PM Kisan e KYC 2024: नहीं आयी है, 17वी किस्त तो जल्दी करें e-KYC, वरना नहीं आएंगे 2000, जानें केवाईसी की पूरी प्रक्रिया !

PM Kisan e KYC 2024: जैसा की हम सब जानते है, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वी किस्त को 18 जून 2024 को जारी किया जा रहा है, और यह किस्त किसानो के खातो मे सफलतापूर्वक भेजी जा रही है, 18 जून को सभी किसानों के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया जायेगा। यदि आपके बैंक खाते में 17वी किस्त का पैसा नहीं आता है, तो आपको तुरंत e-Kyc करवा लेनी चाहिए, वरना उन्हे 17वी किस्त का लाभ नही मिल पाएगा, आपको बता दे की सरकार अब यह किस्त सिर्फ उन्ही किसानो को दे रही है, जो इसकी e-KYC प्रक्रिया पूरी करेंगे। 

PM Kisan e KYC
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस आर्टिकल मे आपको ‘PM Kisan Beneficiary List e-KYC 2024’ के बारे मे विस्तार से जानकारी मिलने वाली है, जिसकी मदद से आप अपनी e-KYC प्रक्रिया बड़ी ही आसानी से पूरी कर लेंगे इसी के साथ आपको यह भी पता लगने वाला है की इस योजना ककी 17वी किस्त कब तक आएगी? और आने के बाद कैसे देखें यह सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा। 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana क्या है?

जिन भी लोगो को अभी तक ‘PM Kisan Samman Nidhi Yojana’ के बारे मे नही पता है, उन्हे हम बता दे की यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना से माध्यमवर्गीय किसानो को न्यूनतम आय के रूप मे सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है, यह राशि साल मे 3 बार 2,000 रुपए की तीन किस्तों से डाली जाती है, इस योजना की प्रत्यर्क किस्त 4 महीने के अंतराल मे डाली जाती है। इस योजना की लागत 75,000करोड़ रुपए है और यह योजना दिसम्बर 2018 मे शुरू हुई जिसका लाभ अभी तक भी किसानो को दिया जा रहा है। 

PM Kisan e KYC 2024 के लिए दस्तावेज़ 

1. आधार कार्ड 

2. मूल निवास प्रमाण पत्र 

3. किसान होने का प्रमाण 

4. पैन कार्ड 

5. आय प्रमाण पत्र 

6. बैंक अकाउंट पासबूक 

7. मोबाइल नंबर 

पीएम किसान योजना ई-केवाईसी कैसे करें?

आपको बता दे की इस योजना की जो भी किसान इस योजना का लाभ लेते है, यदि 17वी किस्त प्राप्त करने से पहले e-KYC नहीं करवाई है, तो इस योजना की 17वी किस्त का लाभ नही मिलेगा। आपको तुरंत केवाईसी करवा लेनी चाहिए। e-KYC करने की पूरी प्रक्रिया आपको नीचे दी गई है, जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से e-KYC कर सकते है। 

1. e-KYC के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है। 

2. अब आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल जाएगा। 

3. होम पेज़ पर आपको e-KYC का ऑप्शन डिकाही देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। 

4. अब आपके सामने एक नया पेज़ खुल जाएगा। 

5. उस पेज़ मे आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके GET OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

6. इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको दर्ज करना है, और सबमिट पर क्लिक कर देना है। 

7. इस प्रकार आपको पीएम किसान योजना 17वी किस्त के लिए e-KYC करनी है। 

किसान सम्मान निधि योजना आवेदन फॉर्म

PM Kisan Samman Nidhi Yojana हेतु आवेदन की प्रक्रिया 

यदि आप भी एक मध्यमवर्गीय किसान है, और आपने अभी तक इस योजना मे आवेदन नही किया है तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया की मदद से इसमे आवेदन करके इसका लाभ ले सकते है। 

1. सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चले जाना है।

2. अब आपको होम पेज़ पर ‘ New Farmer Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज़ खुल जाएगा।

4. जहां आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे, पहला Rural Farmer Registration: यह विकल्प उन किसानो के लिए है, जो ग्रामीण क्षेत्रों के किसान हैं। और दूसरा Urban Farmer Registration: यह विकल्प उन किसानो के लिए है, जो नगरीय क्षेत्रों के किसान हैं। 

5. जिनमे से आपको अपना प्रकार चुनना है। 

6. अब आपको अपने मोबाइल नंबर आधार नंबर और राज्य दर्ज करना है। 

7. इसके बाद आपके पास एक OTP आएगा जिसे आपको दर्ज करना है। 

8. अब आपके सामने ‘रजिस्ट्रेशन’ फॉर्म खुल जाएगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरकर ‘सबमिट’ कर देना है। 

इस प्रकार आप ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ मे आवेदन कर सकते है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Beneficiary लिस्ट कैसे देखें 

पीएम किसान योजना की Beneficiary List गांव वाइज़ देखने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा। 

1. सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना है। 

2. अब आपको होम पेज़ पर FARMERS CORNER के सेक्शन मे Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज़ खुलेगा, जिसमे आपको कुछ बेसिक डिटेल्स जैसे – राज्य, जिला तहसील और अपने गांव का चयन करना है। 

4. सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Get Riport के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

5. अब आपके सामने अपने गांव की लाभार्थी सूची आ जाएगी, जिसमे आप देख सकते है की आपका नाम उसमे है, या नही। 

PM Kisan की 17वी किस्त कब तक आएगी?

जो भी किसान इस योजना की 17वी किस्त का इंतज़ार कर रहे है, उन्हे हम बता दे की इस योजना की 17वी किस्त 18 जून 2014 को वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में जारी की गयी। जैसा की आप अभी जानते ही है, इस योजना की प्रत्येक किस्त 4 महीने के अंतराल मे डाली जाती है इस हिसाब से इसकी 18वी किस्त सितम्बर – अक्टूबर के मध्य जारी करने की संभावना जताई जा रही है। 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana installments Dates 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वी किस्त 15 नवम्बर 2023 को जारी की गई थी, और 16वी किस्त 28 फरवरी 2024 को इससे पहले की किस्ते कब जारी हुई थी यह आप नीचे सारणी मे देख सकते है। 

Installments की संख्याजारी होने की तिथि
1st Installment जारी होने की तिथि24 फरवरी 2019
2nd Installment जारी होने की तिथि02 मई 2019
3rd Installment जारी होने की तिथि01 नवंबर 2019
4th Installment जारी होने की तिथि04 अप्रैल 2020
5th Installment जारी होने की तिथि25 जून 2020
6th Installment जारी होने की तिथि09 अगस्त 2020
7th Installment जारी होने की तिथि25 दिसंबर 2020
8th Installment जारी होने की तिथि14 मई 2021
9th Installment जारी होने की तिथि10 अगस्त 2021
10th Installment जारी होने की तिथि01 जनवरी 2022
11th Installment जारी होने की तिथि01 जून 2022
12th Installment जारी होने की तिथि17 अक्टूबर 2022
13th Installment जारी होने की तिथि27 फरवरी 2023
14th Installment जारी होने की तिथि27 जुलाई 2023
15th Installment जारी होने की तिथि15 नवम्बर 2023
16th Installment जारी होने की तिथि28 फरवरी 2024
17th Installment जारी होने की तिथि18 जून 2024

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन योजना

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon