जिनकी जानकारी हमने नीचे प्रदान की है।

  • महंगाई भत्ता 
  • छुट्टी यात्रा भत्ता 
  • परिवहन भत्ता 
  • घर के किराए का भत्ता 
  • अन्य भत्ता

SSC CHSL Salary अन्य पदों हेतु

एसएससी सीएचएसएल के अंतर्गत अलग-अलग पदों पर अलग-अलग सैलरी प्रदान की जाती है। लोअर डिविजनल क्लर्क एलडीसी और कनिष्ठ सचिवालय सहायक के कर्मचारियों को Grade Pay ₹1900 रूपय के अनुसार दिया जाता है। इसके अलावा सैलरी का विवरण निम्नलिखित है –

सैलरीशहरयात्रा भत्तामकान किराया भत्ताग्रॉस सैलेरीसैलेरी इन हैंड
19900X360047763165929051
19900Y180031842826725659
19900Z180015922667524067

एसएससी सीएचएसएल भारती उत्तीर्ण करने के पश्चात डाटा एंट्री ऑपरेटर और डाक सहायक के पदों पर अभ्यर्थी चुने जाते हैं ऐसे में यदि आपको भी यह जानना है कि इन पदों पर कितनी सैलरी प्रदान की जाती है। तो आप नीचे बताया गया विवरण ध्यान पूर्वक देखें –

सैलरीशहरयात्रा भत्तामकान किराया भत्ताग्रॉस सैलेरीसैलेरी इन हैंड
25500X360061203955536291
25500Y180040803571532451
25500Z180020403367530411

SSC CHSL Highest Salary

यदि आपने भी एसएससी सीएचएसएल के तहत आवेदन फॉर्म भरा था। और आप भी यह जनाजा चाहते हैं कि एसएससी सीएचएसएल के तहत पदों के अनुसार दो ग्रेड पे दिए जाते हैं इसलिए 1900 वाले ग्रेड पे के सभी पदों में 19900 से 63200 तक की सैलरी प्रदान की जाती है। और वही 2400 ग्रेड पे के सभी पदों के उम्मीदवारों को 25500 से 81100 तक के सैलरी प्रदान की जाती है।

SSC CHSL Post & Salary

एसएससी सीएचएसएल की भर्ती में उत्पन्न करने के बाद उम्मीदवारों के लिए एक ऑप्शन फॉर्म जारी कर दिया जाता है। जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपने मनपसंद का चुनाव कर सकते हैं और एक बड़े पद के साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी आ जाती है। उम्मीदवारों को उनके पदों के अनुसार सैलरी भी प्रदान की जाती है। सैलरी से संबंधित संपूर्ण विवरण नीचे प्रदान किया गया है –

पद का नामग्रेड पेसैलरी
लोअर डिविजनल क्लर्क₹1900₹19,900 – ₹63,200
कनिष्ठ सचिवालय सहायक₹1900₹19,900 – ₹63,200
छटाई सहायक₹2400₹25,500 – ₹81,100
डाक सहायक₹2400₹25,500 – ₹81,100
डिआईयो₹2400₹25,500 – ₹81,100
डाटा एंट्री ऑपरेटर वेतन स्तर – 4₹2400₹25,500 – ₹81,100
डाटा एंट्री ऑपरेटर वेतन स्तर – 5₹2400₹29,200 – ₹92,300

SSC CHSL Recruitment 2024

SSC CHSL Exam syllabus 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon